उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - uttarakhand top 10 news

कोरोना को लेकर भारत में फिर शुरू होंगी पाबंदियां. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की SRHU के दीक्षांत समारोह में शिरकत, 1316 छात्रों को दी गई डिग्री. खनन माफिया ने किया काशीपुर के एसडीएम को कुचलने का प्रयास, मुकदमा दर्ज. पढ़िए दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 3pm
उत्तराखंड की दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 24, 2022, 3:01 PM IST

1- भारत में फिर शुरू होंगी पाबंदियां, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मंडाविया ने कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा.

2- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की SRHU के दीक्षांत समारोह में शिरकत, 1316 छात्रों को दी गई डिग्री

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एसआरएचयू के 5वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. उन्होंने 1316 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की. विवि के 24 टॉपर छात्रों को एकेडमिक अवॉर्ड से नवाजा गया है.

3- 10 रुपए में घर बैठे करें हरिद्वार में गंगा स्नान, जानिए इस वायरल वीडियो की सच्चाई

हरिद्वार में गंगा घाट पर बैठकर हाड़कंपा देने वाली ठंड में लोगों के नाम से 10 रुपए में डुबकी लगाने वाले वायरल वीडियो की सच्चाई आज हम आपको बताते हैं. आखिर कौन है वो शख्स जो 10 रुपए में लोगों के नाम पर गंगा में डुबकी लगाने को तैयार है.

4- खनन माफिया ने किया काशीपुर के एसडीएम को कुचलने का प्रयास, मुकदमा दर्ज

खनन माफिया ने काशीपुर के एसडीएम पर हमला किया है. एसडीएम अभय प्रताप सिंह खनन की जांच करने के लिए निकले थे. आरोप है कि इसी दौरान उनको गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया गया. एसडीएम के ड्राइवर ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर दी है.

5- एसटीएफ ने शिरडी से घोड़ासन गैंग के लीडर को किया अरेस्ट, एक लाख का इनामी है चोर राजू दास

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने घोडासन गैंग के लीडर राजू दास को गिरफ्तार किया है. राजू दास के खिलाफ उत्तराखंड के कई जिलों में चोरी के मुकदमा दर्ज हैं. चार साल पहले राजू दास ने हरिद्वार में एक मोबाइल शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. तभी से पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी.

6- हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड आग: दम घोट रहा जहरीला धुआं, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने नगर निगम को भेजा नोटिस

हल्द्वानी के गौलापार स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड कूड़े में पिछले काफी समय से भीषण आग लगी हुई है. अब हालात ये हैं कि कूड़े के ढेर से लगातार निकल रहा जहरीला धुआं आसपास के लोगों की सेहत खराब कर रहा है.

7- क्रिसमस पर दून में नहीं लगेगा जाम, पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान

क्रिसमस पर देहरादून शहर को जाम से मुक्त रखने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान के साथ ही पार्किंग स्थानों को चिन्हित किया है. इस दौरान शहर में अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया जाएगा, ताकि आम जनता को किसी भी तरह की दिक्कत न हो.

8- कैंटोनमेंट बोर्ड की कार्रवाई रुकवाने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा, पेट्रोल लेकर छत पर चढ़ा मकान मालिक

राजधानी देहारदून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. यहां कैंटोनमेंट बोर्ड की कार्रवाई को रुकवाने के लिए मकान मालिक पेट्रोल लेकर छत पर चढ़ गया और धमकी देने लगा. आरोप है कि मकान मालिक ने कैंटोनमेंट बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण किया है.

9- एसटीएफ ने शिरडी से घोड़ासन गैंग के लीडर को किया अरेस्ट, एक लाख का इनामी है चोर राजू दास

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने घोडासन गैंग के लीडर राजू दास को गिरफ्तार किया है. राजू दास के खिलाफ उत्तराखंड के कई जिलों में चोरी के मुकदमा दर्ज हैं. चार साल पहले राजू दास ने हरिद्वार में एक मोबाइल शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. तभी से पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी.

10- कुमाऊं का हल्द्वानी RTO ऑफिस हुआ कंप्लीट डिजिटल, वाहन शोरूम रखेगा गाड़ियों का ऑफलाइन डाटा

कुमाऊं का हल्द्वानी आरटीओ कार्यालय पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया है. वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए अब आरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इससे बिचौलियों से भी बचा जाएगा. शोरूम या वाहन कंपनी डीलर ही अब वाहन के ऑफलाइन कागज अपने पास रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details