1 - UKSSSC पेपर लीक मामला: रामनगर रिजॉर्ट पहुंची STF, 10 लाख कैश और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ की सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है. गढ़वाल के बाद अब इस घपलेबाजी की जांच कुमाऊं के रामनगर रिजॉर्ट में पहुंची है. यहां पेपर लीक करने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और ऐसे इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस बरामद किए गए हैं, जो इस पूरे गोरखधंधे के बड़े अहम राज खोल सकते हैं.
2- जानें, कोश्यारी ने क्यों कहा कि मुंबई नहीं रह जाएगी आर्थिक राजधानी
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान पर महाराष्ट्र और मुंबई में सियासत छिड़ने के आसार हैं. भगत सिंह कोश्यारी ने एक कार्यक्रम में कहा कि अगर मुंबई से गुजरातियों और राजस्थानियों को निकाल दें तो यह आर्थिक राजधानी नहीं कहलाएगी. भगत सिंह कोश्यारी के इस बयान से संबंधित एक वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया है. इस वीडियो में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मंच से यह कहते हैं कि कभी-कभी लोगों से कहता हूं कि भाई महाराष्ट्र से, विशेषकर के मुंबई-पुणे यहां से, गुजरातियों और राजस्थानियों को निकाल दो तो तुम्हारे यहां कोई पैसे बचेंगे ही नहीं. यह जो कहलाती है आर्थिक राजधानी यह आर्थिक राजधानी कहलाएगी ही नहीं.
3- कभी VVIP की पहली पसंद था हरिद्वार का ये गेस्ट हाउस, अब कोई नहीं आता !
धर्मनगरी हरिद्वार में छोटे से लेकर बड़े तक सैकड़ों की संख्या में होटल और गेस्ट हाउस मौजूद हैं, जो पर्यटकों और विशिष्ट और अति विशिष्ट लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं. ऐसे में राजाजी टाइगर रिजर्व में पहाड़ी पर स्थिति लोक निर्माण विभाग का गेस्ट हाउस विभागीय अनदेखी के कारण छूमिल होता जा रहा है. अब से करीब 50 साल पहले तक यह गेस्ट हाउस हरिद्वार आने वाले तमाम विशिष्ट और अति विशिष्ट लोगों की पहली पसंद हुआ करता था. लेकिन अब यह गेस्ट हाउस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है.
4- सितारगंज में स्पा और मसाज सेंटरों पर छापेमारी, 2 युवतियां और 4 युवक हिरासत में
उधम सिंह नगर जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (anti human trafficking unit) की टीम ने सितारगंज में स्पा व मसाज सेंटरों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने स्पा सेंटर से 2 युवतियों और 4 युवकों को हिरासत में लिया है. वहीं स्थानीय लोगों की शिकायत पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने ये कार्रवाई की.
5- नैनीताल: डीएसए खेल मैदान में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना महोत्सव, अब तक 938 को मिला लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्वनिधि योजना के तहत नैनीताल डीएसए खेल मैदान में स्वनिधि योजना महोत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों फड़, रेहड़ी व पटरी व्यवसायियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची विधायक सरिता आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.