उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा नेपाल, भारतीय मजदूरों पर फिर से की पत्थरबाजी. BJP नेताओं को सरकारी योजनाओं में लाभ देने का आरोप, आदित्य कोठारी ने दी ये सफाई. मन की बात में पीएम मोदी ने मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का ख्याल रखने के लिए कहा है.

uttarakhand top ten news at 3pm
उत्तराखंड की दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Dec 25, 2022, 3:00 PM IST

1- अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा नेपाल, भारतीय मजदूरों पर फिर से की पत्थरबाजी

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में पिछले कई दिनों से भारतीय मजदूरों पर नेपाल की ओर से पत्थरबाजी की जा रही है. शनिवार 24 दिसंबर को एक बार फिर नेपाल की तरफ से भारतीय सीमा में पत्थरबाजी की गई है. इस दौरान एक डंपर क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

2- BJP नेताओं को सरकारी योजनाओं में लाभ देने का आरोप, आदित्य कोठारी ने दी ये सफाई

बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के लोन मामले में सियासत तेज हो गई है. विपक्ष के लगातार हमलावर होने पर खुद आदित्य कोठारी को सफाई देनी पड़ी है. उनका साफ लहजे में कहना है कि उन्हें यह लोन कांग्रेस सरकार में मिला था. इसलिए यह कोई विषय नहीं है. यह केवल बीजेपी को बदनाम करने की साजिश है.

3- मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का रखें ख्याल : मन की बात में पीएम मोदी

आज पीएम मोदी लोगों के मिले सुझावों पर देशवासियों को मन की बात के जरिए संबोधित किया. इस बार उन्होंने साल 2022 की उपलब्धियों को याद किया और साथ लोगों से मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का ख्याल रखने को कहा है.

4- लालकुआं के पैरा कमांडो जवान का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन, परिवार में मचा कोहराम

छुट्टी पर घर आए 5 पैरा कमांडो के जवान राकेश मिश्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया. पुलिस ने पार्थिव शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि निधन के सही कारणों का पता लग सके. इस घटना के बाद जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

5- रामनगरः शराब पी रहे शख्स को जंगल में खींचकर ले गया बाघ, दोस्तों के साथ गया था मस्ती करने

रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ ने युवक पर हमला कर दिया. युवक अपने 2 साथियों के साथ बाघ बाहुल्य क्षेत्र में शराब पी रहा था. बाघ शख्स को जंगल की ओर ले गया. 3 घंटे के सर्च ऑपरेशन में भी युवक का पता नहीं चल पाया है.

6- लंबे रास्ते और जाम के झाम से पौड़ी को मिलेगी 'मुक्ति', PWD बनाएगा 5 किमी लंबी टनल

पौड़ी शहर में 5 किमी की टनल बनने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इससे पौड़ी वासियों को जाम से निजात मिलेगी. साथ ही लोग लंबे रास्ते से सफर करने से भी बचेंगे. इसके लिए डीपीआर बनाने को लेकर डिवीजन द्वारा टैंडर भी जारी किए जा चुके हैं.

7- रुड़की में देर रात लड़कियों के बीच चले डंडे, खतरनाक लड़ाई का Video Viral

उत्तराखंड के रुड़की शहर में 3 से 4 लड़कियां द्वारा 1 लड़की से मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में मौजूद लड़कियां कॉलेज की बताई जा रही हैं. इन दौरान लड़कियों के बीच जमकर डंडे भी चले.

8- पुलिस मंथन कार्यक्रम: DGP ने दिया नए का साल का गिफ्ट, अब जन्मदिन व सालगिराह पर मिल सकेगा अवकाश

22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक देहरादून में चले 4 दिवसीय उत्तराखंड पुलिस मंथन-समाधान एवं चुनौतियां कार्यक्रम में वर्टिकल इंटरेक्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में 14 विषयों पर तत्काल विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए.

9- कालीमठ घाटी के अंतिम गांव चैमासी में प्रशासन ने लगाई चौपाल, डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

जिले के दूरस्थ गांवों में विकास की किरण पहुंचाना प्रशासन का उद्देश्य है. प्रशासन अंतिम गांवों में पहुंचकर चौपाल का आयोजन कर रहा है, जिससे जन समस्याओं का समय से समाधान हो सके. ग्रामीण जनता को भी चौपाल में आकर अपनी समस्याओं को रखना होगा. तभी क्षेत्र के साथ ही जिले का विकास संभव है.

10- प्रदूषण जांच में फर्जीवाड़ा, बिना जांच के जारी हो रहे सर्टिफिकेट, सरकार को भी लगाया जा रहा चूना

उत्तराखंड में प्रदूषण जांच केंद्रों पर वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर फर्जीवाड़ा चल रहा है. बिना जांच किए ही वाहनों के प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं यूपी की आईडी से भी बड़ी संख्या में हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में प्रदूषण सर्टिफिकेट तैयार किया जा रहा है, जिससे उत्तराखंड सरकार के राजस्व को चूना लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details