उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - uttarakhand update news
एंटी-रेडिएशन मिसाइल 'रुद्रम' का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तीन सुरंग तैयार. कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने एक्स-रे मशीन का किया शुभारंभ. केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से हेली सेवाएं शुरू. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
- एंटी-रेडिएशन मिसाइल 'रुद्रम' का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई
भारत ने आज पूर्वी तट से दूर सुखोई-30 लड़ाकू विमान से एंटी-रेडिएशन मिसाइल 'रुद्रम' का सफल परीक्षण किया. इसे डीआरडीओ ने विकसित किया है. - सपने हो रहे साकार, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तीन सुरंग तैयार
कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन पर 17 सुरंगों का निर्माण होना है. इन सुरंगों के निर्माण में सहायक भूमिका निभाने वाली 6 सुरंगों में से 3 एडिट सुरंगे बनकर तैयार हो गई हैं. - गदरपुर: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने एक्स-रे मशीन का किया शुभारंभ
नैनीताल जिले के गदरपुर में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने सामुदायिक स्थास्थ्य केंद्र में एक्स रे मशीन का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्थास्थ्य केंद्र डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. जिसे जल्द पूरा किया जाएगा. - केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से हेली सेवाएं शुरू
केदारनाथ धाम आज से भक्त पैदल मार्ग के अलावा हवाई सेवा से भी बाबा केदार के दर्शन के लिए जा सकते है. डीजीसीए ने धाम के लिये नौ हेली सेवाओं को उड़ान भरने की अनुमति दी है, जिनमें आठ हेली सेवाओं ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं. - नैनीताल में बिछाई जाएगी LPG पाइप लाइन, स्थानीय लोगों को होगा फायदा
नैनीताल में जल्द ही लोगों को गैस पाइपलाइन को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. जिससे लोगों को अब गैस सिलेंडर के लिए लाइन में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जिसके लिए नगर पालिका ने पूरी तैयारी कर ली है. - कलयुगी मां की शर्मनाक करतूत, बच्ची को बेरहमी से पिटने का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी बेटी को बड़ी बेरहमी से पीटती नजर आ रही है. मामले में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. - विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, 6 महीने बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे
पिछले छह महीने से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि वह हर बार पुलिस को चमका देकर फरार हो जाता था, लेकिन इस बार पुलिस ने उसे नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. - खटीमा: नेपाली पुलिस ने फ्रॉड के मामले में भारतीय व्यापारी को किया गिरफ्तार
नेपाल के सरकारी बैंक से एक साल पहले हैकरों ने जो पांच करोड़ रुपए चुराए थे उसके तार भारत से जुड़ रहे है. क्योंकि उसमें साढ़े तीन करोड़ रुपए भारत के अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया गया था, जिसमें से एक नाम बनबसा के व्यापारी का भी है. जिसे नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. - कृषि मंत्री ने बजट आवंटित न होने पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए निर्देश
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विभाग में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी. इस दौरान कुछ मामलों में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बजट के समय पर आवंटित न होने को लेकर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को योजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश भी दिए. - प्रशासन के दावों की खोली पोल, गंगा में आज भी गिर रहे कई गंदे नाले
हरिद्वार में आज भी कई गंदे नालों का पानी गंगा में गिर रहा है. मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि जिले के सभी नालों को टेप कर दिया गया है, लेकिन ईटीवी भारत की पड़ताल में प्रशासन के सभी दावों की हवा निकाल दी है.