उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Congress gears up for Bharat Jodo Yatra

माणा से भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, उसी दिन हरदा हरिद्वार में चलाएंगे अभियान. उत्तराखंड में 6 और 7 नवंबर को इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार. टिहरी बांध प्रभावितों ने धरनास्थल पर मनाई इगास, त्यौहार मनाते छलक आया दर्द. कीवी उत्पादन कर मालामाल हो रहे चमोली के किसान. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 5, 2022, 3:01 PM IST

1- माणा से भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, उसी दिन हरदा हरिद्वार में चलाएंगे अभियान

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (Uttarakhand Congress incharge Devendra Yadav) छह दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड भ्रमण पर हैं. इस दौरान प्रभारी देवेंद्र यादव ने राजधानी देहरादून में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

2- PM का ड्रीम प्रोजेक्ट 'स्मार्ट सिटी' बना राजनीति का मुद्दा, योजना पर 'अपनों' ने ही घेरा

उत्तराखंड की राजनीति में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार को लेकर लिखे गए मेयर सुनील गामा के पत्र के बाद सियासत गर्म हो गई है. देहरादून के मेयर के पत्र में परियोजना में भ्रष्टाचार को लेकर किए गए सवाल कांग्रेस के लिए बड़ा हथियार बन गया है.

3- उत्तराखंड में 6 और 7 नवंबर को इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार, रहिए अलर्ट

प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में गुलाबी ठंड पड़ रही है, जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो दिन प्रदेश के तमाम हिस्सों में हल्की फुल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना जताई है.

4- उत्तराखंड में उठाइए यूरोप जैसा लुत्फ, फरवरी में होंगे औली नेशनल विंटर गेम्स, FIS रेस भी देगी मजा

अगर आप फरवरी में यूरोप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो उसे कैंसिल कर दीजिए. अपना बैग पैक कीजिए और उत्तराखंड के औली आ जाइए. औली में फरवरी की शुरुआत में नेशनल विंटर गेम्स होने वाले हैं. इसी दौरान आपको FIS रेस इंडियन हिमालय ट्रॉफी 2023 का लुत्फ उठाने का भी मौका मिलेगा. औली ने मनाली और गुलमर्ग शिकस्त देकर इस रेस के आयोजन का श्रेय हासिल किया.

5- टिहरी बांध प्रभावितों ने धरनास्थल पर मनाई इगास, त्यौहार मनाते छलक आया दर्द

टिहरी में विस्थापन की मांग को लेकर मुखर (Tehri Womens Protest) महिलाओं ने पुनर्वास ऑफिस के बाहर इगास पर्व मनाया. महिलाओं ने रात को स्थानीय व्यंजन धरनास्थल पर बनाए और भैलो मशाल जलागकर इगास पर्व को सेलिब्रेट किया. उन्होंने सीएम धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से जल्द मांगों पर गौर करने की मांग की है.

6- KMOU व GMOU की बसों का टैक्स हुआ एक चौथाई, यात्रियों को किराए में मिलेगी राहत

गढ़वाल और कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स (Kumaon Motors Owners) यानी केएमयू व जेएमयू (KMOU and GMOU bus) के लिए राहत भरी खबर है. उत्तराखंड सरकार (उत्तराखंड सरकार) ने इन बसों के टैक्स में कटौती की है. ऐसे में टैक्स कटौती के साथ-साथ पहाड़ों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किराए में कमी आएगी.

7- उद्यान विभाग की पहल, कीवी उत्पादन कर मालामाल हो रहे चमोली के किसान

चमोली में फलों की खेती करने वाले काश्तकार उद्यान विभाग के सहयोग से कीवी के फलों का उत्पादन कर रहे हैं. उद्यान विभाग के माध्यम से 8,355 कीवी पौधों का रोपण कर 761 किसानों को लाभान्वित किया गया है.

8- हरिद्वार में नाबालिग ने युवक पर लगाया दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप, गिरफ्तार

हरिद्वार में नाबालिग से दुष्कर्म (Haridwar minor rape) का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

9- दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में बढ़ी बुखार के मरीजों की संख्या, डॉक्टर बता रहे ये बीमारी

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय (Doon Medical College Hospital) में डेंगू चिकनगुनिया के मरीजों (dengue chikungunya patient) के साथ ही बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. बुखार ठीक होने के बाद भी मरीज हाथ पांव जोड़ों में दर्द की शिकायत कर रहे हैं, डॉक्टर इसे फ्लू बता रहे हैं.

10- विकासनगर: शक्ति नहर में गिरी हरियाणा के युवकों की कार, एक को बचाया गया, दूसरे की तलाश जारी

विकासनगर स्थित शक्ति नगर में कार गिर गई है. कार में दो लोग सवार थे. एक व्यक्ति को सकुशल नहर से बाहर निकाल दिया गया है. दूसरे शख्स की तलाश जारी है. कार सवार दोनों युवक हरियाणा के यमुना नगर निवासी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details