उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - Injured Ghural enters moving class in Uttarkashi

उत्तराखंड के स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों और सभी कर्मचारियों को मास्क पहनकर स्कूल आना अनिवार्य कर दिया गया है. न्यू ईयर पर होटल की बुकिंग नहीं होने पर आपको मसूरी में एंट्री नहीं मिलेगी. नमामि गंगे प्रोजेक्ट की सफलता का जलीय जीवों ने कराया एहसास. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 29, 2022, 3:00 PM IST

1- उत्तराखंड के स्कूलों में मास्क सैनिटाइजर अनिवार्य, थर्मल स्कैनिंग भी होगी

उत्तराखंड के स्कूलों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. छात्रों, शिक्षकों और बाकी कर्मचारियों को मास्क पहनकर स्कूल आना होगा. इसके साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा. थर्मल स्कैनिंग भी अनिवार्य कर दी गई है. शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने ये आदेश जारी किया है. ये नियम सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा.

2- न्यू ईयर मनाने मसूरी आ रहे हैं तो होटल की बुकिंग होना जरूरी, नहीं तो नो एंट्री

अगर आप न्यू ईयर का जश्न मनाने मसूरी आ रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास होटल की बुकिंग एडवांस में हो. अगर होटल की बुकिंग नहीं होगी तो आपको मसूरी नहीं जाने दिया जाएगा. देहरादून पुलिस ने ऐसा मसूरी में अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए किया है.

3- जलीय जीवों ने कराया नमामि गंगे प्रोजेक्ट की सफलता का एहसास, PM की समीक्षा से पहले बड़ी खुशखबरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मन की बात कार्यक्रम के दौरान गंगा की स्वच्छता और इसकी निर्मलता को लेकर जो बात कही, उसकी गवाही इसमें मौजूद जलीय जीव भी दे रहे हैं. दरअसल, गंगा में जलीय जीवों की बढ़ती संख्या और नए प्रजनन के सबूत यहां जैव विविधता में सुधार के संकेत हैं. जाहिर है कि इन जलीय जीवों को गंगा में मिल रहा पुनर्जीवन नदी के भी स्वस्थ होने का इशारा दे रहा है. देखिये स्पेशल रिपोर्ट.

4- नेलांग घाटी में WII की रिसर्चर ने कैमरे में कैद किया हिम तेंदुआ, टीम ने लगाए 65 कैमरा ट्रैप

वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की शोधकर्ता ने उत्तरकाशी की नेलांग घाटी में हिम तेंदुए को कैमरे में कैद किया है. डब्ल्यूआईआई की रिसर्च टीम ने घाटी में 65 ट्रैप कैमरे लगाए हैं. WII की टीम यहां 2016 से हिम तेंदुओं पर अध्ययनन कर रही है.

5- उत्तरकाशीः चलती क्लास में घुसा घायल घुरल, देखने के लिए बच्चों की जुट गई भीड़

उत्तरकाशी के मुखेम रेंज के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आज सुबह अचानक घायल घुरल घुस गया. घुरल को देखने के लिए बच्चों की भारी भीड़ जुट गई. स्कूल कर्मचारियों ने किसी तरह घुरल को क्लास रूम में बंद किया और इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के कर्मचारी पिंजरा लेकर मौके पर पहुंचे और घायल घुरल को काबू कर पिंजरे में कैद किया. घुरल को इलाज के लिए पशु अस्पताल ले जाया गया है. वन विभाग का कहना है कि अत्यधिक ठंड होने के कारण वन्य जीव आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं.

6- हरिद्वार में अवैध कॉलोनियों की बाढ़, HRDA कर चुका है 200 से ज्यादा को सील

हरिद्वार में भू माफिया मनमानी कर रहे हैं तो हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण भी उनके पीछे हाथ धोकर पड़ा है. खासकर ज्वालापुर और कनखल इलाके में बड़ी संख्या में अवैध कॉलोनियां बस रही हैं. एचआरडीए (Haridwar Roorkee Development Authority) अब तक 200 से अधिक अवैध कॉलोनियों और मकानों को सील कर चुका है.

7- सोशल मीडिया से यारी, जेब कर रही भारी, बदल गया करियर ट्रेंड

पहले हमारे देश में एक कहावत थी 'पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब', हमारे श्रेष्ठ खिलाड़ियों मेजर ध्यानचंद, सुनील गावस्कर, कपिल देव, पीटी ऊषा, धनराज पिल्लई, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, नीरज चोपड़ा समेत अनेक विश्व विख्यात खिलाड़ियों ने इस कहावत को गलत साबित कर दिया. फिर मोबाइल पर लगने वाले युवाओं पर भी सवाल उठने लगे. लेकिन इन युवाओं ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से करियर बनाकर सारी धारणाएं ध्वस्त कर दी हैं.

8- गढ़वाल विवि के पौड़ी सेंटर पर लापरवाही का आरोप, 215 छात्रों में से सिर्फ एक का आया रिजल्ट

गढ़वाल विवि और विवादों का चोली दामन का साथ है. इस बार परीक्षा परिणाम को लेकर विवाद हो गया है. विवि ने सिर्फ एक छात्र का रिजल्ट घोषित कर बाकी छात्रों को नाराज कर दिया. मामला विवि के बीजीआर कैंपस पौड़ी का है.

9- विंटर लाइन कार्निवाल में चढ़ा नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों का नशा, जमकर झूमी मसूरी

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल की तीसरी शाम उत्तराखंड लोक संस्कृति, लोक कला, लोक परंपराओं और लोक गीतों से गुंजायमान रही. कार्निवाल की शाम गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के नाम रही. नरेन्द्र सिंह नेगी ने क्या जी बोलूं, स्याली रामदेई, बांध बिजोरा, ठंडो रे ठंडो, बेडू पाको, मेरी डांडी-कांठी का मुलुक, देर होली अबेर होली, धरती हमार गढ़वाल की, कुभज्ञान होलू डांड्यू मां, हिमाली काठी चांदी की बनी गेनी और मेला खोलो मां खोला रोलो मां सहित कई गीत सुनाए. उनके साथ लोग गायिका अनुराधा निराला और अनिल बिष्ट ने भी सुरों का समां बांधा.

10- जोशीमठ के कई होटलों में पर्यटकों के रुकने पर प्रतिबंध, जानिए पूरा कारण

नए साल पर जोशीमठ आ रहे हैं तो होटल और होम स्टे के बारे में ठीक से जानकारी ले लीजिएगा. चमोली जिले का जोशीमठ शहर भू धंसाव की मार सह रहा है. यहां के अनेक घर और होटल भू धंसाव की चपेट में हैं. भू धंसाव से दो होटल आपस में सट गए. इसके बाद डीएम ने खुद मौके पर जाकर स्थिति देखी. खतरे को भांपते हुए डीएम ने दरार आईं होटलों में पर्यटकों के रुकने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details