1- हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण: कार्रवाई से पहले सड़कों पर उतरे हजारों लोग, 4365 घर गिराए जाने हैं
हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की जमीन खाली कराने के आदेश मिलने के बाद रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर 4365 भवनों को ध्वस्त करने के उत्तराखंड हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं. लेकिन कार्रवाई से पहले रेलवे को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारियों को विपक्षी नेताओं का साथ भी मिला है. रेलवे की भूमि से चार हजार से ज्यादा मकानों को हटाया जाना है.
2- STF ने रुद्रपुर से यूपी के ड्रग डीलर को पकड़ा, लाखों की स्मैक बरामद, संपत्ति होगी जब्त
एसटीएफ ने रुद्रपुर से लाखों की स्मैक के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ड्रग डीलर यूपी का रहने वाला है. एसटीएफ एसएसपी का कहना है कि एनडीपीएस एक्ट के तहत ड्रग्स से कमाई संपत्ति जब्त की जाएगी.
3- उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता
उत्तराखंड में भूकंप आने का सिलसिला जारी है. देर रात उत्तरकाशी में भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता 3.1 बताई गई है. भूकंप आने का समय देर रात 2.19 बजे था. नेपाल में देर रात दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए.
4- देहरादून में टास्क फोर्स रखेगी मिलावटखोरों पर नजर, रेस्टोरेंट व दुकानों का पंजीकरण अनिवार्य
देहरादून में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. साथ ही खाद्य सामग्री बेचने वाले छोटे-बड़े रेस्टोरेंट, दुकानों का पंजीकरण भी अनिवार्य है. ये आदेश डीएम सोनिका सिंह ने दिए.
5- बिजली की कीमतें बढ़ाने के प्रस्ताव में कोई बदलाव नहीं, आयोग को 7.72% बढ़ोत्तरी पर ही लेना है निर्णय
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने बिजली की दरें सरचार्ज के साथ बढ़ाने के प्रस्ताव पर कुछ सुधार किया है. यूपीसीएल ने सरचार्ज हटाकर 7.72 फीसदी की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा है. आयोग इस प्रस्ताव पर मंजूरी देता है तो मार्च 2023 से बिजली की दरें बढ़ जाएंगी. यूपीसीएल को फिलहाल, 10 हजार 400 करोड़ रुपए का राजस्व चाहिए, जिसमें 8, 800 करोड़ ही मिल पा रहा है. अगर आयोग 7.72% बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को पास करता है तो 750 करोड़ रुपए राजस्व यूपीसीएल को मिलेगा.