उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - uttarakhand political news

पीएम नरेंद्र मोदी से मिले त्रिवेंद्र सिंह रावत, दिल्ली से देहरादून तक कयासों का बाजार गर्म. कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने UKSSSC पेपर लीक मामले में राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. लक्सर की SDM रहीं संगीता कनौजिया का एम्स में निधन. टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई आईटीबीपी की बस, पेड़ ने बचाई 12 जवानों की जान. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 8, 2022, 3:01 PM IST

1- पीएम नरेंद्र मोदी से मिले त्रिवेंद्र सिंह रावत, दिल्ली से देहरादून तक कयासों का बाजार गर्म

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. अचानक हुई इस मुलाकात के बाद दिल्ली से देहरादून तक कयासों का बाजार गर्म है. हालांकि, त्रिवेंद्र ने इस मुलाकात को केवल शिष्टाचार भेंट बताया है लेकिन पहले नड्डा, फिर बलूनी और अब पीएम से त्रिवेंद्र की मुलाकात को लेकर अंदरखाने चर्चाओं का बाजार गर्म है.

2- सफेदपोशों और ब्यूरोक्रेट ने पैदा किए हाकम सिंह- कांग्रेस MLA राजेंद्र भंडारी

कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने UKSSSC पेपर लीक मामले में राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा विधानसभा नियुक्ति समेत अन्य सभी परीक्षाओं की जांच, उच्च न्यायालय के सिटिंग न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई द्वारा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हाकम सिंह सफेदपोशों और ब्यूरोक्रेट्स की देन है.

3- रिश्तेदारों की नियुक्ति पर अरविंद पांडे की 'मौन' सहमति, जांच में सहयोग का अलापा राग

सोशल मीडिया में पूर्व मंत्री अरविंद पांडे (Former Minister Arvind Pandey) से संबंधित एक पत्र जमकर वायरल (letter viral in social media) हो रहा था. वायरल पत्र में अरविंद पांडे के 8 रिश्तेदारों के नाम शामिल हैं. आरोप है कि अरविंद पांडे ने मंत्री रहते हुए अपने भाई, भतीजे और दामाद को नौकरियों पर लगवाया. जिस पर आज उनसे सवाल किया गया. सवाल सुनकर अरविंद पांडे ने चुप्पी साध ली.

4- लक्सर की SDM रहीं संगीता कनौजिया का एम्स में निधन, 4 महीने पहले हादसे में हुई थीं घायल, CM ने जताया दुख

हरिद्वार की लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया का आज सुबह एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया. 26 अप्रैल को लक्सर में संगीता का एक्सीडेंट हुआ था. तब से उनका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा था. उनके निधन की पुष्टि एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने की है. सीएम धामी ने संगीता कनौजिया के निधन पर दुख जताया है.

5- टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई आईटीबीपी की बस, पेड़ ने बचाई 12 जवानों की जान

चंपावत में 12 जवानों को लेकर जा रही आईटीबीपी की बस खाई में लुढ़की लेकिन एक पेड़ पर अटक गई. इस घटना में कुछ जवान घायल हुए हैं. बस में सवार सभी जवान 14वीं वाहनी के थे.

6- इस एक जिले का पंचायत चुनाव तय करेगा लोकसभा की जमीन, BJP के लिए साख का सवाल

इस बार बीजेपी ने प्रदेश में सरकार रिपीट न होने का मिथक तोड़ा है. ऐसा ही कुछ हरिद्वार पंचायत चुनाव में भी है. हरिद्वार पंचायत चुनाव में आज तक बीजेपी बोर्ड नहीं बना पाई है. इसलिए अभी से बीजेपी पंचायत चुनाव को लेकर जोर शोर से मैदान में उतर गई है. इतना ही नहीं, हरिद्वार पंचायत चुनाव बीजेपी के लिए 2024 लोकसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट भी है. इस कारण भी ये चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम हो जाता है.

7- केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हादसे: ओडिशा के तीर्थयात्री के सिर पर पत्थर गिरा, यूपी की युवती नदी में गिरी

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दुर्घटना हो रही हैं. चिरबासा में ओडिशा के तीर्थयात्री के सिर पर पत्थर गिरा. सिर पर पत्थर गिरने से यात्री घायल हो गया. वहीं यूपी से केदारनाथ दर्शन करने जा रही एक युवती संतुलन बिगड़ने से रामबाड़ा में नदी में गिर गई. डीडीआरएफ के जवानों ने युवती को बचाया.

8- युद्धस्थल बना श्रीनगर जल निगम ऑफिस, ठेकेदार-इंजीनियर के बीच जबरदस्त तू-तू मैं-मैं, ठेकेदार को किया लॉक

श्रीनगर जल निगम कार्यालय में निगम के एक ठेकेदार और निगम के अधिशासी अभियंता के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. हंगामा इतना बढ़ा कि अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार को कमरे में बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा दिया. पुलिस को बुलाने के बाद मामला शांत हुआ. दोनों पक्ष एक दूसरे पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

9- समाजसेवी मनीष गौनियाल ने मंत्री गणेश जोशी पर लगाए गंभीर आरोप, हाईकोर्ट जाने की दी चेतावनी

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने मंत्री गणेश जोशी पर गंभीर आरोप (Serious allegations against Ganesh Joshi) लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री गणेश जोशी ने अपने खास आपदा पीड़ितों को ही आपदा राशि वितरित की है. जबकि कई लोग वंचित रह चुके हैं.

10- रुद्रपुर में झारखंड का अंकिता कांड दोहराने की धमकी, आरोपी शाहरुख गिरफ्तार

रुद्रपुर में नाम बदल कर युवती से शादी का प्रस्ताव रखने के बाद मना करने पर हत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शाहरुख नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आज शाहरुख को कोर्ट में पेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details