उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड राजनीतिक खबर

अंकिता भंडारी हत्याकांड में DGP का बड़ा खुलासा, पुलकित ने लड़की पर भाई को स्पेशल सर्विस देने का बनाया था दबाव. BJP से निकाले गए मुख्य आरोपी के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित. स्पीकर ऋतु खंडूड़ी बोलीं केस की फास्ट ट्रैकिंग होगी, राजस्व पुलिस पर विचार करेंगे. पिथौरागढ़ में ढह गई पूरी पहाड़ी, तवाघाट लिपुलेख NH बंद, आदि कैलाश मार्ग पर फंसे यात्री. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 24, 2022, 3:01 PM IST

1- अंकिता भंडारी हत्याकांड में DGP का बड़ा खुलासा, पुलकित ने लड़की पर भाई को स्पेशल सर्विस देने का बनाया था दबाव

अंकिता भंडारी हत्याकांड की परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं. इस मामले में ताजा जानकारी जो सामने आई है, उसके मुताबिक रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य न सिर्फ अंकिता भंडारी पर ग्राहकों के साथ गलत काम करने के लिए दबाव बना रहा था, बल्कि पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी पर अपने भाई अंकित आर्य को भी स्पेशल सर्विस देने के लिए दबाव बनाया था.

2- अंकिता भंडारी हत्या: BJP से निकाले गए मुख्य आरोपी के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित

19 साल की अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के अंकित आर्य को पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है. इसके साथ ही बीजेपी ने पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी से भी निकाल दिया है.

3- Ankita Bhandari Murder: स्पीकर ऋतु खंडूड़ी बोलीं- केस की फास्ट ट्रैकिंग होगी, राजस्व पुलिस पर विचार करेंगे

अंकिता भंडारी हत्याकांड पर उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना हृदय विदारक है. ऐसे में इस केस में फास्ट ट्रैकिंग कार्रवाई होगी.

4- यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट की कार में तोड़फोड़, अंकिता मर्डर केस से गुस्साए लोग मांग रहे पुलकित को फांसी

अंकिता भंडारी मर्डर केस से गुस्साए लोग आरोपियों को फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. वहीं अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपियों को फांसी की मांग कर रहे लोग एम्स पहुंचे. वहां पर स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट की गाड़ी में आक्रोशित भीड़ ने तोड़फोड़ की. वहीं माहौल खराब होता देख विधायक वहां से निकल गईं.

5- अंकिता भंडारी हत्याकांड: गुस्साए लोगों ने हत्या आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगाई आग, कल रिजॉर्ट में थी तोड़फोड़

अंकिता भंडारी की हत्या का मामला सामने आने के बाद भड़का लोगों को गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. लोगों ने बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना भी शुरू कर दिया है. वहीं आज ग्रामीणों ने पुलकित आर्य की फैक्ट्री में आग लगा दी है.

6- चीला पावर हाउस के पास मिला अंकिता भंडारी का शव, पिता भाई ने की पुष्टि, जांच के लिए SIT गठित

एसडीआरएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. चीला शक्ति नहर में चीला पावर हाउस के पास एक युवती का शव बरामद हुआ है. पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई तो अंकिता के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. नहर में बरामद शव अंकिता का होने की संभावना जताई जा रही थी. ये शक सही साबित हुआ. अंकिता के पिता भाई ने शव अंकिता का होने की पुष्टि कर दी.

7- दारोगा भर्ती घोटाला: विजिलेंस जांच पर विपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- नहीं कर पाएगी निष्पक्ष जांच

यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा दारोगा भर्ती घोटाले पर सवाल उठ रहे हैं. जिस पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी सवाल उठाते हुए सरकार से इस मामले में हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि दारोगा भर्ती घोटाले की जांच विजिलेंस निष्पक्षता से नहीं कर पाएगी.

8- पिथौरागढ़ में ढह गई पूरी पहाड़ी, तवाघाट लिपुलेख NH बंद, आदि कैलाश मार्ग पर फंसे यात्री

तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार देर शाम नजंग ताम्बा गांव के पास बंद हो गया. यहां एक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरने से नेशनल हाईवे बंद हो गया. आदि कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग जो नजंग तंबा गांव से होकर जाता है, बंद होने से स्थानीय लोगों सहित 40 यात्री वहीं फंस गए हैं.

9- घपलेबाजी कर नौकरी पाने वाले दारोगाओं की बढ़ सकती है मुश्किल, आज हो सकता है मुकदमा दर्ज और गिरफ्तारी

उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए दारोगाओं की अब मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. पुलिस दारोगा भर्ती गड़बड़ी मामले में आज शनिवार को मुकदमा दर्ज हो सकता है. इस मामले में शासन से विजिलेंस को कार्रवाई की अनुमति मिल गई है. इससे पहले एसटीएफ द्वारा विजिलेंस को पुख्ता सबूत दिए गए थे.

10- हरिद्वार में BHEL के 132 केवी सब स्टेशन में लगी भीषण आग, बड़ा इलाका प्रभावित

हरिद्वार स्थित भेल के फाउंड्री गेट के पास स्थित 132 केवी सब स्टेशन में सुबह अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. इस सब स्टेशन में आग लगने के कारण एक बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. भेल के जनसंपर्क अधिकारी राकेश मानिकतला का कहना है कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details