उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Two trainers died due to avalanche in Danda

उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी का डांडा में एवलॉन्च आने से अब तक 7 शव बरामद, बचाव के लिए 2 चीता हेलीकॉप्टर तैनात. UKSSSC पेपर लीक के मास्टमांइड हाकम का रिजॉर्ट तोड़ने पहुंची टीम. शारदीय नवरात्र पर सीएम धामी ने किया कन्या पूजन. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीन सीमा पर जवानों संग मनाएंगे दशहरा. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 4, 2022, 2:58 PM IST

1- उत्तरकाशी एवलॉन्च: अब तक 7 शव बरामद, बचाव के लिए 2 चीता हेलीकॉप्टर तैनात

उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा 2 (Draupadi ka Danda) में एवलॉन्च आने अब तक 7 शव बरामद कर दिए गये हैं. डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी दी है कि अभी तक 8 पर्वतारोहियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. बचाव और राहत कार्यों के लिए IAF ने 2 चीता हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं, अन्य सभी हेलिकॉप्टरों के बेड़े को किसी भी अन्य आवश्यकता के लिए स्टैंडबाय पर रखा है.

2- UKSSSC पेपर लीक के मास्टमांइड हाकम का रिजॉर्ट तोड़ने पहुंची टीम, झेलना पड़ा ग्रामीणों का गुस्सा

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड हाकम सिंह के आलीशान रिजॉर्ट पर बुलडोजर गरजने जा रहा है. मौके पर दो जेसीबी मशीन पहुंच गई हैं, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. हालांकि, इसी बीच प्रशासन की टीम अतिक्रमण को तोड़ने में जुट गई है. वहीं, हाकम की पत्नी टीम के आगे रिजॉर्ट ध्वस्त न करने की गुहार लगाती नजर आईं.

3- शारदीय नवरात्र पर सीएम धामी ने किया कन्या पूजन, BJP मुख्यालय पर भी महानवमी की धूम

आज शारदीय नवरात्रि की महानवमी है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर अपने आवास पर कन्या पूजन किया. सीएम ने इसके साथ ही बीजेपी मुख्यालय में आयोजत कन्या पूजन कार्यक्रम में भाग लिया. मुख्यमंत्री धामी ने महानवमी पर उत्तराखंड की सुख समृद्धि की कामना की.

4- पाकिस्तानी महिला के हनी ट्रैप में फंसा रुड़की बीईजी में तैनात अकाउंटेंट, मुकदमा दर्ज

पाकिस्तान की एक महिला को सेना की जानकारी भेजने वाले रुड़की बीईजी में तैनात एक अकाउंटेंट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. महिला से उसकी मैसेज के द्वारा बातचीत चल रही थी. महिला ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर कई गुप्त जानकारियां ली.

5- गैरसैंण में भराड़ीसैंण के विधानसभा परिसर की वीरानी जल्द होगी दूर, ऋतु खंडूड़ी का है ये प्लान

उत्तराखंड की शीतकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में चहल पहल होने वाली है. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने इस बारे में फैसला लिया है. जल्द ही वो इस सिलसिले में सभी मंत्रियों को पत्र लिखने जा रही हैं.

6- दिल्ली में तैनात प्रशासनिक अधिकारी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, अल्मोड़ा में संचालित होता है स्कूल

दिल्ली सरकार में तैनात एक प्रशासनिक अधिकारी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. नाबालिग के परिजनों ने डीएम से मिलकर इस मामले में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

7- जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का logo किया कॉपी तो होगी सख्त कार्रवाई, एक्शन मोड में कॉर्बेट प्रशासन

कॉर्बेट प्रशासन (Ramnagar Corbett Administration) ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है, जो कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) के लोगो का इस्तेमाल कर रहे हैं. पहले कॉर्बेट प्रशासन नोटिस जारी करेगा, फिर ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगा.

8- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीन सीमा पर जवानों संग मनाएंगे दशहरा, आज से है दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. राजनाथ सिंह देहरादून आर्मी एरिया में सेना के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही राजनाथ सिंह बदरीनाथ के दर्शन भी करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड में चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी पर सेना व आईटीबीपी के जवानों के साथ विजयदशमी मनाएंगे.

9- ट्रैक्टर ट्रॉली में धान लादकर मंडी पहुंचे किसान, खरीदने से मुकरे मिल संचालक, दिया धरना

खटीमा में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में धान लादकर मंडी समिति और राइस मिल पहुंचे. राइस मिलर्स ने धान तौलने से इनकार कर दिया. जिससे गुस्साए किसान धरने पर बैठ गए.

10- विकासनगर में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ सीएम को भेजा ज्ञापन, नवप्रभात बोले बेघर हो रहे हैं लोग

कांग्रेस नेता नवप्रभात ने विकासनगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध किया है. नवप्रभात ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में कहा गया है कि कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या करके लोगों को बेघर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details