उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - वन मंत्री ने किया चौरासी कुटिया का निरीक्षण

स्टार्टअप रैंकिंग 2021 में उत्तराखंड की रेटिंग में हुआ सुधार, सीएम धामी ने दी बधाई. केदारनाथ पैदल मार्ग पर बेटे की मौत पर मां ने सरकार से की मार्मिक अपील, हत्या का लगाया आरोप. केदारनाथ धाम मंदिर में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक वस्तु ले जाने पर लगा प्रतिबंध. Kaali Film Poster को लेकर बढ़ा विवाद, हल्द्वानी में फिल्ममेकर के खिलाफ केस दर्ज. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jul 6, 2022, 3:01 PM IST

1- स्टार्टअप रैंकिंग 2021 में उत्तराखंड की रेटिंग में हुआ सुधार, सीएम धामी ने दी बधाई

स्टार्टअप को मजबूती देने में उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड लीडर राज्य बनकर उभरे हैं, जबकि, नए उद्यमियों के लिए स्टार्टअप का वातावरण बनाने में गुजरात, कर्नाटक व मेघालय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य हैं.

2- केदारनाथ पैदल मार्ग पर बेटे की मौत पर मां ने सरकार से की मार्मिक अपील, हत्या का लगाया आरोप

केदारनाथ यात्रा के दौरान अपने लाड़ले को गंवाने वाले माता-पिता ने उत्तराखंड सरकार से मार्मिक अपील की है. साथ ही उन्होंने धामी सरकार से न्याय की गुहार लगाई है. इसके अलावा उन्होंने केदारनाथ में कंडी संचालन पर रोक और आरोपी को सबक सिखाने की मांग की है. वहीं, उन्होंने पैसों के लालच में बेटे की हत्या का आरोप भी लगाया है.

3- केदारनाथ धाम मंदिर में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक वस्तु ले जाने पर लगा प्रतिबंध, ये है कारण

केदारनाथ धाम मंदिर में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर रोक लगा दी गई है. बदरी केदार मंदिर समिति ने बाबा केदार के गर्भगृह का वीडियो वायरल होने के बाद ये फैसला लिया है. मंदिर समिति ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मंदिर से कुछ दूरी पर लॉकर रूम बनाने का सुझाव दिया है.

4- यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर बोला हमला, GST Compensation पर कही ये बात

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर हमला बोला है. यशपाल आर्य ने कहा राज्य सरकार पूरी तरह से भटक चुकी है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से जीएसटी क्षतिपूर्ति की भी मांग की है.

5- वन मंत्री ने किया चौरासी कुटिया का निरीक्षण, 'विरासत को बरकरार रखने के लिए किया जाएगा विकसित'

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने चौरासी कुटिया आश्रम का निरीक्षण किया. सुबोध उनियाल ने कहा कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से घिरे आश्रम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और ज्यादा पहचान दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

6- अतिक्रमण हटाने पहुंची पालिका की टीम को झेलना पड़ा लोगों का विरोध, बैरंग लौटी

मसूरी में उस वक्त पालिका की टीम को विरोध को सामना करना पड़ा, जब टीम मसूरी टिहरी बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने पहुंची. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से पहले ही लोगों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. भारी विरोध के मद्देनजर बिना कार्रवाई किए ही टीम वापस लौट गई.

7- Kaali Film Poster को लेकर बढ़ा विवाद, हल्द्वानी में फिल्ममेकर के खिलाफ केस दर्ज

Kaali Film Poster को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अब हल्द्वानी में फिल्ममेकर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इससे पहले फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) के खिलाफ यूपी और दिल्ली के थानों में भी केस दर्ज हो चुका है.

8- एमबी इंटर कॉलेज रोड पुनर्निर्माण मामले पर HC में सुनवाई, पेयजल निगम को जल्द काम करने के आदेश

हाईकोर्ट में हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज से तिकोनिया रोड के शीघ्र पुनर्निर्माण के आदेश पेयजल निगम को दिए हैं. साथ ही मामले की एक्शन टेकन रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश करने को कहा है.

9- VIDEO: बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में भूस्खलन, केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित

बारिश और भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ व केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ीसैंण के पास बाधित हो गया है. लगातार हो ही बारिश से रुद्रप्रयाग में जलभराव की स्थिति हो गई है. यहां नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

10- चेतावनी! अगले 4 दिनों तक उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, उफान पर रहेंगी नदियां

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने आज से 9 जुलाई तक उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस बीच छोटी-बड़ी नदियां भी उफान पर हैं. दूसरी तरफ ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा नदी खतरे के निशान से 2 से 3 मीटर नीचे बह रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details