1. सीएम धामी के हेलीकॉप्टर की पंतनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम बना कारण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर की आज सुबह पंतनगर एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. मौसम खराब होने कारण हेलिकॉप्टर को पंतनगर एयरपोर्ट पर उतारा गया. मौसम साफ होने के बाद सीएम देहरादून रवाना हुए.
2. रुड़की: ज्वालापुर तहसील के लेखपाल सड़क पर ले रहे थे रिश्वत, विजिलेंस टीम ने दबोचा
रुड़की में विजिलेंस की टीम ने ज्वालापुर तहसील में तैनात लेखपाल नरेश सैनी को रिश्वत लेते रंगे हांथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि लेखपाल आज सुबह रुड़की में सड़क पर ही किसी व्यक्ति से रिश्वत ले रहा था, तभी विजिलेंस की टीम ने दबोच लिया.
3. तीर्थयात्रियों को विशेष सुविधाएं: चारधाम रूट पर तैनात होंगी एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, फर्स्ट मेडिकल रिस्पांस टीम भी तैनात
उत्तराखंड में आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के मकसद से स्वास्थ्य मंत्रालय बड़े कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि जो मुख्य यात्रा रूट हैं उनपर एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की तैनाती की गई है, साथ ही ब्लड बैंक, ब्लड स्टोरेज यूनिट भी खोले गए हैं. फर्स्ट मेडिकल रिस्पांस टीम भी तैनात कर दी गई हैं.
4. 15 मई से शुरू होगी मदमहेश्वर धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया, 19 मई से भक्त कर सकेंगे दर्शन
पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट 19 मई को खोले जाएंगे. लेकिन कपाट खुलने की प्रक्रिया 15 मई से शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में शुरू होगी, जिसको लेकर मंदिर समिति और भक्तों में काफी उत्साह है.
5. अपनी मासूम बच्ची से डरा-धमकाकर करता था दुष्कर्म, देता था मारने की धमकी, गिरफ्तार
पथरी थाना पुलिस ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अंबेडकरनगर निवासी आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, दुष्कर्म आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.