- जागेश्वर: सीएम धामी ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन, नाराज दावेदारों ने की नारेबाजी
सीएम धामी ने जागेश्वर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह मेहरा के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ इंडोर बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. - बीजेपी ने लॉन्च किया चुनाव थीम सॉन्ग, मेगा कैंपेन की भी शुरुआत
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आज बीजेपी ने अपना थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश की 70 विधानसभाओं में मेगा चुनावी कैंपेन शुरू करेगी. - ...जब युवाओं के बीच 'युवा' बने हरीश रावत, कबड्डी-कबड्डी बोलते हुए आजमाए दो-दो हाथ
रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान हरीश रावत बिंदुखता पहुंचे. जहां उन्होंने स्कूल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में युवाओं के साथ दो-दो हाथ भी किए. साथ ही अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी की. - लालकुआं विस सीट: संपत्ति के मामले में हरीश रावत को टक्कर दे रहे मोहन बिष्ट
लालकुआंकांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव लड़ रहे हैं. हरीश रावत का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी मोहन बिष्ट से है. यहां से लड़ रहे दोनों प्रत्याशियों ने अपने चुनावी हलफनामे में संपत्ति का ब्यौरा दिया है. उसमें मोहन सिंह बिष्ट, हरीश रावत को टक्कर दे रहे हैं. - देहरादून में अधिकांश उम्मीदवारों के दामन पर लगे हैं 'दाग', जानिए किन नेताओं पर कितने मुकदमे दर्ज
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में देहरादून की 10 विधानसभा सीटों पर अधिकांश प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें कुछ प्रत्याशी राजनीतिक पार्टियों से हैं, जबकि कुछ प्रत्याशी निर्दलीय ही चुनाव में उतरे हैं. - Uttarakhand Assembly Election 2022: दो फरवरी को वर्चुअल रैली करेंगी प्रियंका गांधी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस डिजिटल चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रही है. दो फरवरी को उत्तराखंड में प्रियंका गांधी वर्चुअल रैली करेंगी, जिसके लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. - कांग्रेस के बागी इंजीनियर एसपी सिंह ने बढ़ाई पार्टी की मुश्किलें, आजाद समाज पार्टी के टिकट पर लड़ रहे चुनाव
कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर इंजीनियर एसपी सिंह ने आजाद समाज पार्टी से ताल ठोकी है. उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी युवाओं की पार्टी है, जिनमें बहुत उर्जा भरी है. उस उर्जा को बस एक सही दिशा देने की जरूरत है. - उधमसिंह नगर जनपद में 4 नामांकन रद्द, अब 85 प्रत्याशी मैदान में
उधमसिंह नगर जनपद की नौ विधानसभा सीटों पर नामांकन पत्रों के सत्यापन के दौरान 4 लोगों के नामांकन रद्द कर दिए गया है. अब जनपद की 9 विधानसभा सीटों पर कुल 85 प्रत्याशी मैदान में हैं. - कोटद्वार: निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, डैमेज कंट्रोल की कोशिश
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बागियों ने बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रखी है. पार्टी ने जिन नेताओं के टिकट काटे हुए उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक दी है. ऐसे ही कुछ बीजेपी में पौड़ी जिले की कोटद्वार सीट पर देखने को मिल रहा है. - सहसपुर में कांग्रेस को झटका, कांग्रेस छोड़ AAP में शामिल हुए दर्जनभर कार्यकर्ता
देहरादून के सहसपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा देते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. आप के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने सभी को सदस्यता दिलाई.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड ताजा समाचार
जागेश्वर में सीएम धामी ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन, नाराज दावेदारों ने की नारेबाजी. बीजेपी ने लॉन्च किया चुनाव थीम सॉन्ग, मेगा कैंपेन की भी शुरुआत. संपत्ति के मामले में हरीश रावत को टक्कर दे रहे मोहन बिष्ट. निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, डैमेज कंट्रोल की कोशिश. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबर.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें