उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - मसूरी की जिस माइलस्टोन प्रतियोगिता

NSUI नेता और SDM झड़प मामले को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, उपवास पर हरीश रावत. UPSC लेक्चरर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत पर FIR दर्ज. चकरपुर में वाहन पलटने से नेपाल के 12 से ज्यादा लोग घायल. मसूरी की जिस माइलस्टोन प्रतियोगिता में पहली बार जीता पुरस्कार. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 22, 2022, 3:00 PM IST

1. NSUI नेता और SDM झड़प मामले को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, उपवास पर हरीश रावत

पौड़ी में सर्टिफिकेट बनवाने को लेकर एसडीएम आकाश जोशी और एनएसयूआई नेता नितिन बिष्ट के बीच झड़प मामले को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है. पूर्व सीएम हरीश रावत देहरादून में उपवास पर बैठ गए हैं. घटना के विरोध में हरीश रावत शासन-प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए 1 घंटे के सांकेतिक उपवास पर बैठे हैं.

2. UPSC लेक्चरर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत पर FIR दर्ज, महिला से की थी शारीरिक संबंध बनाने की मांग

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की साल 2018-19 में हुई लेक्चरर भर्ती में गड़बड़ी मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला ने डीजीपी को शिकायत करते हुए आयोग के सदस्य पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. डीजीपी ने देहरादून एसएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा है.

3. चकरपुर में वाहन पलटने से नेपाल के 12 से ज्यादा लोग घायल, 4 की हालत गंभीर

नेपाल से उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज इलाज कराने जा रहे नेपाली यात्रियों से भरी बोलेरो चकरपुर में हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. चार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

4. उत्तराखंड के इस प्रोफेसर ने KBC में लिया बिग बी का इंटरव्यू, मुस्कुराते नजर आए अमिताभ बच्चन

हल्द्वानी के एक निजी इंस्टीट्यूट के होटल मैनेजमेंट के डीन प्रो प्रशांत शर्मा केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर नजर आने वाले हैं. प्रोमो सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि प्रोफेसर प्रशांत शर्मा किस तरह से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू ले रहे हैं. महानायक ने हंसते हुए बखूबी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.

5. उत्तराखंड में बार बार फट रहे बादल, सरकार चिंतित, वजह जानने में जुटे वैज्ञानिक

उत्तराखंड इन दिनों प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है. मॉनसून के सीजन में उत्तराखंड में बादल फटने की घटना अनेक जगहों पर हो रही हैं. मालदेवता, टिहरी और धूमाकोट में शनिवार को एक साथ बादल फटे थे. सरकार लगातार बादल फटने की घटनाओं से चिंतित है तो वैज्ञानिक वजह ढूंढने में लगे हैं.

6. मसूरी की जिस माइलस्टोन प्रतियोगिता में पहली बार जीता पुरस्कार, चीफ गेस्ट बने जुबिन नौटियाल

मसूरी में सेंट जॉर्ज कॉलेज में 20वीं माइलस्टोन प्रतियोगिता धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने शिरकत की. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में उन्होंने अपने गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. गौरतलब है कि जुबिन नौटियाल ने गायन प्रतियोगिता का पहला इंटर स्कूल प्रथम पुरस्कार सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी की इसी प्रतियोगिता के मंच पर जीता था.

7. कोटा की संस्था ने हरिद्वार गंगा में किया 119 लावारिसों के शवों का अस्थि का विसर्जन

हरिद्वार में राजस्थान के कोटा की कर्म योगी संस्था ने 119 लावारिस लोगों की अस्थियां गंगा में विसर्जित की. 2008 से कोटा की कर्म योगी संस्था अपने इलाके के लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर उन्हें मोक्ष दिलाने का काम कर रही है.

8. मसूरी में धूमधाम से निकाली गई भगवान श्रीकृष्ण की डोली, 160 सालों से चली आ रही प्रथा

मसूरी में 160 सालों से निकाली जा रही ऐतिसाहिक भगवान श्रीकृष्ण की डोली यात्रा संपन्न हुई. यह डोली हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद आने वाले पहले रविवार की संध्या पर निकाली जाती है. डोली में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. पिछले 2 साल से कोरोना के कारण डोली नहीं निकाली जा रही थी.

9. अंबाला से मसूरी घूमने आए सैनिक की बाइक खाई में गिरी, मौके पर ही हुई मौत

मसूरी भट्टा गांव के पास चोपड़ा सार के नजदीक बुलेट सवार सेना का जवान खाई में गिर गया. हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जवान अंबाला पंजाब का रहने वाला था और मसूरी घूमने के लिए आया था.

10. काल गांव में भूस्खलन के चलते दहशत में ग्रामीण, खतरे की जद में कई परिवार

उत्तराखंड में कई गांव भूस्खलन की चपेट में हैं. उन्हीं में से एक नैनीताल जिले के धारी तहसील का काल गांव भी है. ग्रामीण सरकार की ओर टकटकी लगाए हुए हैं. गांव 18 सितंबर 1993 से भूस्खलन की चपेट में आकर बर्बादी की ओर सरकता जा रहा है. आसमान में बादल और बारिश की आहट काल गांव वासियों को अब पिछली आपदा की तस्वीर याद दिलाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details