उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: युद्ध स्तर पर जुटी रेस्क्यू टीम, अब तक 62 शव बरामद. आपदा के मारों को सोनू सूद का सहारा, पिता को खोने वाली चार बेटियों को लिया गोद. UJVNL में हुए घोटाले की जांच पूरी, शासन को सौंपी गई रिपोर्ट. धर्मध्वजा की तैयारी शुरू, प्रयागराज से मंगाया जा रहा विशेष कपड़ा. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

By

Published : Feb 20, 2021, 4:58 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

  1. जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: युद्ध स्तर पर जुटी रेस्क्यू टीम, अब तक 62 शव बरामद
    जोशीमठ जलप्रलय बीते आज 14वां दिन है. इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक 62 शव बरामद हो चुके हैं. तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस राहत बचाव कार्य में आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं.
  2. आपदा के मारों को सोनू सूद का सहारा, पिता को खोने वाली चार बेटियों को लिया गोद
    चमोली आपदा में नरेंद्र नगर के गूलर के रहने वाले आलम सिंह पुंडीर की मौत हो गई. पिता को खोने वाली चार बेटियों को अभिनेता सोनू सूद ने गोद लिया है.
  3. चमोली आपदा पर सियासत तेज, हरदा के 'फेल' तंज पर सीएम त्रिवेंद्र का 'लड्डू' जवाब
    आज कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद, ऊर्जा निगम के अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया और बाधक बन रही लाइन को शिफ्ट कराने का निर्णय लिया.
  4. UJVNL में हुए घोटाले की जांच पूरी, शासन को सौंपी गई रिपोर्ट
    यूजेवीएनएल में हुई गड़बड़ी को लेकर बिठाई गयी जांच पूरी हो गयी है. जांच रिपोर्ट अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान ने ऊर्जा सचिव राधिका झा को सौंप दी है.
  5. धर्मध्वजा की तैयारी शुरू, प्रयागराज से मंगाया जा रहा विशेष कपड़ा
    अखाड़ों के कुंभ से संबंधित सभी मंगल कार्य शुरू हो गए हैं. निरंजनी अखाड़े के साथ-साथ आनंद और अटल अखाड़े की धर्मध्वजा भी अखाड़े में पहुंच चुकी है.
  6. अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी मैक्स, 2 की मौत, 5 घायल
    आज सुबह दिल्ली से द्वाराहाट को आ रही एक मैक्स रामनगर-भतरोंजखान मार्ग पर चौड़ीघट्टी और मछोड़ के बीच क्वेराड़ीखान के पास गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए.
  7. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर हल्ला-बोल, वाहनों को धकेलकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
    बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ आज कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया. चंपावत में कांग्रेसी दोपहिया वाहनों को धकेलते हुए नजर आए तो हल्द्वानी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली.
  8. नेपाल सीमा पर पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी की सुगबुगाहट, SSB ने बताया अफवाह
    एसएसबी कमांडेंट बीपीएस नेगी का कहना है कि चंपावत से सटी नेपाल सीमा पर पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी नहीं हो रही है. फिलहाल ऐसी कोई खबर नहीं आई है.
  9. LPG कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ, 572 आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटे जाएंगे गैस सिलेंडर
    जिले के विकासखंड जखोली सभागार में 572 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
  10. देहरादून की युवती का दिल्ली में अश्लील वीडियो बनाकर किया दुष्कर्म
    राजधानी देहरादून की युवती के साथ दिल्ली में दुष्कर्म की घटना हुई है. आरोपी ने पहले उसका अश्लील वीडियो बनाया. फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details