उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंतीः CM धामी ने दी श्रद्धांजलि, BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए 'अमर रहे' के नारे. अंकिता भंडारी मर्डर केसः परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार, मनाने में जुटा शासन प्रशासन. रामनगर में बरसाती नाले में बही पर्यटकों की कार, टला बड़ा हादसा. पढ़िए दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 3pm
उत्तराखंड की दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 25, 2022, 3:01 PM IST

1- पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंतीः CM धामी ने दी श्रद्धांजलि, BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए 'अमर रहे' के नारे
खटीमा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी. सीएम धामी ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार, आदर्श समाज की संकल्पना को साकार करते हैं.

2- अंकिता भंडारी मर्डर केसः परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार, मनाने में जुटा शासन प्रशासन
अंकिता भंडारी मर्डर केस (ankita bhandari murder case) में नया मोड़ आ गया है. अंकिता के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. फिलहाल शासन-प्रशासन परिजनों को मनाने में जुटा है.

3- अंकिता भंडारी की बॉडी पर मिले चोट के निशान, प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
अंकिता भंडारी की बॉडी पर चोट के निशान मिले हैं. साथ ही उसकी मौत में पानी दम घुटने से हुई थी. इसका खुलासा अंकिता के प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है.

4- कैसा है देहरादून के एयरफील्ड का जादू, जानें क्या है इस जगह का इतिहास
गणेश सैली (Ganesh Saili) को उनकी बेहतरीन लेखनी के लिए जाना जाता है. उन्होंने अब तक दो दर्जन पुस्तकों का लेखन किया है. लेखनी में उन्हें दुनिया भर में मान्यता मिली है और उन्होंने देहरादून के बारलोगंज में स्थित एयरफील्ड (The Magic Of Airfield) पर एक लेख लिखा है.

5- रामनगर में बरसाती नाले में बही पर्यटकों की कार, टला बड़ा हादसा
रामनगर के क्यारी गांव के बरसाती नाले में एक कार बह गई. गनीमत रही कि हादसे से पहले कार सवार पर्यटकों को आसपास के लोगों द्वारा कार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. इससे बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि ये पर्यटक क्यारी आईरिस रिसॉर्ट में रुके थे.

6- एक बेबस बेटा और पीठ पर बीमार मां... दरिया पार कर ऐसे पहुंचाया अस्पताल
धारचूला के खुमती गांव में न तो सड़क सुविधा है और न स्वास्थ्य सुविधा है. ऐसे में ग्रामीणों को कई समस्या से जूझना पड़ रहा है. पिथौरागढ़ के सीमांत जनपद के खुमती गांव से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जहां एक बेटा अपनी बीमार मां को पीठ पर लादकर नदी पार कर अस्पताल ले जाता है.

7- रुड़कीः एक ही रात में चोरों ने चटकाए 4 दुकानों के ताले, लाखों का माल साफ
रुड़की के पनियाला रोड पर एक ही रात में चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिए. इसके अलावा टेंट का सामान भी एक ऑटो से चोरी कर लिया. चोरों ने सिलसिलेवार घटना को अंजाम दिया है. खास बात ये है कि चोरी की घटना की पुलिस को भनक तक नहीं लगी.

8- मरीज को डंडी-कंडी पर लाद 5 किमी पैदल चलकर पहुंचाया हॉस्पिटल, देखें पहाड़ की हालत
जोशीमठ ब्लॉक स्थित उर्गम घाटी के गांव अरोशी में बीते दिन गांव के ही एक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई. अरोशी गांव के ग्रामीणों द्वारा मरीज को डंडी कंडी के सहारे जोखिम भरे रास्तों को पार कर 5 किलोमीटर पैदल सफर तय कर सड़क मार्ग तक पहुंचाया. वहीं गांव के लोग लंबे समय से रोड की मांग कर रहे हैं.

9- हरिद्वार में महीनों बाद वाहन चोरी मामले में दर्ज हो रहा मुकदमा, ठेकेदार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
हरिद्वार में ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि ठेकेदार ने लेबर सप्लाई करने के नाम पर कंपनी से 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी की. उधर, हरिद्वार में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस पर आरोप है कि शिकायत दर्ज करने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है. जब वाहन मिल जाता है ठीक उससे पहले केस दर्ज कर रही है.

10- The Mussoorie Murders किताब का विमोचन टला, सवॉय होटल की आपत्ति पर प्रकाशन का फैसला
मसूरी के सवॉय होटल की आपत्ति के बाद रूपा प्रकाशन ने The Mussoorie Murders पुस्तक का विमोचन वापस ले लिया है. आईटीसी समूह का कहना था कि इस पुस्तक में 'काल्पनिक हत्या की कहानियों' का जिक्र किया गया है. जिससे ग्राहकों और मेहमानों के मन में डर पैदा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details