उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड की दस बड़ी खबरें

हरिद्वार की ऋषिकुल कॉलोनी में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्‍कर्म व हत्या की घटना के विरोध में कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. कमल हासन की एमएनएम पार्टी के महासचिव अरुणाचलम के भगवा ब्रिगेड में शामिल होने के रूप में क्रिसमस का तोहफा मिल गया. पढ़िए कुछ ऐसी ही शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Dec 25, 2020, 4:59 PM IST

1-हरिद्वार में नाबालिग से दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या पर कांग्रेसियों ने जताया रोष, सरकार का फूंका पुतला

जनपद हरिद्वार की ऋषिकुल कॉलोनी में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्‍कर्म व हत्या की घटना के विरोध में कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया.

2-कमल हासन की एमएनएम पार्टी के महासचिव ने थामा भाजपा का दामन

कमल हासन की एमएनएम पार्टी के महासचिव अरुणाचलम के भगवा ब्रिगेड में शामिल होने के रूप में क्रिसमस का तोहफा मिल गया.

3-रानीखेत गोल्फ कोर्स बंद किये जाने पर सामाजिक संगठनों ने जताई नाराजगी

रानीखेत गोल्फ कोर्स को स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. जिसका सामाजिकसंगठनों ने विरोध किया है.

4-जजी परिसर स्थित दो कोर्ट में चोरी की कोशिश, छानबीन में जुटी पुलिस

नैनीताल रोड स्थित जजी परिसर में स्थित दो कोर्ट में चोरों ने घुसने की कोशिश की है. प्रथम तल के मुख्य दरवाजे का ताला खोलने के बाद अंदर घुसे अज्ञात लोगों ने दो कोर्ट की अलमारी खोलने का प्रयास भी किया.

5-केंद्रीय शिक्षा मंत्री को काले झंडे दिखाने से पहले ही हिरासत में लिये गये किसान

रुड़की में आज भाजपा ने किसान सम्मान निधि सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का भारतीय किसान यूनियन ने विरोध किया. मंत्री जी को काले झंडे दिखाने से पहले ही पुलिस ने किसानों को हिरासत में ले लिया.

6-नए साल के जश्न के लिए तैयार सरोवर नगरी, पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर चलाया चेकिंग अभियान

साल 2021 के स्वागत के लिए नैनीताल जनपद और आसपास के क्षेत्रों में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे हैं. पर्यटकों को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने व्यस्थाएं दुरुस्त कर ली हैं.

7-पंचायती राज विभाग से हटाए गए थे कर्मचारी, शुरू की भूख हड़ताल

पंचायती राज विभाग में पुनः बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी बहाली नहीं होती है, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा.

8-ऋषिकेश: आबादी क्षेत्र में हाथी की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत

श्यामपुर की खैरी कलां ग्राम सभा में एक दांत वाले विशालकाय टस्कर हाथी की दहशत बनी हुई है. आबादी क्षेत्र में विशालकाय हाथी घुस आया. हाथी को देख कर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. जिसके बाद आस-पास के ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर हाथी को जंगल की तरफ भगा दिया.

9-ट्विटर में 42.6 प्रतिशत महिला कर्मचारी, 2025 तक 50 फीसद का लक्ष्य

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के कुल कर्मचारियों में 42.6 प्रतिशत महिलाएं हैं. इसी बीच कंपनी ने कहा है कि 2025 तक ट्विटर के गलोबल वर्कफोर्स में कम से कम 50 प्रतिशत महिलाएं शामिल होंगी.

10-1-पीएम मोदी का किसानों से संवाद, ट्रांसफर किए ₹18 हजार करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की अगली किस्त जारी की. प्रधानमंत्री ने नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details