उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - Education Minister Dhan Singh Rawat

हरिद्वार में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की बैठक, स्मृति ईरानी का दौरा रद्द. IAS रामविलास ने आय से 500 गुना ज्यादा संपत्ति के नहीं खोले राज, अब रिमांड पर लेने की तैयारी. केदारनाथ यात्रा में 175 घोड़ा-खच्चरों ने गंवाई जान, मालिकों ने कमाए 56 करोड़. उत्तराखंड में शिक्षकों के ट्रांसफर में नहीं चलेगी सिफारिश, मंत्री धन सिंह का ऐलान. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 23, 2022, 2:59 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 5:14 PM IST

1- हरिद्वार में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की बैठक, स्मृति ईरानी का दौरा रद्द

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का हरिद्वार दौरा रद्द हो गया है. आज वे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित 7 राज्यों की जोनल बैठक में शिरकत करने वाली थीं.

2- IAS रामविलास ने आय से 500 गुना ज्यादा संपत्ति के नहीं खोले राज, अब रिमांड पर लेने की तैयारी

विजिलेंस ने आईएएस रामविलास यादव को आय से अधिक संपत्ति के मामले में 14 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. दिलचस्प बात ये है कि इन 14 घंटों में रामविलास ने अपना मुंह नहीं खोला है. अब विजिलेंस आईएएस रामविलास को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेने की तैयारी में है, ताकि सख्ती से पूछताछ करके राज उगलवा सके.

3- केदारनाथ यात्रा में 175 घोड़ा-खच्चरों ने गंवाई जान, मालिकों ने कमाए 56 करोड़

केदारनाथ में हुई घोड़ों की मौत का मामला काफी सुर्खियों में रहा. वहीं यात्रा में घोड़ा-खच्चरों की मौत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी चिंता जताई थी. लेकिन केदारनाथ यात्रा में बेजुबान जानवर मरते रहे, और अपने मालिकों की जेब भर गए.

4- उत्तराखंड में शिक्षकों के ट्रांसफर में नहीं चलेगी सिफारिश, मंत्री धन सिंह का ऐलान

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों के वार्षिक स्थानांतरण पूरी पारदर्शिता के साथ होंगे. जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.

5- मंत्री रेखा आर्य ने खाद्य आपूर्ति विभाग के DSO का ट्रांसफर किया निरस्त, लेकिन फिर जारी कर दिया गया आदेश

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने उत्तराखंड सचिवालय से जारी खाद्य आपूर्ति विभाग में डीएसओ के ट्रांसफर के आदेश को एक पत्र जारी करते हुए निरस्त कर दिया था. दरअसल, बुधवार (22 जून) सुबह उत्तराखंड सचिवालय से एक ट्रांसफर ऑर्डर जारी हुआ था, जिसमें मंत्री रेखा आर्य के खाद्य आपूर्ति विभाग में डीएसओ के तबादले किए गए थे.

6- हरिद्वार का होटल अलकनंदा रोज कमा रहा 1 लाख रुपए, पहले भरता था यूपी की तिजोरी

इस साल पांच मई से पहले तक यूपी के कब्जे में रहा हरिद्वार का होटल अलकनंदा अब उत्तराखंड का हो चुका है. होटल अलकनंदा उत्तराखंड सरकार की जमकर तिजोरी भर रहा है. होटल से एक दिन में एक लाख से ऊपर का रेवेन्यू मिल रहा है.

7- रेखा आर्य को मिला इनाम! CM धामी ने बनाया अपनी विधानसभा वाले जिले का प्रभारी मंत्री

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को चंपावत और नैनीताल जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि सीएम पुष्कर धामी की ओर से उन्हें चंपावत उपचुनाव में अहम भूमिका निभाने पर यह इनाम दिया गया है.

8- देहरादून में गीले कूड़े से बनेगी खाद, अब Waste नहीं जाएगा 'वेस्ट'

उत्तराखंड में अब गीले कूड़े से खाद बनायी जाएगी. दरअसल, हर्रावाला में कंपोस्ट मशीन लगाई गई है, जो कूड़ा निस्तारण के साथ ही खाद तैयार करेगी. इस मशीन की क्षमता प्रतिदिन एक टन कचरे को प्रोसेस करने की है, जो 15 दिन के भीतर खाद तैयार करेगी.

9- सुरमाड़ी गांव में गुलदार ने मवेशी को बनाया निवाला, दस्तक से खौफजदा ग्रामीण

कल्जीखाल ब्लॉक के मनियारस्यूं घाटी के सुरमाड़ी में गुलदार ने एक मवेशी को अपना निवाला बनाया. वहीं गुलदार की धमक से ग्रामीण खौफजदा हैं और घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. ग्रामीणों ने विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

10- हरिद्वार में लग्जरी होटल की वेबसाइट हैक, रूम बुक करने के नाम पर हो रहा फ्रॉड

हरिद्वार में एक होटल की वेबसाइड को हैकर्स ने हैक कर धोखाधड़ी कर डाली. हैकर्स ने होटल की जगह अपना फोन नंबर डाल दिया है. कई बार ग्राहक बुकिंग कर होटल पहुंचे तो पता चला कि कोई बुकिंग नहीं हुई है. उन्होंने मोबाइल नंबर दिखाया तो पता चला कि धोखाधड़ी हुई है.

Last Updated : Jun 23, 2022, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details