उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

मॉनसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने उठाया बेरोजगारी का मुद्दा. राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों का बढ़ाया गया महंगाई भत्ता. सिद्धू को हरीश रावत की क्लीन चिट. महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस. चार दिन बंद रहेंगे बैंक. HC ने सचिव नागरिक उड्डयन को किया तलब. स्यूण गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग एक हफ्ते से बंद. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 25, 2021, 4:59 PM IST

  1. राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को सौगात, 11 फीसदी बढ़ाया गया महंगाई भत्ता, एरियर भी मिलेगा
    उत्तराखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का तीसरा दिन प्रदेश के कर्मचारियों के लिहाज से बेहद खुशखबरी भरा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में आकर राज्य कर्मचारियों और पेंशन धारकों के लिए बड़ी घोषणा की है.
  2. मॉनसून सत्र@तीसरा दिन: विपक्ष ने उठाया बेरोजगारी का मुद्दा, भू-कानून पर भी गरमाया सदन
    उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन शुरू हो चुका है. सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए राज्य कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का ऐलान किया है.
  3. कैप्टन Vs सिद्धू: हरीश रावत की बैठक में नहीं बनी बात, अब राहुल-सोनिया करेंगे फैसला
    राजधानी दून में चल रही पंजाब कांग्रेस की बैठक के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला है. हरीश रावत का कहना है कि बैठक में उन्होंने सभी नेताओं की बातों को सुना और जो भी बातें हुई हैं.
  4. सिद्धू को हरीश रावत की क्लीन चिट, कहा- कुछ सोच समझकर दिया दायित्व, पूरी कांग्रेस नहीं सौपी
    पंजाब में कांग्रेस एक बार फिर अतर्कलह से जूझ रही है. मामला एक बार फिर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के दरबार में पहुंच गया है.
  5. महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस, बोली- चुनाव में BJP का होगा सूपड़ा साफ
    कांग्रेस महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. मंगलौर में भी कांग्रेसियों ने रैली निकालकर जमकर प्रदर्शन किया.
  6. Bank Holiday: फटाफट निपटा लें सभी जरूरी काम, चार दिन बंद रहेंगे बैंक
    अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम बचा है तो जल्द कर लें. वरना आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि आने वाले दिनों में बैंक चार दिन लगातार बंद रहेंगे.
  7. न्यू ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट मामला: HC ने सचिव नागरिक उड्डयन को किया तलब
    उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कुमाऊं के लिए न्यू ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पंतनगर यूनिवर्सिटी की भूमि पर बनाए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की.
  8. बहराबाद टोल प्लाजा पर BKU के प्रदर्शन के 82 दिन पूरे
    भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने बहादराबाद स्थित टोल प्लाजा से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में उत्तरप्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर में एक महापंचायत होने वाली है.
  9. स्यूण गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग एक हफ्ते से बंद, जान जोखिम में डाल सफर कर रहे ग्रामीण
    दशोली विकासखंड के अंतिम गांव स्यूण का संपर्क पिछले एक हफ्ते से जिला और तहसील मुख्यालय से कटा हुआ है. ऐसे में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
  10. 3 साल से अधर में लटका पार्किंग निर्माण, जाम के झाम से कैसे मिलेगी निजात!
    बागेश्वर में दो करोड़ की लागत से दो मंजिला पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है. जिसका काम बीते तीन सालों से चल रहा है, लेकिन अभी तक तैयार नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details