उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - देहरादून हिंदी समाचार

6 अगस्त को होगा BJP का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर मंत्री ने ली अफसरों की क्लास. मंत्री यतीश्वरानंद को आई 'पलायन' की याद. स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम. दो घंटे खड़ी रही गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन. गंगोलीहाट में प्रशासन की कार्रवाई. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 5, 2021, 4:59 PM IST

1- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर मंत्री ने ली अफसरों की क्लास, कही जांच की बात

सीएमओ कार्यालय में स्वास्थ्य उपकरणों को रखने को लेकर बरती गई लापरवाही पर धन सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक की. लापरवाही पर मंत्री ने अफसरों की क्लास ली.

2- 6 अगस्त को होगा BJP का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत 6 अगस्त को देहरादून में प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.

3- मदन कौशिक ने ली सरकार और संगठन के PRO-OSD अधिकारियों की क्लास

उत्तराखंड भाजपा कार्यालय पर मंत्रियों, दायित्वधारियों के जनसंपर्क अधिकारी और दिवस अधिकारियों की बैठक ली गई. बैठक का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा किया गया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

4- मंत्री यतीश्वरानंद को आई 'पलायन' की याद, एक्टिव होगा आयोग

मंत्री यतीश्वरानंद ने ग्राम्य विकास और पलायन आयोग के साथ समीक्षा बैठक की. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को पलायन को लेकर निर्देश दिए. साथ ही समस्त कार्रवाई नियमानुसार करने को कहा.

5- स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम, जल्द कैबिनेट में आएगा फीस एक्ट का प्रस्ताव

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि जल्द ही फीस एक्ट का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा. अगले विधानसभा सत्र तक इस एक्ट को प्रदेशवासियों के हित में लागू करने का प्रयास किया जाएगा.

6- रेलवे की बत्ती हुई गुल, दो घंटे खड़ी रही गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन

रेलवे की बत्ती गुल होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इलेक्ट्रिक फॉल्ट के चलते गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन करीब दो घंटे तक डोईवाला रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही.

7- राहतः औसत वेतन के आधार पर मिलेगी परिवहन निगम के संविदा कर्मियों को सेलरी

उत्तराखंड परिवहन निगम के संविदा कर्मियों को औसत वेतन के आधार पर मई-जून का वेतन मिलेगा. निगम मुख्यालय ने पिछले 6 महीने के औसत वेतन के आधार पर इन कर्मचारियों को वेतन देने का निर्णय लिया है.

8- गंगा में बह गए थे महाराष्ट्र के MLA की बेटी समेत तीन लोग, दूसरे दिन भी जारी है सर्च

बुधवार को मुंबई से ऋषिकेश आईं दो युवतियां और एक युवक गंगा में नहाने के दौरान बह गए थे. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. लेकिन तीनों को दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल पाया है.

9- गंगोलीहाट में प्रशासन की कार्रवाई, पनार नदी के किनारे से अतिक्रमण हटाया

पनार नदी किनारे अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाया है. बारिश में बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों को सावधान कर रहा है.

10- रामनगर में अवैध खनन करने गए थे कोसी नदी, ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत फंसे

कोसी नदी में अवैध खनन करने गए तीन लोग अचानक जलस्तर बढ़ने से ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ फंस गए. फंसे हुए लोगों का पुलिस और दमकल विभाग की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details