उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

देहरादून में 24 जुलाई को आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिला. उत्तरकाशी में रविवार 12 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड तेजी से फिल्म निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा जगह बन रहा है. आगे पढ़ें दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN
टॉप टेन

By

Published : Jul 24, 2022, 3:01 PM IST

1- नीला आसमां और सतरंगी घेरे में सूरज... देहरादून के आकाश की तस्वीरें हो रहीं वायरल, आप भी देखिए

देहरादून में रविवार 24 जुलाई को आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिला. रविवार सुबह 11 बजे के करीब आसमान में चमकते सूरज पर जिसकी नजर पड़ी, वह देखता रह गया.

2- उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

उत्तरकाशी जिले में रविवार दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में 10 किलोमीटर की गहराई पर था और किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

3- उत्तराखंड बन रही फिल्म निर्माताओं की पहली पसंदीदा जगह: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि की देवतुल्य जनता के सहयोग एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित फिल्म नीति का ही प्रभाव है, जो आज उत्तराखंड तेजी से फिल्म निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा जगह बन रही है.

4- राष्ट्रपति चुनाव: उत्तराखंड कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग से नया सियासी तूफान, करण माहरा दिल्ली तलब!

उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हुई कांग्रेस की क्रॉस वोटिंग का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा इस मामले को लेकर दिल्ली दरबार में जाएंगे.

5- जल-जंगल-जमीन: हेलंग में गर्माया चारा पत्ती विवाद, पहाड़ से लेकर मैदान तक हुआ विरोध

चमोली के हेलंग घाटी में घास काटकर ले जाती महिलाओं के चालान के मामले ने तूल पकड़ लिया है. लेखक राजीव नयन बहुगुणा ने इसको उत्तराखंड के लिए दुर्भाग्य बताया है. तो वहीं, वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

6- देहरादून: अवैध प्लॉटिंग मामले में अधिकारियों पर गिरी गाज, DM ने 4 को किया निलंबित

राजपुर रोड पर अवैध प्लॉटिंग और भूमि कटान की शिकायत का जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही जिलाधिकारी ने लापरवाही पाते हुए चार अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया है.

7- हरिद्वार में कांवड़ियों की बाइकों में लगी आग, 12 से अधिक मोटरसाइकिलें जलकर राख

कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के ओम पुल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़ी करीब एक दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहनों में आग लग गई. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

8- हरिद्वार में कांवड़ियों का देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस के खिलाफ लगाए नारे

हरिद्वार में बीती देर रात कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया है. आरोप है कि पुलिस ने कांवड़ियों का लैपटॉप तोड़ दिया. उसके बाद कांवड़ियों ने हाईवे जाम कर दिया.

9- हरिद्वार के कपिल गुज्जर ने मालदीव बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन में जीता सिल्वर

हरिद्वार बॉडी बिल्डर कपिल गुज्जर ने मालदीव में आयोजित हुई एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में 22 देशों के 250 से अधिक बॉडी बिल्डरों से हिस्सा लिया. इसमें सबसे ज्यादा भारत से करीब 72 प्रतिभागी भाग लेने पहुंचे थे.

10- ऊर्जा विभाग में अफसर एक... जिम्मेदारियां अनेक, विपक्ष ने भी उठाए सवाल

यूपीसीएल आर्थिक संकट से उबरने के लिए बार-बार बिजली के दाम बढ़ाने और जनता पर सरचार्ज लगाने की मांग उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग से कर रहा है. इन सबके बीच ऊर्जा विभाग में एक ऐसा अफसर, जो एक नहीं बल्कि निगमों में कई पदों पर जिम्मेदारी संभाल रहा है. ऐसे में विपक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details