उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @4PM - उत्तराखंड टॉप न्यूज

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 92 पहुंच गई है. रामनगर में श्रेया और पलाक्षी अपना गुल्लक तोड़कर लोगों की मदद कर रही हैं. अल्मोड़ा में होम क्वॉरेंटाइन में लोग नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं. पढ़िए शाम 4 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand-top-ten-news-at-4pm
uttarakhand-top-ten-news-at-4pm

By

Published : May 17, 2020, 4:01 PM IST

  • उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 92

प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 92 पहुंच गया है. बीजे रोज कोरोना के सबसे ज्यादा 9 केस सामने आये थे. वहीं, देर रात ऋषिकेश में कोरोना का एक और मरीज मिला था. प्रदेश में 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या 40 पहुंच गई है.

  • गुल्लक तोड़कर लोगों की मदद कर रही श्रेया और पलाक्षी

कोरोना से लड़ाई में समाज का हर वर्ग अपना योगदान दे रहा है. यहां तक की बच्चे भी आगे बढ़कर सहयोग कर रहे हैं. रामनगर की श्रेया और पलाक्षी ने अपना गुल्लक फोड़ लोगों की मदद की है.

  • भोपाल से लौटे एक युवक को खांसी, जांच के लिए बेस अस्पताल भेजा

श्रीनगर में मध्यप्रदेश के भोपाल से लौटे एक युवक को खांसी की शिकायत होने पर जांच के लिए बेस अस्पताल भेज दिया गया है. युवक के साथ वाहन में सफर करने वालों को उसी के साथ अस्पताल भेजा गया है. बेस अस्पताल में सभी को फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है.

  • सोमेश्वर में लहलहा रही स्ट्रॉबेरी की खेती

लॉकडाउन जहां एक ओर अधिकांश लोगों के लिए संकट लाया है. वहीं दूसरी ओर पलायन से खाली हुए पहाड़ों में खेतीबाड़ी और बागवानी के क्षेत्र में अवसर भी लाया है. ऐसे में गांवों में भविष्य के लिये कृषि, बागवानी और पशुपालन रोजगार के अवसर बन रहे हैं. जिसके तहत अल्मोड़ा के छानी कौसानी गांव के युवा काश्तकार खीम सिंह दोसाद, गोविंद दोसाद, ललित दोसाद ने स्ट्रॉबेरी का उत्पादन किया. आज उनके खेत खलिहानों में स्ट्रॉबेरी की खेती लहलहा रही है.

चालू खनन सत्र में 31 मई को प्रदेश की नदियों से खनन सत्र बंद हो जाएगा. ऐसे में कुमाऊं की तीन बड़ी नदियों से इस वर्ष 43 लाख 54 हजार घन मीटर खनन निकासी का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन, लॉकडाउन के चलते इन नदियों से खनन नहीं हो पाया है. ऐसे में अभी तक इन नदियों से मात्र 28 लाख 26 हजार घनमीटर ही खनन हो पाया है.

  • होम क्वॉरेंटाइन में लोग नियमों को दिखा रहे ठेंगा

अल्मोड़ा में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद बाहर से आ रहे प्रवासियों को लेकर नगर के लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाहर से आ रहे लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. लेकिन, इनमें से कई लोग होम क्वॉरेंटाइन न होकर बाजार में खुलेआम घूम रहे हैं.

  • मुंबई में फंसे उत्तराखंड के कई युवा

लॉकडाइन के चलते देश के कोने-कोने में प्रवासी लोग फंसे हुए हैं. उत्तराखंड के कई लोग भी विभिन्न प्रांतों में फंसे हैं. हालांकि, सरकार अब सभी को घर वापस ला रही है. इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं, जो घर नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे ही धनौल्टी के कुछ युवा मुंबई में फंसे हैं. इन युवाओं ने एक वीडियो जारी कर उत्तराखंड सरकार से वापसी की गुहार लगाई है.

  • SDM ने लगाया अनुसेवक पर अभद्रता का आरोप, मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश एसडीएम प्रेमलाल ने कार्यालय में तैनात अनुसेवक पर शराब पीकर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने एसडीएम की शिकायत पर आरोपी अनुसेवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

  • बदरीनाथ में क्यों नहीं बजाया जाता शंख

हिमालय की तलहटी पर विराजमान भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम में शंखनाद नहीं होता है, जो कि हर किसी को अपने आप में अचंभित करने वाला वाक्या है. धाम में शंख न बजाए जाने को लेकर यह भी कहा जाता है कि यहां बदरीनाथ में भगवान ध्यानमुद्रा हैं. शंख से उनका योग भंग न हो इसके लिए यहां शंखनाद नहीं किया जाता है.

  • अमेरिका के लाइव शो में जलवा बिखेरेगी दून की बेटी शिकायना

उत्तराखंड की बेटी शिकायना मुखिया जल्द ही अमेरिका के एक ऑनलाइन लाइव शो में अंग्रेजी गाना गाकर अपना जादू बिखेरेंगी. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली चौदह वर्षीय शिकायना देहरादून के डालनवाला की रहने वाली हैं. लॉकडाउन के दौरान शिकायना ने 20 से ज्यादा हिंदी और अंग्रेजी गाने गाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं. जिसमे से एक अंग्रेजी गाना, लाइव शो करने वाले सीजन लाइव डॉट कॉम के पदाधिकारियों को काफी पसंद आया, जिसके बाद उनका चयन ऑनलाइन लाइव शो के लिए किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details