उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - 10 big news of Uttarakhand

Ankita Bhandari Case में चश्मदीद ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह. अंकिता हत्याकांड में SIT ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन, साइबर एक्सपर्ट खंगाल रहे फोन कॉल्स. 3 अक्टूबर को काशीपुर में PM आवास योजना का शिलान्यास करेंगे CM धामी. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 1, 2022, 3:01 PM IST

1- Ankita Bhandari Case: चश्मदीद ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह, फिर क्या हुआ सुनिए

अंकिता भंडारी मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है. वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाले चश्मदीद गवाह का बयान सामने आया है. इस चश्मदीद का कहना है कि अंकिता बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी. इसी समय पुलकित उसका मुंह दबाकर अंदर ले गया था. ये घटना 18 सितंबर की रात की ही है. उसी दिन अंकिता की हत्या हुई थी. चश्मदीद ने एसआईटी की पूछताछ में ये खुलासा किया है.

2- अंकिता हत्याकांड में SIT ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन, साइबर एक्सपर्ट खंगाल रहे फोन कॉल्स

अंकित भंडारी हत्याकांड में सबूत जुटाने के लिए एसआईटी की टीम साइबर एक्सपर्ट के साथ शनिवार को वारदात स्थल पर पहुंची और कई सबूतों को पुख्ता किया. साइबर एक्सपर्ट की टीम ये जानने की कोशिश में लगी हुई है कि जिस समय अंकित भंडारी की हत्या की गई, उस दौरान वारदात स्थल पर चारों के अलावा (तीन हत्या आरोपी और अंकिता) कोई और तो नहीं था.

3- Ankita Bhandari Murder: CM पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने से पहले परिजनों को दिखाई गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के श्रीकोट पहुंचने से पहले अंकिता के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखा दी गयी है. इस बात की जानकारी अंकिता के परिजनों ने दी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार डेढ़ बजे के आस पास उन्हें पीएम रिपोर्ट दिखा दी है.

4- CM धामी ने लच्छीवाला नेचर पार्क में किया वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ, वन्य जीव संघर्ष राहत राशि 15 लाख हुई

सीएम धामी ने डोईवाला के लच्छीवाला नेचर पार्क में वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ किया. सीएम धामी ने कहा कि जीव हमारे लिए संस्कृति का अंग हैं. इनका संरक्षण और संवर्धन जरूरी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वन्यजीवों के हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए धनराशि 15 लाख रुपए करने की घोषणा की है.

5- आज भी दून कोर्ट में पेश नहीं हो पाएगा बॉबी कटारिया, जमानत मिलने के बाद भी इस कारण तिहाड़ जेल में है बंद

देहरादून पुलिस का वांटेड 25 हजार का इनामी यूट्यूबर बॉबी कटारिया आज भी देहरादून नहीं आ पाएगा. बॉबी कटारिया इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. देहरादून पुलिस ने बॉबी कटारिया को अपनी हिरासत में लेने के लिए बी वारंट जारी किया था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने आज बॉबी कटारिया को लाने में असमर्थता जताई है.

6- 3 अक्टूबर को काशीपुर में PM आवास योजना का शिलान्यास करेंगे CM धामी, 7 हजार से ज्यादा भवन होंगे आवंटित

3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम धामी 9 प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही 7700 परिवारों को मकान आवंटित किए जाएंगे. सीएम धामी के दौरे को लेकर शासन प्रशासन और बीजेपी पदाधिकारी तैयारी को अंतिम रूप से दे रहे हैं.

7- केदारनाथ की पहाड़ियों पर फिर हुआ हिमस्खलन, मंदिर सुरक्षित

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से बड़ी खबर है. केदारनाथ के ऊपर पहाड़ियों पर फिर हिमस्खलन हुआ है. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जानकारी दी है कि हिमस्खलन से कोई नुकसान नहीं हुआ है.

8- देहरादून से चलने वाली 9 ट्रेनों का समय बदला, देखें पूरी समय सारिणी

भारतीय रेलवे ने देहरादून से संचालित होने वाली 9 ट्रेनों के समय में तब्दीली की है. देहरादून स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि नई समय सारणी को शनिवार से लागू कर दिया गया है.

9- हल्द्वानी में अब नहीं बच पायेंगे अपराधी, शहर में लगाए जा रहे 200 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे

हल्द्वानी में अब आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद क्रिमिनल बच नहीं पाएंगे. क्योंकि पुलिस पूरे शहर में हाईटेक सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाने जा रही है. शहर भर में 200 नए हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इन कैमरों की मदद से पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल करने में भी काफी मदद मिलेगी.

10- रामनगर में साइकिल रैली से वन्यजीव सप्ताह का आगाज, दूसरी कक्षा की आराध्या बनी आकर्षण का केंद्र

वन्यजीव सप्ताह के पहले दिन रामनगर में कॉर्बेट प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली. साइकिल रैली में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली आराध्या ने भी प्रतिभाग किया. साइकिल रैली को विधायक और सीटीआर निदेशक ने हरी झंडी दिखाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details