उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - BJP Backward Front training camp

उत्तराखंड में आपदा जैसे हालत पर CM धामी बोले, जनजीवन पटरी में लाना पहली प्राथमिकता. यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी में फंसे कई लोग, SDRF ने 20 लोगों को किया रेस्क्यू. BJP का तीन दिवसीय पिछड़ा मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर शुरू. DGP अशोक कुमार ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण, अभी भी 13 लोग लापता. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2022, 3:00 PM IST

1- उत्तराखंड में आपदा जैसे हालत पर CM धामी बोले, जनजीवन पटरी में लाना पहली प्राथमिकता
उत्तराखंड में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा से प्रदेश को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनजीवन पटरी में लाना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है.

2- यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी में फंसे कई लोग, SDRF ने 20 लोगों को किया रेस्क्यू
यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी में अरण्यम रिसोर्ट में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची. साथ ही एसडीआरएफ टीम ने फंसे सभी लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया. बता दें कि भारी बारिश से नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया था और रिसोर्ट में एक ही परिवार के लोग फंस गए थे.

3- BJP का तीन दिवसीय पिछड़ा मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर शुरू, आमजन तक पहुंच बनाने की कोशिश
देहरादून के स्वामी रामतीर्थ आश्रम में तीन दिवसीय भाजपा पिछड़ा मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सीएम धामी ने किया. सीएम धामी ने कहा कि आज हमारे ओबीसी मोर्चा का संगठन निचली इकाई तक पूरे प्रदेश में पहुंच गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके नेतृत्व में ओबीसी वर्ग के लिए काम हुआ है.

4- DGP अशोक कुमार ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण, अभी भी 13 लोग लापता
उत्तराखंड में आसमानी आफत कहर बरपा रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में आपदा जैसे हालत देखने को मिल रहे हैं. मालदेवता के सरखेत और टिहरी के गवाड़ गांव में कई लोग काल कवलित हो गए. इसी कड़ी में डीजीपी अशोक कुमार ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों को स्थलीय निरीक्षण किया.

5- UKSSSC के बाद UPSC लेक्चरर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत, देहरादून SSP करेंगे जांच
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की साल 2018 में हुई लेक्चरर भर्ती में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. एक महिला ने डीजीपी को शिकायत करते हुए आयोग के सदस्य पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. डीजीपी ने देहरादून एसएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा है.

6- हरिद्वार में बैंडीकूट रोबोट मशीन करेगा सीवर की सफाई, इस मामले में 16वां राज्य बना उत्तराखंड
हरिद्वार में सीवर और मैनहोल की सफाई अब बैंडीकूट मैनहोल क्लीनिंग रोबोट करेगा. ऐसे में सफाई कर्मचारियों को मैनहोल के अंदर नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही कम समय सीवर की सफाई हो सकेगी.

7- मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, छापेमारी पर जताया विरोध
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर आप कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. आप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है.

8- धर्मनगरी की मर्यादा के साथ खिलवाड़, अर्धनग्न हालत में नशेड़ी युवाओं का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आधी रात को चार युवक अर्धनग्न हालत में सड़कों पर मौज मस्ती करते दिख रहे हैं. जिसे हरिद्वार के लोगों ने धर्मनगरी की मर्यादा के साथ खिलवाड़ करार दिया है.

9- धोखाधड़ी मामला, निर्मल अखाड़े के चार संतों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
हरिद्वार निर्मल अखाड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद से सुर्खियों में हैं. वहीं न्यायालय ने फर्जीवाड़े के आरोप में निर्मल अखाड़े के चार संतों के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी के मामले में चार्जशीट फाइल होने के बाद गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.

10- देहरादून मसूरी मार्ग पर लैंडस्लाइड, घटों की मशक्कत के बाद खुला मार्ग
देहरादून मसूरी मार्ग पर भट्टा गांव के पास भारी भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया. इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. मौके पर पहुंचा स्थानीय प्रशासन ने दो जेसीबी की मदद से मलबा हटाया. घंटों की मशक्कत के बाद देर रात मार्ग खोला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details