1- उत्तराखंड में आपदा जैसे हालत पर CM धामी बोले, जनजीवन पटरी में लाना पहली प्राथमिकता
उत्तराखंड में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा से प्रदेश को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनजीवन पटरी में लाना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है.
2- यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी में फंसे कई लोग, SDRF ने 20 लोगों को किया रेस्क्यू
यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी में अरण्यम रिसोर्ट में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची. साथ ही एसडीआरएफ टीम ने फंसे सभी लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया. बता दें कि भारी बारिश से नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया था और रिसोर्ट में एक ही परिवार के लोग फंस गए थे.
3- BJP का तीन दिवसीय पिछड़ा मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर शुरू, आमजन तक पहुंच बनाने की कोशिश
देहरादून के स्वामी रामतीर्थ आश्रम में तीन दिवसीय भाजपा पिछड़ा मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सीएम धामी ने किया. सीएम धामी ने कहा कि आज हमारे ओबीसी मोर्चा का संगठन निचली इकाई तक पूरे प्रदेश में पहुंच गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके नेतृत्व में ओबीसी वर्ग के लिए काम हुआ है.
4- DGP अशोक कुमार ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण, अभी भी 13 लोग लापता
उत्तराखंड में आसमानी आफत कहर बरपा रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में आपदा जैसे हालत देखने को मिल रहे हैं. मालदेवता के सरखेत और टिहरी के गवाड़ गांव में कई लोग काल कवलित हो गए. इसी कड़ी में डीजीपी अशोक कुमार ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों को स्थलीय निरीक्षण किया.
5- UKSSSC के बाद UPSC लेक्चरर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत, देहरादून SSP करेंगे जांच
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की साल 2018 में हुई लेक्चरर भर्ती में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. एक महिला ने डीजीपी को शिकायत करते हुए आयोग के सदस्य पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. डीजीपी ने देहरादून एसएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा है.