उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - ॉटेंपो और ई रिक्शा चालक

उत्तराखंड के 52 हजार दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी, 7 करोड़ से ज्यादा की प्रोत्साहन राशि जारी. हड़ताल पर गए टेंपो और ई रिक्शा चालक. शहरी विकास मंत्री के शहर में गंदगी से परेशान जनता. 'सत्यमेव जयते' बोलकर हरीश रावत ने दी गिरफ्तारी. दुष्कर्म मामले में NSUI पूर्व जिलाध्यक्ष की अग्रिम जमानत याचिका खारिज. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 22, 2022, 2:59 PM IST

1. उत्तराखंड के 52 हजार दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी, 7 करोड़ से ज्यादा की प्रोत्साहन राशि जारी

उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन से जुड़े प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को सरकार से पिछले एक साल से प्रोत्साहन राशि नहीं मिली थी. वहीं दुग्ध उत्पादकों के लिए एक साल से बकाया प्रोत्साहन राशि की पहली किश्त सरकार ने जारी कर दी है. ऐसे में आंचल डेयरी से जुड़े प्रदेश के करीब 52,000 दुग्ध उत्पादकों को इसका फायदा मिलने जा रहा है.

2. सिरोबगड़ की पहाड़ी से बरस रही 'मौत', उफनते गदेरों को पार करना मुश्किल

बारिश और भूस्खलन का भी केदारनाथ यात्रा पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा है. मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद भी प्रत्येक दिन तीन से चार हजार तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं. अब तक 75 दिन की यात्रा में नौ लाख तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. लगातार जारी भारी बारिश के बीच पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व डीडीआरएफ के जवान तीर्थयात्रियों को सुरक्षित यात्रा करा रहे हैं.

3. ऋषिकेश: हड़ताल पर गए टेंपो और ई रिक्शा चालक, कांवड़ यात्रा में 'जीरो जोन' बनने से हैं नाराज

चंद्रभागा पुल से ब्रह्मानंद मोड़ तक जीरो जोन घोषित किए जाने से शहर के टेंपो और ई रिक्शा चालक नाराज हो गए हैं. उन्होंने टिहरी पुलिस प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए अपने अपने वाहन सड़क से हटा लिए हैं. अपनी मांगें पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी है.

4. शहरी विकास मंत्री के शहर में गंदगी से परेशान जनता, पार्षदों ने ACS से लगाई गुहार

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से विधायक और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के क्षेत्र की जनता को शहरी विकास से जुड़े विषय को लेकर शासन की शरण में आना पड़ रहा है. ऋषिकेश में कूड़ा निस्तारण के लिए बजट पास कराने को लेकर 20 से 30 पार्षदों ने अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से मुलाकात की है.

5. 'सत्यमेव जयते' बोलकर हरीश रावत ने दी गिरफ्तारी, सोनिया पर ED की कार्रवाई का किया विरोध

सोनिया गांधी की ईडी दफ्तर में पेशी के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उत्तराखंड के कई दिग्गज नेता भी दिल्ली ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते दिखाई दिए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी गिरफ्तारी दी.

6. दुष्कर्म मामला: NSUI पूर्व जिलाध्यक्ष की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, पीड़िता को पिस्टल लेकर डराता था आरोपी

नैनीताल हाईकोर्ट में एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा दुष्कर्म मामले में दाखिल की गई अग्रिम जमानत की याचिका को निरस्त कर दिया है. आज सुनवाई के दौरान पीड़िता की तरफ से कोर्ट को अवगत कराया गया कि अभियुक्त की पूर्व में गिरफ्तारी पर रोक लगी थी. उसके बाद भी वह पीड़िता को डराया धमकाया करता रहा.

7. पौड़ी में मराठी भाषी डीएम जोगदंडे ने दिलाई गढ़वाली में जल संरक्षण की शपथ

इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल में स्वच्छता गोष्ठी एवं पौधरोपण कार्यक्रम में डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जल संरक्षण को लेकर छात्र-छात्राओं समेत विद्यालय के शिक्षकों को गढ़वाली में शपथ दिलाई. डीएम ने स्कूल परिसर व वन पंचायत डुंगरी में फलदार, विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया.

8. उत्तराखंड में फिर पैर पसार रहा कोरोना, एक हफ्ते में आए करीब एक हजार केस

उत्तराखंड में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है. पिछले 10 दिनों में जो आंकड़े सामने आए हैं, उससे साफ है कि आने वाले दिन कोरोना संक्रमण को लेकर चिंताजनक हो सकते हैं.

9. हरिद्वार: 20 लाख की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, गैंग का सरगना इरफान भी चढ़ा हत्थे

हरिद्वार में पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. चारों के पास से पुलिस ने लाखों की स्मैक बरामद की है. गिरफ्तार तस्करों में गैंग का सरगना राजा भी गिरफ्तार हुआ है. वैसे तो राजा शराब तस्करी करता था, लेकिन अब वह स्मैक की तस्करी भी करना लगा था. पुलिस को इस गैंग की लंबे समय से तलाश थी.

10. ईको पार्क समिति के सदस्यों ने प्रमुख वन संरक्षक के सामने रखी समस्याएं, निस्तारण का मिला भरोसा

प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल के धनौल्टी पहुंचने पर ईको पार्क समिति के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर प्रमुख वन संरक्षक और ईको पार्क समिति सदस्यों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details