उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - गोट वैली योजना

'गोट वैली' योजना से समृद्ध होगा उत्तराखंड, महिलाओं को ग्लोबल मार्केट से जोड़ने की तैयारी. इस साल रिकॉर्ड तीर्थ यात्री आए केदारनाथ, अब 2023 की तैयारियों में जुटा रुद्रप्रयाग प्रशासन. काठगोदाम से चलने वाली ये ट्रेनें कोहरे के कारण रद्द रहेंगी. आर्यन संगठन के छात्रों ने मचाया उत्पात, बुजुर्ग को पीटा. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 18, 2022, 3:01 PM IST

1. 'गोट वैली' योजना से समृद्ध होगा उत्तराखंड, महिलाओं को ग्लोबल मार्केट से जोड़ने की तैयारी

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गोट वैली योजना के तहत उत्तराखंड की महिलाओं को ग्लोबल मार्केट से जोड़ने की परिकल्पना की है. इस योजना के तहत 13 जिलों की 13 घाटियों में महिलाओं को बकरी पालन से जोड़ा जाएगा. क्योंकि कोरोना महामारी के बाद से वैश्विक बाजार में बकरी के दूध और उनसे बने उत्पादों की भारी डिमांड देखी जा रही है.

2. इस साल रिकॉर्ड तीर्थ यात्री आए केदारनाथ, अब 2023 की तैयारियों में जुटा रुद्रप्रयाग प्रशासन

2023 में शुरू होने वाली यात्रा की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर अभी से शुरू हो गई हैं. प्रशासन 2023 की यात्रा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित अभी से यात्रा से जुड़े विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

3. यात्रीगण कृपया ध्यान देंः काठगोदाम से चलने वाली ये ट्रेनें कोहरे के कारण रद्द रहेंगी

कोहरे के कारण अगले माह काठगोदाम से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेल प्रशासन ने निरस्तीकरण और आंशिक निरस्त रहने वाली ट्रेनों की सूची जारी की है.

4. आर्यन संगठन के छात्रों ने मचाया उत्पात, बुजुर्ग को पीटा, महिलाओं से अभद्रता का आरोप

श्रीनगर में आर्यन संगठन के छात्रों पर उत्पात मचाने का आरोप लगा है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ छात्रों ने एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की. महिलाओं के साथ अभद्रता की और कई घरों के शीशे तोड़ दिए. आक्रोशित लोगों ने श्रीनगर कोतवाली का घेराव करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

5. भारत जोड़ो यात्रा में छाई उत्तराखंडी टोपी, यशपाल आर्य ने राहुल गांधी को पहनाई

उत्तराखंड कांग्रेस लीडर यशपाल आर्य ने राहुल गांधी को उत्तराखंड की परंपरागत टोपी पहनाई. यशपाल आर्य महाराष्ट्र के पाटुल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. इसी दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के नेता आर्य ने राहुल गांधी को उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनाई. इसके बाद राहुल गांधी उत्तराखंडी टोपी पहनकर भारत जोड़ो यात्रा में आगे बढ़े.

6. हरिद्वार की डॉ प्रिया आहूजा ने अष्ट वक्रासन में किया कमाल, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

अष्ट वक्रासन में डॉक्टर प्रिया आहूजा ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. उन्होंने 3 मिनट 29 सेकेंड तक अष्ट वक्रासन योग कर नया रिकॉर्ड बना लिया है. साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने उन्हें सर्टिफिकेट भी दे दिया है. उनकी इस उपलब्धि से परिजन भी काफी खुश हैं.

7. पति की हत्या आरोपी महिला कैदी हुई ब्रेन स्ट्रोक की शिकार, देखभाल कर रहा अस्पताल स्टाफ

रुड़की सिविल अस्पताल में 15 माह से भर्ती महिला बंदी का अस्पताल का स्टाफ परिवार की तरह देखभाल कर रहा है. महिला कैदी ब्रेन स्ट्रोक से जूझ रही है. 15 महीने से महिला से मिलने कोई नहीं आया है. महिला कैदी पर अपने पति की हत्या का मुकदमा चल रहा है.

8. रामनगर में वन विभाग की लाइव स्ट्रीमिंग, सभी निकासी गेटों पर पैनी नजर

वन प्रभाग (Ramnagar Forest Division) ने अब अपने 9 से ज्यादा वन निकासी बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras at exit gates) लगा दिए हैं. इस पहल से अवैध खनन व अवैध पातन जैसी घटनाओं पर रोक लगेगी. साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग पर प्रभागीय अधिकारी कार्यालय रामनगर से निगरानी रखी जा रही है.

9. धामी सरकार के धर्मांतरण कानून के खिलाफ बौद्धों ने उठाई आवाज, HC जाने पर रणनीति

बौद्ध धर्म के अनुयायियों ने उत्तराखंड सरकार के धर्मांतरण कानून के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने कहा कि कानून के जरिए एससी, एसटी के जो लोग अपने घर में वापसी कर रहे हैं, सरकार उन्हें डराने का काम कर रही है. यह समाज सरकार की तानाशाही बिल्कुल नहीं चलने देगा.

10. हरिद्वार में सिपाही की आंख फोड़ने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने के बाद एक गिरफ्तार

हरिद्वार शिवालिक नगर कांड में फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली रानीपुर एवं बहादराबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार (Haridwar absconding accused arrested) कर लिया है. बदमाशों के साथ हुई क्रॉस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. बदमाश पर पुलिस के सिपाही की गुलेल से आंख फोड़ने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details