उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें एक क्लिक में पढ़िए - uttarakhand political news

अंकिता की हत्या के आरोपी पुलकित का परिवार घर छोड़कर हुआ गायब. अंकिता भंडारी हत्या मामले में पटवारी वैभव प्रताप सस्पेंड, DM ने दिए जांच के आदेश. उत्तराखंड सीएम का अचानक दिल्ली दौरा, धामी ने खुद खोला राज. अंकिता के हत्या आरोपियों की पुलिस कस्टडी मांगेगी SIT, पोस्टमार्टम में डूबने से मौत की पुष्टि. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 27, 2022, 2:59 PM IST

1- अंकिता की हत्या के आरोपी पुलकित का परिवार घर छोड़कर हुआ गायब, कहां गया किसी को नहीं पता

लगातार जनता का विरोध हरिद्वार में भी पुलकित के परिवार के खिलाफ देखा जा रहा था. जिसके बाद लोगों के विरोध और आक्रोश को देखते हुए पुलकित आर्य का पूरा परिवार हरिद्वार से गायब हो गया है. हालांकि अभी तक एसआईटी, स्थानीय पुलिस उनके घर नहीं पहुंची है, लेकिन लोगों के विरोध और डर के बीच पूरा परिवार कहां गया है इसका पता नहीं चला.

2- अंकिता भंडारी हत्या मामले में पटवारी वैभव प्रताप सस्पेंड, DM ने दिए जांच के आदेश

पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने यमकेश्वर तहसील के उदयपुर पल्ला 2 के पटवारी वैभव प्रताप सिंह को भी निलंबित कर दिया है. पटवारी वैभव घटना के बाद से विवेक कुमार को चार्ज थमाकर खुद छुट्टी पर चला गया था.

3- उत्तराखंड सीएम का अचानक दिल्ली दौरा, धामी ने खुद खोला राज

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड पर बवाल मचा हुआ है. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. हालांकि, सीएम धामी का कहना है कि वो केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात करने जा रहे हैं. मानसखंड कॉरिडोर योजना समेत बदरीनाथ-केदारनाथ में किए जा रहे कार्यों को लेकर चर्चा होनी है.

4- अंकिता के हत्या आरोपियों की पुलिस कस्टडी मांगेगी SIT, पोस्टमार्टम में डूबने से मौत की पुष्टि, चोट के निशान भी मिले

अंकिता भंडारी की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Ankita Bhandari post mortem report) आ गई है. फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है. साथ ही शरीर पर 5 चोट के निशान के बारे में पता चला है. हालांकि अंकिता भंडारी का शारीरिक शोषण हुआ कि नहीं इसके लिए अभी फोरेंसिक जांच की जाएगी.

5- अंकिता मामले में कथित RSS नेता का शर्मनाक पोस्ट, लिखा-बाप ने भूखे बिल्लों के सामने रखा कच्चा दूध

सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. जिसमें अंकिता के पिता और भाई पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. बताया जा रहा है कि यह पोस्ट विपिन कर्णवाल ने लिखा है. फिलहाल, स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद लोगों में एक बार फिर से गुस्सा फूट गया है.

6- RIMC के 100 साल के इतिहास में पहली बार दो लड़कियों को मिला प्रवेश, अगले साल से बढ़ेंगी छात्राओं की सीट

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज के 100 साल के इतिहास में पहली बार इस साल नये सत्र से बालिकाओं को भी प्रवेश दिया गया है. आरआईएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि इस बैच में लड़कियों के लिए पांच सीटें थीं, लेकिन केवल दो ही नामांकन की प्रक्रिया को पूरा कर सकीं. उन्होंने कहा कि अगले बैच से लड़कियों के लिए सीटों में वृद्धि की जाएगी.

7- टिहरी: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया 46वें कुंजापुरी मेले का शुभारंभ

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर के पालिका मैदान में 46वें कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ किया. मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी रहे सुरेंद्र सिंह पांगती उपस्थित रहे, जिन्होंने साल 1974 में इस मेले की नींव रखी थी.

8- लोक गायिका हेमा नेगी को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

लोक गायिका हेमा नेगी करासी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस संबंध में लोक गायिका ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. हेमा ने चमोली के एक कलाकार पर आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले में पड़ताल शुरू कर दी है.

9- ऋषिकेश: सरकारी अस्पताल का डॉक्टर चला रहा था निजी डायग्नोस्टिक सेंटर, SDM ने किया सील

एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी सोमवार को देहरादून रोड स्थित मन्नत डायग्नोस्टिक सेंटर में छापेमारी करने पहुंचे. डायग्नोस्टिक सेंटर में सरकारी अस्पताल के डॉ एस खरोला काम करते नजर आए. इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया गया है. साथ ही रिपोर्ट डीएम को भेजी है.

10- ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता पर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, प्रबंध निदेशक ने बैठाई जांच

पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड में फर्जीवाड़ा की खबर सामने आई है. यह फर्जीवाड़ा किसी छोटे कर्मचारी नहीं, बल्कि अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारी द्वारा किया जाना बताया गया है. जिसका संज्ञान लेते हुए खुद प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details