उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - ॉAgniveer recruitment controversy

UKSSSC की सचिवालय गार्ड भर्ती का पेपर भी हुआ था लीक, ₹10 लाख में बिका था प्रश्व पत्र. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन की दो सुरंगों का हुआ मिलान, सीएम धामी ने दबाया बटन. देहरादून से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा का सीएम ने किया शुभारंभ, इतना रहेगा किराया. मालदेवता में नदी किनारों को घेरकर बने हैं रिजॉर्ट, रास्ता बनाने को सैलाब ने मचाई तबाही. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 26, 2022, 3:20 PM IST

1- UKSSSC की सचिवालय गार्ड भर्ती का पेपर भी हुआ था लीक, ₹10 लाख में बिका था प्रश्व पत्र, कंप्यूटर ऑपरेटर ने बेचा था

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सचिवालय गार्ड भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की पुष्टि हो गई है. परीक्षार्थियों को दस दस लाख रुपये में प्रश्न पत्र बेचा गया. सभी 6 आरोपी स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में भी नामजद हैं.

2- ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन की दो सुरंगों का हुआ मिलान, सीएम धामी ने दबाया बटन

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस परियोजना में लगे अधिकारी और कर्मचारी भी जल्द से जल्द कार्य संपन्न कराने की लिए दिन रात एक किए हुए हैं. सीएम धामी ने आज गूलर से शिवपुरी टनल के ब्रेक थ्रू कार्यक्रम एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. आज रेल विकास निगम की ओर से दो सुरंगों का मिलान किया गया. सीएम धामी के बटन दबाते ही सुरंग आर पार हुई.

3- देहरादून से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा का सीएम ने किया शुभारंभ, इतना रहेगा किराया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे से देहरादून और अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवाओं का उद्घाटन किया. अभी डीजीसीए की ओर से हेली सेवा को सप्ताह में एक दिन चलाने की अनुमति मिली है. यात्रियों की संख्या में इजाफा होने पर इसे प्रतिदिन भी किया जा सकता है.

4- अग्निवीर भर्ती विवाद पर बोले केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, नियमों के तहत हो रही प्रक्रिया

अग्निवीर भर्ती विवाद पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नियमों के तहत भर्ती प्रक्रिया की बात कही है. यह बयान उन्होंने विपक्ष और मंत्री सतपाल महाराज द्वारा अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया पर उठाए गए सवाल पर दिया है.

5- मालदेवता में नदी किनारों को घेरकर बने हैं रिजॉर्ट, रास्ता बनाने को सैलाब ने मचाई तबाही

उत्तराखंड में आपदा हर साल गहरे जख्म दे जाती है. यह आपदा प्राकृतिक होती है या फिर मानवीय हस्तक्षेप का नतीजा. देहरादून के मालदेवता में आई आपदा कई सवाल छोड़ गयी है. मालदेवता देहरादून के प्रमुख पर्यटक स्थलों में अहम स्थान रखता है. यही वजह है कि यहां पर आलीशान रिजॉर्ट और होटलों की भरमार है, जो इस आपदा में लबालब हो गए.

6- AIIMS ऋषिकेश में PICU की शुरुआत, छोटे बच्चों को मिलेंगी अच्छी सेवाएं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में बाल चिकित्सा गहन चिकित्सा इकाई का उद्घाटन किया.

7- देहरादून के लालतप्पड़ में तीन शव मिलने से हड़कंप, पशुलोग बैराज में भी दिखी एक डेड बॉडी

लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में नदी के पास तीन शव मिलने से हड़कंप मचा है. पशुलोक बैराज पर भी एक शव दिखाई दिया है. सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार वाहिनी मुख्यालय, जौलीग्रांट से अलर्ट टीम, हेडकॉन्स्टेबल त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में लालतप्पड़ व पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम, घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.

8- डोईवाला में बोलेरो और बाइक की टक्कर, युवक की मौके पर मौत

कोतवाली के कुआंवाला क्षेत्र में बोलेरो ओर बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों वाहनों को डोईवाला कोतवाली में खड़ा कर दिया गया है.

9- मनरेगा में घोटाला, 2 पाइप निर्माण से ही कर दी 22 की पूर्ति, मृतकों को भी बांट दी मजदूरी

हरिद्वार के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव में मनरेगा योजना के तहत खेतों में पाइप लाइन निर्माण घोटाला सामने आया है. 22 स्थानों में से केवल 2 स्थानों पर ही पाइप लाइन का निर्माण किया गया है. इसके अलावा मृतक मजदूरों को भुगतान दिखाया गया है.

10- मॉनसून पड़ा ढीला तो लौटने लगी चारधाम यात्रा की रौनक, रखें इन बातों का ध्यान

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा एक बार फिर से अपने पूरे शबाब पर है. ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि मॉनसून हो या मॉनसून के तुरंत बाद यात्रा में भीड़ उमड़ रही हो. जी हां, एक बार फिर से चारधाम यात्रा में रौनक लौटने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details