उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

UKSSSC सचिवालय रक्षक दल भर्ती घोटाले में पहली सफलता, प्रदीप पाल अरेस्ट, पेन ड्राइव से चुराया था पेपर. UKSSSC पेपर लीक में लखनऊ से RIMS कंपनी का मालिक राजेश चौहान गिरफ्तार. हरिद्वार तक पहुंची टी राजा की गिरफ्तारी की आंच, साध्वी प्राची बोलीं ओवैसी और फारूकी हों अरेस्ट. उत्तराखंड में लगेंगे 6 नए डॉप्लर रडार, हर 15 मिनट में मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 27, 2022, 3:01 PM IST

1- UKSSSC सचिवालय रक्षक दल भर्ती घोटाले में पहली सफलता, प्रदीप पाल अरेस्ट, पेन ड्राइव से चुराया था पेपर

UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद उत्तराखंड एसटीएफ ने अब उत्तराखंड सचिवालय रक्षक दल भर्ती घोटाले में भी कार्रवाई शुरू कर दी है. रक्षक दल भर्ती घोटाले में Uttarakhand STF ने पहली गिरफ्तारी की है. आरोपी यूपी के बाराबंकी का रहने वाला है.

2- UKSSSC पेपर लीक में लखनऊ से RIMS कंपनी का मालिक राजेश चौहान गिरफ्तार

UKSSSC पेपर लीक में मामले में 26वीं गिरफ्तारी हो चुकी है. उत्तराखंड एसटीएफ ने लखनऊ से आरआईएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने उत्तराखंड पेपर लीक करने और केंद्रपाल व अन्य के माध्यम से सौदा करने के साक्ष्य के आधार पर राजेश चौहान को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही बाराबंकी से प्रदीप पाल को भी गिरफ्तार किया है.

3- हरिद्वार तक पहुंची टी राजा की गिरफ्तारी की आंच, साध्वी प्राची बोलीं ओवैसी और फारूकी हों अरेस्ट

हैदराबाद में भाजपा विधायक टी राजा की गिरफ्तारी को लेकर विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की गिरफ्तारी की मांग की है. साध्वी प्राची ने हैदराबाद के विधायक टी राजा की गिरफ्तारी को गलत बताया है.

4- उत्तराखंड में लगेंगे 6 नए डॉप्लर रडार, हर 15 मिनट में मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

उत्तराखंड में जल्द ही 6 नए डॉप्लर रडार लगाए जाएंगे. फिलहाल उत्तराखंड के नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में एक डॉप्लर रडार लगा हुआ है. वहीं सुरकंडा में लगा डॉप्लर रडार जल्द ही काम करना शुरू कर देगा. उत्तराखंड में 6 नए डॉप्लर लगने से मौसम की हर 15 मिनट में सटीक जानकारी मिल पाएगी.

5- जसपुर विधायक आदेश चौहान का आरोप, घर आकर हुई गाली गलौच और मारपीट, जान से मारने की धमकी मिली

जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान ने तीन लोगों पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच चल रही है. उधर आदेश चौहान अपने समर्थकों के साथ जसपुर कोतवाली में धरने पर बैठ गए हैं.

6- ऑनलाइन शैक्षणिक मोबाइल गेम की श्रृंखला आजादी क्वेस्ट का देहरादून में हुआ शुभारंभ

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विकसित ऑनलाइन शैक्षणिक मोबाइल गेम की श्रंखला आजादी क्वेस्ट का देहरादून में शुभारंभ हुआ. यह गेम ऑनलाइन गेम खेलने वालों के विशाल बाजार का उपयोग करने और शिक्षित करने का एक प्रयास बताया जा रहा है.

7- अब क्लास के साथ ट्रैफिक भी मॉनिटर करेंगे छात्र, जानें क्या है यातायत पुलिस का माइक्रो प्लान

राजधानी देहरादून में ट्रैफिक की बढ़ती समस्या को दूर करने के लिए यातायात पुलिस काफी वक्त से कोशिश कर रही है. सबसे ज्यादा समस्या तब आती है जब सुबह स्कूलों शुरू होते हैं और दोपहर में जब स्कूलों की छुट्टी होती है. अब dehradun traffic police एक micro plan लेकर आई है. इस प्लॉन में स्कूलों को सीनियर छात्रों को शामिल किया जाएगा जो ट्रैफिक पुलिस को असिस्ट करेंगे और जिन्हें ट्रैफिक मॉनिटर कहा जाएगा.

8- डेंगू ने मैदान ही नहीं पहाड़ों पर भी पसारे पैर, एक हफ्ते में बढ़े दोगुने से भी ज्यादा मरीज

देहरादून और पौड़ी में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आंकड़े तस्दीक करते हैं कि राज्य में पिछले 10 दिन के भीतर डेंगू के दो गुने से भी ज्यादा मामले बढ़ गए हैं. स्थिति यह है कि कुल मामलों में से करीब आधे मामले राजधानी देहरादून में मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर पौड़ी जिला दिखाई दे रहा है.

9- पौड़ी में दूरस्थ क्षेत्रों के अस्पताल भगवान भरोसे, SDM को एक हॉस्पिटल बंद मिला तो दूसरे से डॉक्टर गायब

एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने जब दूरस्थ इलाकों का दौरा किया तो वो लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की सच्चाई से थोड़ा वाकिफ हुए. एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने दो हॉस्पिटलों का निरीक्षण किया. पहले हॉस्पिटल में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ गायब था. दूसरा हॉस्पिटल उन्हें बंद ही मिला है.

10- बिना रोड टैक्स दिए दौड़ रहे वाहनों पर होगी कार्रवाई, अब ऐसी गाड़ियों को सीज करेगा परिवहन विभाग

सड़कों पर बिना रोड टैक्स दिए चल रहे हजारों वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग कार्रवाई करने जा रहा है. परिवहन विभाग ने साफ किया है कि यदि समय रहते बाकयेदारों ने अपनी गाड़ी का रोड टैक्स जमा नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और गाड़ियों को सीज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details