उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - uttarakhand top 10 news

डोईवाला पुल की एप्रोच रोड धंसने पर कांग्रेस ने 8 किमी की पदयात्रा निकाली. उत्तराखंड के बहुप्रतीक्षित उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) अधिनियम 2022 को राज्यपाल की स्वीकृति मिल गई है. चीन में तबाही मचाने वाले कोरोना वेरिएंट BF.7 ने भारत में भी दी दस्तक दे दी है. पढ़िए दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 3pm
उत्तराखंड की दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 23, 2022, 3:01 PM IST

1- उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2022 को मिली राज्यपाल की मंजूरी, गैरजमानती कानून की ये हैं खास बातें

उत्तराखंड के बहुप्रतीक्षित उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) अधिनियम 2022 को राज्यपाल की स्वीकृति मिल गई है. उत्तराखंड के अपर सचिव विधानसभा महेश चंद कोशिवा ने ये जानकारी दी कि विधानसभा द्वारा पारित उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता संशोधन विधेयक को राजभवन से स्वीकृति मिल गयी है.

2- डोईवाला पुल की एप्रोच रोड धंसने पर हमलावर मोड में कांग्रेस, निकाली 8 किमी की पदयात्रा

डोईवाला में थानो रायपुर मोटर मार्ग पर बने धन्याड़ी पुल की एप्रोच रोड का हिस्सा धंसने के बाद से कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ हमलावर मोड पर है. कांग्रेस ने 8 किमी की पदयात्रा निकालते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

3- कोरोना से निपटने के लिए दून अस्पताल तैयार, वर्किंग कंडीशन में ऑक्सीजन और लिक्विड प्लांट

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. पिछली लहर में देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया था. उस समय दून अस्पताल में आईसीयू बेड से लेकर ऑक्सीजन और लिक्विड प्लांट स्थापित किया गया था, जो वर्किंग कंडीशन में है.

4- कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, सचिवालय में लगा बूस्टर डोज कैंप

चीन में तबाही मचाने वाले कोरोना वेरिएंट BF.7 ने भारत में भी दी दस्तक दे दी है. जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में भी अब बूस्टर डोज लगाने में तेजी आ गई है. सचिवालय में बूस्टर डोज कैंप लगाया गया है.

5- लक्सर में पंचायत चुनाव की प्रत्याशी के साथ मारपीट, कोर्ट के आदेश पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लक्सर में पंचायत चुनाव की महिला प्रत्याशी से मारपीट के मामले में कोर्ट के आदेश पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि हमले की शिकायत पुलिस से भी की गई. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

6- पिथौरागढ़ में परचून की दुकान से ढाई किलो चरस बरामद, ड्रग्स फ्री अभियान को मुंह चिढ़ा रहे तस्कर

उत्तराखंड के पहाड़ों तक नशे का काला कारोबार जड़ें जमा चुका है. पिथौरागढ़ एसओजी ने ढाई किलो चरस के साथ एक दुकानदार को पकड़ा है. बरामद की गई चरस की कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है. उत्तराखंड में ये हाल तब है जब सरकार 2025 तक राज्य को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए अभियान चला रही है.

7- एसपी ट्रैफिक ने स्कूली वाहनों को ठहराया जाम का जिम्मेदार, ट्रैफिक मैनेजर तैनात करने के निर्देश

हल्द्वानी एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने जाम के लिए स्कूली वाहनों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने स्कूल संचालकों को चेतावनी दी है स्कूल प्रशासन स्कूल खुलने व बंद होने के समय लगने वाले जाम को खुद मैनेज करेंगे. इसके लिए पुलिस द्वारा कुछ सुझाव भी दिए गए हैं.

8- जौनसार बावर में आज भी होती है जैविक उत्पादों की परंपरागत खेती, दिल्ली महाराष्ट्र से आती है डिमांड

जौनसार बावर में आज भी जैविक उत्पादों की परंपरागत खेती की जाती है. यहां के दालों व आचार की डिमांड दिल्ली महाराष्ट्र से आती है. जैविक उत्पादों के जरिए यहां की स्थानीय महिलाओं को भी रोजगार मिल रहा है.

9- देहरादून में बीमा पॉलिसी की आड़ में महिला से ठगे 68 लाख रुपए, इनामी बदमाश यूपी से गिरफ्तार

आखिरकार शातिर अपराधी शिवम त्यागी उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है. शिवम त्यागी ने देहरादून की महिला से बीमा पॉलिसी रिन्यू करवाने की आड़ में 68 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था. मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

10- सोमेश्वर पुलिस ने जीआईसी सलौंज में लगाई पाठशाला, बागेश्वर में गणित दिवस पर प्रदर्शनी

सोमेश्वर पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज में जागरूकता पाठशाला लगाई. जिसमें छात्रों को यातायात नियमों, महिला सुरक्षा समेत विभिन्न अपराधों से बचने की जानकारी दी गई. वहीं बागेश्वर में गणित दिवस पर प्रदर्शनी लगाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details