उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - uttarakhand important news

कुवैत जाने के लिए चोरी छिपे बनबसा बॉर्डर पहुंचीं 5 नेपाली युवतियों को पुलिस ने पकड़ा है. पढ़िए उत्तराखंड की शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jan 5, 2021, 5:01 PM IST

1.गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ में इस बार ऐसी दिखेगी उत्तराखंड की झांकी

आगामी 26 जनवरी को इस साल देश 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है, जिसे लेकर दिल्ली के राजपथ पर अभी से तैयारियां तेज कर दी गई है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस साल दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होने वाली भव्य परेड में एक बार फिर आप देवभूमि उत्तराखंड की खूबसूरत झांकी का दीदार कर सकेंगे. इस बार झांकी को बड़ी ही खूबसूरती के साथ केदारनाथ धाम और राज्य पशु कस्तूरी मृग और पक्षी मोनाल की प्रतिकृति से सजाया गया है.

2.कुवैत जाने के लिए चोरी छिपे बनबसा बॉर्डर पहुंचीं 5 नेपाली युवतियां, मानव तस्करी का अंदेशा

बनबसा नेपाल बॉर्डर पर बीती देर शाम एसएसबी ने पांच नेपाली युवतियों को बनबसा आते हुए पकड़ा. बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने संदेह पर इन युवतियों के साथ पूछताछ की. पूछताछ के दौरान एसएसबी को मामले में मानव तस्करी का अंदेशा हुआ. ये पांचों युवतियां दिल्ली के रास्ते कुवैत जाने की फिराक में थीं.

3.शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, नाम हटाने के निर्देश

नैनीताल हाईकोर्ट से हरिद्वार शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या समेत उनकी पत्नी शैल बाला को अनियमितता मामले पर बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट की खंडपीठ ने प्रणव पंड्या समेत उनकी पत्नी का नाम याचिका से हटाने के निर्देश देते हुए राज्य सरकार को जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.

4.महाकुंभ: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, उत्तर रेलवे ने मुख्यालय से मांगी 8 अतिरिक्त ट्रेन

कुछ ही समय में हरिद्वार महाकुंभ का आगाज होने वाला है. ऐसे में रेलवे भी अपनी तैयारियों में जुटा है. उत्तर रेलवे ने मुख्यालय की ओर से रेलवे बोर्ड को 8 ट्रेनों के संचालन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जिससे यात्रियों को कुंभ के दौरान राहत मिल सकती है.

5.बर्फबारी के कारण बंद हुई लिपुलेख सड़क, खोलने में जुटा BRO

चीन सीमा से लगे धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रविवार को हुई बर्फबारी के चलते दो से चार फुट तक बर्फ जमी है. जिसके चलते छियालेख से चीन बॉर्डर लिपुलेख तक सड़क बर्फ से ढ़क गयी है. सोमवार से बीआरओ ने सड़क से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. छियालेख, गर्ब्यांग, गुंजी, कालापानी और लिपुलेख में लगातार स्नो कटर और जेसीबी मशीन से बर्फ हटाने का कार्य जारी है. पिछले 3 दिनों से उच्च हिमालयी इलाकों में लगातार मौसम खराब हो रहा है. जिसके कारण काम में बाधा आ रही है.

6.बाबा हठयोगी की चेतावनी, अखाड़ों की परंपरा का उल्लंघन स्वीकार नहीं

किन्नर अखाड़े को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब हरिद्वार में दिगंबर अणी अखाड़े के स्थानीय प्रतिनिधि बाबा बलराम दास हठयोगी ने किन्नर अखाड़े को मान्यता देने का विरोध किया है.

7.ब्रेक फेल होने के बाद सवारी वाहन से टकराया लोडर, टला बड़ा हादसा

विकासनगर के साहिया बाजार में एक लोडर वाहन का ब्रेक फेल हो गया. जिसके बाद लोडर अनियंत्रित होकर एक सवारी वाहन से जा टकराया. इस घटना में सवारी वाहन चालक को हल्की चोट आई हैं.

8.प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, राजधानी में भी सर्द हवाओं के बीच हल्की बूंदाबांदी जारी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आज से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है, जिसके तहत ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.

9.जसपुर के 19 गांवों को ग्राम पंचायत में शामिल करने पर हाईकोर्ट सख्त

जसपुर के 19 गांवों को ग्रामसभा से हटाकर राजस्व गांव में शामिल करने का मामला नैनीताल हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल हाईकोर्ट की खंडपीठ ने राज्य सरकार को नोटिस जारी का जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.

10.'आप' के 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर हरीश रावत ने कसा तंज

उत्तराखंड में आप के 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद उत्तराखंड की सियासत गरमा गई है. ‘आप’ की घोषणा के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है. हरीश रावतने कहा उत्तराखंड की तुलना दिल्ली से नहीं की जा सकती, किसी भी पार्टी को उत्तराखंड को समझने में समय लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details