उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - देहरादून हिंदी समाचार

पवन खेड़ा ने महंगाई-बेरोजगारी पर सरकार को घेरा. बिहार से उधमसिंह नगर पहुंची बैलेट और VVPAT मशीन. होटल व्यवसायियों-ग्रामीणों ने किया गंगोत्री धाम कूच. टैक्सी ड्राइवर की बेटी ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा. उत्तराखंड में कम हुई मॉनसून की रफ्तार. 14 साल के बेटे की मौत पर पिता ने लगाई फांसी. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 23, 2021, 5:02 PM IST

  1. शुरू हो गई विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी, बिहार से उधमसिंह नगर पहुंची बैलेट और VVPAT मशीन
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी शुरू हो गई है. रुद्रपुर में बिहार से कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और VVPAT मशीनें पहुंच चुकी हैं. मशीनों को स्ट्रॉंग रूम में रखा गया है.
  2. पवन खेड़ा ने महंगाई-बेरोजगारी पर सरकार को घेरा, डबल इंजन को बताया 'ट्रबल' इंजन
    कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी सहित मुख्यमंत्री बदलने पर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा उत्तराखंड में डबल इंजन, ट्रबल इंजन बन गया है.
  3. रक्षा बंधन पर फ्री सेवा दे रहा था ऑटो चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो AAP का कोतवाली में हंगामा
    हरिद्वार पुलिस ने रक्षा बंधन पर एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ऑटो चालक निर्धारित मानक से ऊंचे होर्डिंग्स लगाकर ऑटो चला रहा था. इस पर आम आदमी पार्टी के नेता पुलिस से नाराज हो गए हैं.
  4. होटल व्यवसायियों-ग्रामीणों ने किया गंगोत्री धाम कूच, चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग
    उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारधाम को अभी तक आम श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला गया है. इस कारण चारधाम यात्रा पर निर्भर लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
  5. टैक्सी ड्राइवर की बेटी का कमाल, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर फहराया तिरंगा
    एवरेस्ट विजेता शीतल ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर तिरंगा फहराया है. एल्ब्रुस पर्वत एक सुप्त ज्वालामुखी है, जो कॉकस क्षेत्र की कॉकस पर्वत शृंखला में स्थित है.
  6. उत्तराखंड में कम हुई मॉनसून की रफ्तार, लेकिन अभी भी 38 छोटे-बड़े मार्ग बंद
    उत्तराखंड में इस बार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने जमकर कहर बरपाया. बारिश की रफ्तार हालांकि पहले के मुकाबले कम हो गई है. इसके बाद भी प्रदेश में भूस्खलन से 38 छोटे-बड़े मार्ग बंद हैं.
  7. चमोली: 10वें दिन भी बंद रही जोशीमठ-मलारी बॉर्डर सड़क, पूर्व ब्लॉक प्रमुख का आमरण अनशन
    भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली जोशीमठ-नीती बॉर्डर सड़क पिछले 10 दिन से तमक के पास बंद है. सड़क न खोले जाने से नाराज पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठाकुर सिंह राणा आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.
  8. ग्राम प्रहरी संगठन ने मानदेय समेत कई मांगों को लेकर तानी मुट्ठी, CM को भेजा ज्ञापन
    ग्राम प्रहरी संगठन ने होमगार्ड और पीआरडी जवानों की तरह राजस्व अनुसेवकों के पदों पर समायोजित करने और प्रतिमाह 15 हजार रुपए मानदेय देने की मांग की है.
  9. नशा मुक्ति केंद्र से खिड़की तोड़कर फरार 12 युवकों को ढूंढ रही थी पुलिस, भागकर पहुंचे यहां
    थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत इंजीनियर एन्क्लेव स्थित जीवन परिवर्तन नशा मुक्ति केंद्र से रविवार को मौका देखकर 12 युवक खिड़की तोड़कर भाग गए. फरार 12 युवकों में से एक नाबालिग भी शामिल है.
  10. हरिद्वार में 14 साल के बेटे की मौत को बर्दाश्त नहीं कर पाया पिता, फांसी लगाकर की आत्महत्या
    हरिद्वार के काशीपुरा इलाके में दुखद घटना हुई है. यहां एक 14 साल के लड़के की मौत हो गई थी. लड़के की मौत के चंद घंटे बाद पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details