उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड टॉप टेन खबरें

नरेश बंसल ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन. CM त्रिवेंद्र ने वन विभाग में ई-ऑफिस का किया उद्घाटन. सोना मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के 5 कर्मचारियोंं के खिलाफ मामला दर्ज. नौ नवंबर को CM करेंगे पांचवें धाम का शिलान्यास, शहीदों को होगा समर्पित. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

By

Published : Oct 27, 2020, 4:59 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

  1. नरेश बंसल ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, सीएम बोले- लंबी साधना का मिला फल
    बीजेपी से उत्तराखंड राज्यसभा सांसद के तौर पर नरेश बंसल ने आज नामांकन दाखिल कर दिया. साथ में मौजूद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नरेश बंसल ने लंबे समय तक पार्टी में रहकर पूर्णनिष्ठा के साथ काम किया, ये उसी साधना का फल है.
  2. CM त्रिवेंद्र ने वन विभाग में ई-ऑफिस का किया उद्घाटन, काम में आएगी पारदर्शिता
    सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वन विभाग में ई-ऑफिस का शुभारंभ किया है. ई-ऑफिस से वन विभाग के कामों में पारदर्शिता आएगी.
  3. कोरोना महामारी: बढ़ रहा है टेस्टिंग बैकलॉग, कांग्रेस ने उठाए सवाल
    प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों और टेस्टिंग बैकलॉग को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस लगातार हमलावर नजर आ रहा है. कांग्रेस सरकार से टेस्टिंग सेंटर्स बढ़ाने की मांग कर रही है. साथ ही सरकार को विफल बताया है.
  4. हरक की नाराजगी पर हरदा का कटाक्ष, कहा- असहज और अस्थिर महसूस कर रही सरकार
    कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी इन दिनों सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी दिखने लगी है. यही कारण है कि अब कांग्रेस को भी बीजेपी पर कटाक्ष करने का मौका मिल गया है.
  5. सोना मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के 5 कर्मचारियोंं के खिलाफ मामला दर्ज
    डोईवाला नगर कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर सोना मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के 5 कर्मचारियोंं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित दंपति का आरोप है कि किस्त भुगतान के बावजूद कंपनी ने सोना नहीं दिया.
  6. हल्द्वानी: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल स्थगित, दी कड़ी चेतावनी
    राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमडी-एमएस की पढ़ाई कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने अपना कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया है. उन्होंने यह निर्णय स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी और स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती से बात करने के बाद लिया.
  7. नौ नवंबर को CM करेंगे पांचवें धाम का शिलान्यास, शहीदों को होगा समर्पित
    त्रिवेंद्र सरकार देहरादून में शौर्य स्थल (पांचवां धाम) बनाने की कवायद में जुटी हुई थी, लेकिन उसके लिए सरकार को उपयुक्त जमीन नहीं मिल रही थी. अब नगर निगम ने पांचवां धाम बनाने के लिए सहस्त्रधारा रोड पर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड की 50 बीघा जमीन को चिन्हित कर लिया है.
  8. मेडिकल कॉलेज में झगड़ा करने वाले तीन डॉक्टरों पर कार्रवाई
    राजकीय मेडिकल कॉलेज में शनिवार को तीन डॉक्टरों को झगड़ा करना भारी पड़ गया. अब राजकीय मेडिकल कॉलेज अनुशासन समिति ने रानीखेत के डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक और सीएमओ अल्मोड़ा को पत्र लिखा है.
  9. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का देहरादून पहुंचने पर जोरदार स्वागत
    प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी देवेंद्र यादव पहली बार अपने उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचे हैं. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी से उनका जोरदार स्वागत किया.
  10. शहीद स्मारक पहुंचे CM को झेलना पड़ा विरोध, आंदोलनकारी महिला का हंगामा
    राज्यसभा प्रत्याशी की घोषणा के बाद नरेश बंसल के साथ शहीद स्मारक पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को आंदोलनकारी प्रमिला रावत के विरोध का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details