उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - 4200 ग्रेड पे के तहत एडिशनल

चीन सीमा पर स्थित माणा में गरजे PM मोदी, बोले मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव. मोदी ने 1267 करोड़ के रोपवे का किया शिलान्यास. अनुपमा रावत के समर्थन में ग्रामीणों ने थाने में बांधी भैंस, कार्यकर्ताओं पर मुकदमों का कर रहे हैं विरोध. अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में ऋषिकेश से खून से लिखा पत्र लेकर बदरीनाथ पहुंचे लोग, पीएम से की न्याय की गुहार. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 21, 2022, 3:01 PM IST

1- चीन सीमा पर स्थित माणा में गरजे PM मोदी, 'मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव'

भारत के आखिरी गांव माणा में देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन करके मन प्रसन्न हो गया और जीवन धन्य हो गया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि माणा गांव भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है. लेकिन मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव, देश का पहला गांव है.

2- पीएम मोदी का केदारनाथ दौरा: आधा घंटा की पूजा, 1267 करोड़ के रोपवे का किया शिलान्यास

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने ₹1267 करोड़ की लागत से बनने वाले गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे की आधारशिला भी रखी.

3- अनुपमा रावत के समर्थन में ग्रामीणों ने थाने में बांधी भैंस, कार्यकर्ताओं पर मुकदमों का कर रहे हैं विरोध

हरिद्वार के बहादराबाद थाने में उस समय माहौल गर्मा गया, जब विधायक अनुपमा रावत भैंसा बुग्गी लेकर थाने में आ धमकीं. इस दौरान विधायक अनुपमा रावत और समर्थकों की पुलिस के साथ काफी नोकझोंक भी हुई. लेकिन ग्रामीण अपने मवेशी थाने से बाहर निकालने को राजी नहीं हुए.

4- पीएम मोदी ने किया मिशन-2024 का शंखनाद! केदारपुरी-काशी और महाकाल के बाद बदरीनाथ पर फोकस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को 3400 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है. सियासी पंडितों का मानना है कि पीएम मोदी वैकुंठ धाम से आशीर्वाद लेकर 2024 की चुनौतियां को पार करना चाहते हैं. एक तरह से ये मिशन-2024 का शंखनाद बदरीनाथ धाम से कर रहे हैं.

5- अंकिता भंडारी हत्याकांड: ऋषिकेश से खून से लिखा पत्र लेकर बदरीनाथ पहुंचे लोग, पीएम से की न्याय की गुहार

पूरे देश में चर्चित उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case) में सीबीआई जांच की मांग बढ़ती जा रही है. अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने बदरीनाथ (PM Narendra Modi Badrinath Tour) पहुंच गए हैं.

6- पीएम मोदी की ड्रेस को कांग्रेस ने बताया अशुभ और आपत्तिजनक, जानिए क्यों?

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचली परिधान पहनकर पूजा अर्चना की. जिसे कांग्रेस ने अशुभ और आपत्तिजनक करार दिया है. कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी की ड्रेस पर स्वास्तिक का निशान पीठ पर है. ऐसे में ये वेद पुराण बदलने जैसा है.

7- 4200 ग्रेड पे के तहत एडिशनल एसआई प्रमोशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, CR पत्रावली के बाद होगा चयन

पुलिसकर्मियों के परिजन लंबे समय से ग्रेड पे को लेकर मुखर हैं. उत्तराखंड पुलिस विभाग (Uttarakhand Police Department) में 4200 ग्रेड पे के तहत नए सृजित पद एडिशनल एसआई प्रमोशन की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण पर है. राज्य के सभी 13 जनपदों से नियमानुसार हेड-कांस्टेबल से दारोगा प्रमोशन के दायरे में वाले कर्मचारियों की CR (कैरेक्टर रोल) की पत्रावली पहुंच रही है.

8- रुद्रपुर में पुरानी रंजिश में युवक को जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

रुद्रपुर के गदरपुर थाना (Rudrapur Gadarpur Police Station) क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की जमकर पिटाई (Rudrapur Majrasila assault case) कर दी. पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

9- दीपावली को लेकर देहरादून का स्वास्थ्य विभाग सतर्क, तैनात रहेंगे डॉक्टर

दीपावली के त्यौहार को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. आतिशबाजी के दौरान कोई अप्रिय घटना होती है तो उससे निपटने के लिए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के कर्मचारी तैयार रहेंगे. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों को इमरजेंसी के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

10- MDDA ने अवैध निर्माण पर नहीं की कार्रवाई तो सड़कों पर उतरे लोग, खुद रुकवाया काम

ऋषिकेश में ए़मडीडीए की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. आरोप है कि एमडीडीए इन अवैध निर्माणों पर आंखें मूंदे बैठा है. जिससे गुस्साए पशुलोक विस्थापित कॉलोनी के लोग अवैध निर्माणों को रुकवाने के लिए सड़कों पर उतरे. उन्होंने कई जगह चल रहे निर्माण कार्यों को रुकवाया. साथ ही ठेकेदार को जमकर खरी खोटी भी सुनाई और एमडीडीए की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details