1- 'मैं पुष्कर सिंह धामी...शपथ लेता हूं', आखिरकार 'विधायक' बन गए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सीएम धामी को विधायक पद की शपथ दिलाई.
2- National Herald Case: विरोध करने पर पुलिस ने हरीश रावत को लिया हिरासत में, हालचाल जानने पहुंची प्रियंका गांधी
पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) ) द्वारा नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध करने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने हरीश रावत को दिल्ली के थाना तुगलक रोड में रखा गया है.
3- National Herald Case: ED ऑफिस में राहुल गांधी से पूछताछ, देहरादून में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी की दिल्ली में ईडी की पूछताछ का विरोध देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है. देहरादून में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के आगे जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.
4- कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की ETV भारत से खास बातचीत, हरियाणा की ट्रांसफर पॉलिसी को सराहा
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने हरियाणा के ट्रांसफर पॉलिसी को सराहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भी इसी ट्रांसफर पॉलिसी अडॉप्ट कर रहा है. इसके अलावा मंत्री रावत ने नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला प्रदेश उत्तराखंड होने की बात कही.
5- ऋषिकेश में माधव सेवा विश्राम सदन का शिलान्यास, CM धामी ने की ₹50 लाख देने की घोषणा
एम्स ऋषिकेश में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को 2024 से रहने और खाने की परेशानी नहीं होगी. भाऊराव देवरस सेवा न्यास एम्स ऋषिकेश के पास 55 करोड़ की लागत से 400 बेड का माधव सेवा विश्राम सदन का निर्माण कराएगा. जिसका शिलान्यास सीएम पुष्कर धामी ने कर दिया है. इस मौके पर उन्होंने 50 लाख रुपए देने की घोषणा भी की.