उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

रुद्रपुर में क्रिकेट खेलने के विवाद में किशोर ने दोस्त को ही मारी गोली. हरिद्वार सिडकुल में LED बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग. मौत के बाद भी करोड़पति महिला को भी नहीं मिला वारिस. पिथौरागढ़ में टी शॉप में CM धामी ने ली चाय की चुस्की. पौड़ी धुमाकोट में 4 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 13, 2022, 3:00 PM IST

1. रुद्रपुर में क्रिकेट खेलने के विवाद में किशोर ने दोस्त को ही मारी गोली, हालत गंभीर

रुद्रपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान आपसी विवाद में एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग पर फायर झोंक दिया. हादसे में नाबालिग के हाथ में गोली लगी. घटना के बाद मौके से आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

2. हरिद्वार सिडकुल में LED बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान

औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित एक एलईडी बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. इस कारण फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल से धुआं निकलना शुरू हो गया. वहीं दमकल कर्मियों द्वारा करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

3. मौत के बाद भी करोड़पति महिला को भी नहीं मिला वारिस, पुलिस ने ईसाई रीति रिवाज से कराया अंतिम संस्कार

हल्द्वानी में कैंसर पीड़ित करोड़पति महिला की मौत के बाद उसके कई वारिस पैदा हो गए, लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट के सामने कोई भी अपना साक्ष्य पेश नहीं कर पाया. जिसके बाद मजिस्ट्रेट के निर्देश पर महिला का ईसाई धर्म के अनुसार दफनाया गया.

4. पिथौरागढ़ में टी शॉप में CM धामी ने ली चाय की चुस्की, स्कूली बच्चों से मुलाकात कर जाना हाल

अपने पिथौरागढ़ दौरे पर सीएम धामी ने सुबह सुबह नवीन बोरा के टी शॉप में जाकर चाय की चुस्की ली. इसके बाद उन्होंने पिकनिक पर जा रहे स्कूली बच्चों से मुलाकात की और उनका हाल जाना, साथ ही बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

5. पौड़ी धुमाकोट में 4 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

पौड़ी में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार (Smuggler arrested with ganja) किया है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो थलीसैंण से गांजा खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में बेचता था. इस काम के उसे अच्छे दाम भी मिलते हैं.

6. देहरादून में सीटू के 8वें राज्य सम्मेलन का आयोजन, शहर में निकाली रैली

सीटू का 8वां राज्य अधिवेशन देहरादून में आयोजित किया गया. इससे पहले गांधी पार्क से जैन धर्मशाला तक रैली के साथ सम्मेलन का आगाज हुआ.

7. पीएम के पूर्व सलाहकार और उत्तराखंड सहकारिता सचिव का काशीपुर दौरा, अरोमा पार्क का किया निरीक्षण

उत्तराखंड सहकारिता सचिव आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम और प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे काशीपुर पहुंचे. इस दौरान दोनों ने उद्यान विभाग के प्रोजेक्ट स्मार्ट इरिगेशन फॉर हॉर्टिकल्चर, अरोमा पार्क और सहकारिता विभाग के मल्टीपरपज कॉम्पलेक्स का निरीक्षण किया.

8. DM के निर्देश पर अवैध दुकानों को हटाने का कार्य जारी, BJP मंडल अध्यक्ष ने पालिका पर लगाए गंभीर आरोप

जिलाधिकारी के निर्देश पर मूसरी पालिका अवैध दुकानों को हटाने का कार्य कर रही है. आरोप है कि बिना विभागों की अनुमति लिए मसूरी पालिका ने मसूरी किक्रेंग पेट्रोल पंप के पास 20 अनाधिकृत दुकानों का निर्माण कराया था.वहीं मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने इस मामले में पालिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

9. पुनर्निर्माण की बाट जोह रहा शहीद बलवंत सिंह मार्ग, ग्रामीणों की तनी भौहें

नैनीताल के बेतालघाट ब्लॉक में बदहाल शहीद बलवंत सिंह मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ब्लॉक कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्टोन क्रशर और खनन के वाहन की वजह से मार्ग जर्जर हो गया है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को बेतालघाट से शहर की तरफ आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

10. अब स्कूलों के बाहर मनचलों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, नकेल कसने को पिंक यूनिट तैयार

पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले स्कूलों व कॉलेजों (Pauri School and College) में छुट्टी के समय ऐसे मनचलों और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर (pauri police action) रखेगी. पिंक यूनिट में नियुक्त कर्मचारियों का कार्य थाना क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल व कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की छुट्टी के समय परिसर के बाहर मौजूद रहेंगे, जोकि इस क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था (Pauri law and order) बनाने का कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details