उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

वायरल हो रही योगी की ये तस्वीर, पीएम से हो रही तुलना. योगी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है बहन शशि. भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ, समारोह में लगे चार चांद. वेल्हम गर्ल्स स्कूल की 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव. मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम पहुंचकर लिया यात्रा तैयारियों का जायजा. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 4, 2022, 3:01 PM IST

1- वायरल हो रही योगी की ये तस्वीर, पीएम से हो रही तुलना, लोग कह रहे- मां के चरणों में स्वर्ग

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दरअसल, अबतक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनकी मां से मुलाकात की तस्वीर जब-जब सोशल मीडिया पर आई तब-तब लोगों ने उनके मातृप्रेम की प्रशंसा की. इस तस्वीर में पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन के पैर छूते नजर आते हैं. योगी आदित्यनाथ की एक ऐसी ही तस्वीर तारीफ बटोर रही है.

2- योगी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है बहन शशि, बोलीं- मोदीजी सौंपेंगे जिम्मेदारी

योगी दो दिन से अपने पैतृक गांव पंचूर में हैं. योगी की बहन शशि पयाल भाई से बात करने को व्यग्र हैं. उनका कहना है कि योगीजी यूपी में मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी बहुत मन से निभा रहे हैं. वो अपने सुख-दुख से ज्यादा यूपी के लोगों की चिंता करते हैं. शशि अपने भाई योगी आदित्यनाथ को देश के प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हैं. उनका कहना है कि मोदी जी जब अपना कार्यकाल पूरा करेंगे तो जिम्मेदारी योगी को सौंप देंगे.

3- भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ, समारोह में लगे चार चांद

पौड़ी जिले के पंचूर गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे छोटे भाई के बेटे का मुंडन संस्कार हो रहा है. योगी इस समारोह में मौजूद हैं. भाई महेंद्र के घर पर करीब 150 मेहमान इस मुंडन संस्कार समारोह में मौजूद हैं.

4- वेल्हम गर्ल्स स्कूल की 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, विद्यालय माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है. राजधानी देहरादून के फेमस वेल्हम गर्ल्स स्कूल की 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव निकली हैं. प्रशासन ने वेल्हम गर्ल्स स्कूल के परिसर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

5- रामनगर में कालागढ़ रेंज के आबादी क्षेत्र में दिखा बाघ, ग्रामीणों में डर का माहौल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज में रामगंगा नदी के पार श्मशान घाट के करीब बाघ दिखाई देने से क्षेत्रवासियों में डर का माहौल है. मौके पर वन रक्षकों की टीम तैनात कर दी गई है. साथ ही लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है.

6- मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम पहुंचकर लिया यात्रा तैयारियों का जायजा, 6 मई को खुलने हैं कपाट

6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं. कपाट खुलने से पहले मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू तैयारियों का जायजा लेने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूर दिशा-निर्देश भी दिए.

7- हल्द्वानी के 4,500 परिवारों को सता रहा आशियाना उजड़ने का डर, जानिए किससे गुस्सा हैं लोग

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास बसे करीब 4,500 परिवारों को अपने आशियाने उजड़ने का डर सता रहा है. इसी को लेकर उन्होंने बुधवार को हल्द्वानी में एसडीएम कोर्ट के सामने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिसे रेलवे अपनी जमीन बता रहा है, वहां पर वो पिछले कई सालों से रह रहे हैं.

8- श्रीनगर: ग्रामीणों ने रेलवे विकास निगम को दिया अल्टीमेटम, सड़क नहीं बनी तो रोकेंगे निर्माण कार्य

श्रीनगर में बिल्वकेदार-देलचौरी मोटर मार्ग खस्ताहाल होने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. इसको लेकर प्रशासन की मध्यस्थता में रेलवे विकास निगम और ग्रामीणों की वार्ता हुई. जिसमें ग्रामीणों ने कीर्तिनगर पुल से जनासू तक सड़क मरम्मत नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर की.

9- उत्तराखंड STF के हत्थे चढ़ा 10 हजार का इनामी बदमाश मोनू खान, यूपी के बदायूं से किया अरेस्ट

10 हजार रुपए के इनामी बदमाश मोनू खान को उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को यूपी के बदायूं जिले से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर उत्तराखंड के कई थानों में हत्या और अन्य आपराधिक मामले में मुकदमे दर्ज हैं.

10- Champawat Forest Fire: NGT ने उत्तराखंड सरकार को दिए जरूरी दिशा निर्देश

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने उत्तराखंड सरकार को चंपावत फॉरेस्ट डिवीजन में हाल ही में लगी जंगल की आग में प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास और प्रभावित क्षेत्र की बहाली के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details