उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - नाजिया यूसुफ केरल से गिरफ्तार

हरदा ने ऐसे उठाया गड्ढों और मौके का फायदा, बीच सड़क पर शुरू किया धरना. ऋषिकेश में लक्ष्य तक पुलिस से पहले पहुंचा ड्रोन. वन महकमे ने पौधरोपण के लिए बनाई नई योजना. हल्द्वानी में अपराधी प्रवृत्ति के युवक की हत्या.

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 26, 2022, 3:02 PM IST

1. किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार, नाजिया के खिलाफ था लुक आउट नोटिस

उत्तराखंड बीजेपी के विधायक किशोर उपाध्याय के भाई की वांटेड पत्नी नाजिया कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर ली गई है. नाजिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी था. किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी देश छोड़ने की फिराक में थी. लेकिन अपनी इस कोशिश में वो सफल नहीं हो सकी. देहरादून पुलिस वांटेड नाजिया को लेने कोच्चि रवाना हो गई है.

2. हरदा ने ऐसे उठाया गड्ढों और मौके का फायदा, बीच सड़क पर शुरू किया धरना

पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. हरीश रावत ने लालकुआं सड़क की दुर्दशा को लेकर सड़क पर बैठकर ही राज्य सरकार के खिलाफ धरना शुरू कर दिया.

3. पेट के बल लेटकर बदरीनाथ की यात्रा, श्रद्धालुओं का दंडवत VIDEO

राजस्थान प्रांत का एक श्रद्धालु और मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक संत त्यागी महाराज इन दिनों बदरीनाथ धाम की दंडवत यात्रा पर हैं. ये लोग सड़क पर लेटकर आगे बढ़ते जाते हैं. आस्था का यह रूप देखकर वाहनों से जा रहे श्रद्धालु दांतों तले उंगली दबा रहे हैं. संत त्यागी महाराज़ ने 885 किलोमीटर की अपनी यात्रा पूर्ण कर ली है. वे रड़ांग बैंड से आगे निकल गए हैं.

4. ऋषिकेश में लक्ष्य तक पुलिस से पहले पहुंचा ड्रोन, अब चुटकी में पता चलेगी हर घटना

उत्तराखंड पुलिस अब और हाईटेक होने जा रही है. पुलिस की दूरसंचार इकाई ने अब हाईटेक पुलिसिंग के लिए अपने बेड़े में ड्रोन शामिल किया है. पुलिस ने ड्रोन का ट्रायल ऋषिकेश से किया है. अब ऋषिकेश में कोई घटना या फिर ट्रैफिक जाम होने पर पुलिस बाद में पहुंचती है लेकिन ड्रोन पहले ही पहुंचता है.

5. वन महकमे ने पौधरोपण के लिए बनाई नई योजना, ऐसे रुकेगी करोड़ों की बंदरबांट

उत्तराखंड वन विभाग मॉनसून सीजन के आते ही पौधरोपण की तैयारियों में जुट गया है. वन महकमा अब ऐसे वृक्षों या पौधों को ही पौधरोपण में शामिल करेगा जो हाइब्रिड और जिनके सर्वाइव करने की संभावनाएं ज्यादा हों. इसके अलावा वृक्षारोपण की जिम्मेदारी पंचायतों या स्थानीय स्तर पर विभिन्न संगठनों को दी जाएगी.

6. हल्द्वानी में अपराधी प्रवृत्ति के युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. घटना मुखानी थानाक्षेत्र की है. यहां एक युवक के सिर पर धारदार हत्या से मारकर हत्या कर दी गई. युवक का शव खेत में पड़ा मिला. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

7. SIT जांच में फर्जी मिली शिक्षक की डिग्री, 13 साल बाद बर्खास्त

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल के निर्देश पर फर्जी डिग्री के एवज में नौकरी कर रहे शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई है. पिछले साल जांच की कार्रवाई के दौरान शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया था. शिक्षक ने 13 साल विभाग में नौकरी की.

8. सहकारिता सचिव ने की समीक्षा बैठक, बोले- सोशल मीडिया के माध्यम से हो प्रचार-प्रसार

सहकारिता सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने भेड़-बकरी और मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को सोशल मीडिया के जरिए प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए हैं.

9. उत्तराखंड पर मंडराया गेहूं का संकट, RFC के पास एक दिन के लिए भी गेहूं नहीं

इस साल उत्तराखंड सरकार के गेहूं के गोदाम खाली हैं. कारण है कि इस साल आरएफसी सरकार के लक्ष्य के मुताबिक गेहूं नहीं खरीद पाया है. बता दें, इस साल सरकारी गेहूं खरीद 2.20 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष में 1,881 मीट्रिक टन ही हो पाई है. क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के पास राज्य को देने के लिए एक दिन का भी गेहूं नहीं है.

10. हरिद्वार की श्यामपुर रेंज में आपसी संघर्ष में टूटा हाथी का दांत, वीडियो VIRAL

हरिद्वार वन प्रभाग में दो हाथियों के संघर्ष का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हरिद्वार वन प्रभाग के श्यामपुर रेंज में पिछले दो दिनों से दो गजराजों के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है. संघर्ष में एक हाथी का दांत टूट चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details