उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - UTTARAKHAND LATEST NEWS TODAY

हिमालय के संरक्षण के लिए सरकार गठित करेगी मॉनिटरिंग कमेटी. उत्तराखंड सरकार ने खेल पुरस्कारों की धनराशि बढ़ाई. हल्द्वानी कोतवाली से चंद कदम दूर शोरूम से डेढ़ करोड़ के मोबाइल चोरी. गढ़वाल सांसद ने यमकेश्वर में दो पेयजल योजनाओं का किया शिलान्यास, 46 गांवों को मिलेगा शुद्ध पानी. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 9, 2022, 2:59 PM IST

1- Himalaya Day 2022: हिमालय के संरक्षण के लिए सरकार गठित करेगी मॉनिटरिंग कमेटी
हिमालय दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस मौके पर सीएम धामी ने हिमालय सुरक्षा, नदियों और जल स्रोतों के पुनर्जीवन के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी गठित करने की घोषणा की है.

2- PM मोदी से मिलकर लौटे त्रिवेंद्र बोले- मैं भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, राज्य सोने की तश्तरी में नहीं मिला
पीएम मोदी के साथ तकरीबन 45 मिनट की लंबी मुलाकात के बाद देहरादून लौटे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बेहद खुश नजर आ रहे हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ईटीवी भारत को बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात बेहद अच्छे माहौल में विस्तार से हुई. इस दौरान उत्तराखंड से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई.

3- तो हजारों खाली पदों पर बीजेपी सरकार ने चलाई कैंची, अब 12 हजार पद रिक्त होने का दावा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में महिलाओं, युवाओं के रोजगार और कानून व्यवस्था पर विशेष फोकस किया था. लेकिन उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों (government jobs in uttarakhand) को लेकर भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो बात कही थी, उस पर अब कुछ नए तथ्य सामने आ रहे हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ जमकर युवा अपनी बात रख रहे हैं. वहीं कांग्रेस भी सरकार पर निशाना साध रही है.

4- खुशखबरी: उत्तराखंड सरकार ने खेल पुरस्कारों की धनराशि बढ़ाई, अब इतने रुपए मिलेंगे
उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने विभिन्न खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार की राशि बढ़ा दी है. शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर पुरस्कार के रूप में दो करोड़ और ओलंपिक में प्रतिभाग करने पर 50 लाख की धनराशि दी जाएगी.

5- हल्द्वानी कोतवाली से चंद कदम दूर शोरूम से डेढ़ करोड़ के मोबाइल चोरी, बिहारी गैंग पर शक
डीएम कैंप कार्यालय के ठीक सामने कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने करीब डेढ़ करोड़ के मोबाइल की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सात चोरों ने मोबाइल शोरूम में चोरी की है. नैनीताल एसएसपी ने मामले में जांच टीम का गठन किया है. तो वहीं, सितारगंज स्थित केंद्रीय कारागार में औचक निरीक्षण में कारागार के मैदान में खुदाई के दौरान 60 मोबाइल, बैटरी और चार्जर बरामद हुए हैं.

6- गढ़वाल सांसद ने यमकेश्वर में दो पेयजल योजनाओं का किया शिलान्यास, 46 गांवों को मिलेगा शुद्ध पानी
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और विधायक रेनू बिष्ट ने यमकेश्वर में दो पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया. दोनों पेयजल योजनाओं से 46 गांवों के 1800 लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा. इसका कार्य लगभग 2 साल में पूरा कर लिया जाएगा.

7- उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, हो सकते हैं कई फैसले
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज शाम साढ़े 4 बजे सचिवालय में अहम बैठक होगी. बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अटकी भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं.

8- रुड़की के शंकरपुरी गांव में डेंगू का कहर, 22 और मरीज पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 68
रुड़की में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने खबर का संज्ञान लेकर डेंगू के कहर जूझ रहे शंकरपुरी गांव में एक बार फिर स्वास्थ्य शिविर लगाया है. शिविर में 40 बुखार पीड़ितों के खून के सैंपल लिये गए हैं. इनमें से 22 बुखार पीड़ित रैपिड जांच में डेंगू पॉजिटिव आए हैं.

9- हरिद्वार में गणपति शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में पथराव, 12 साल के मासूम समेत 3 घायल
हरिद्वार में बीती रात गणपति शोभायात्रा के दौरान आइसक्रीम पार्लर और शोभायात्रा में चल रहे लोगों के बीच बवाल हो गया. पत्थरबाजी में 12 साल के मासूम समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक घायल मासूम के परिजन आइसक्रीम पार्लर मालिक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देने जा रहे हैं.

10- सितारगंज सेंट्रल जेल में छापा, छिपाकर रखे गए 60 मोबाइल बरामद
सितारगंज केंद्रीय कारागार अधीक्षक अनुराग मालिक ने 7 सितंबर की रात बंदी बैरकों और बाहर मैदान का निरीक्षण किया था. जेल अधीक्षक को बैरक और बाहर मैदान से खुदाई में 60 मोबाइल, चार्जर और बैटरी मिली हैं. जेल अधीक्षक अनुराग मलिक ने अज्ञात कैदियों के खिलाफ सितारगंज कोतवाली में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details