उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - चारधाम यात्रा मार्ग पर आंचल ब्रांड के खुलेंगे आउटलेट

मुख्य न्यायाधीशों और मुख्यमंत्रियों के संयुक्त सम्मेलन में CM धामी ने लिया हिस्सा. हरिद्वार से पहला जत्था चारधाम रवाना. चारधाम यात्रा मार्ग पर आंचल ब्रांड के खुलेंगे आउटलेट. वांटेड अपराधियों को पकड़वाओ 50 हजार इनाम पाओ. लालकुआं-किच्छा हाईवे पर मिला पशुपालन विभाग के कर्मचारी का शव. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 30, 2022, 3:01 PM IST

1. दिल्ली में मुख्य न्यायाधीशों और मुख्यमंत्रियों के संयुक्त सम्मेलन में CM धामी ने लिया हिस्सा

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में जहां एक ओर न्यायपालिका की भूमिका संविधान संरक्षक की है, वहीं विधायिका नागरिकों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है.

2. हरिद्वार से पहला जत्था चारधाम रवाना, स्वामी यतीश्वरानंद भी रहे मौजूद

3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा. इस बीच आज हरिद्वार से चारधाम यात्रा का पहला जत्था माया देवी के प्रांगण से रवाना हो गया है.

3. चारधाम यात्रा मार्ग पर आंचल ब्रांड के खुलेंगे आउटलेट, यात्री आइसक्रीम और लस्सी का उठा सकेंगे लुत्फ

उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन प्रदेश में दुग्ध क्रांति के क्षेत्र में लगातार अग्रसर है. ऐसे में अब फेडरेशन विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा मार्ग पर आउटलेट खोलने जा रहा है. जिससे बाहर से आने वाले यात्री आंचल ब्रांड के प्रोडक्ट का स्वाद उठा सकें.

4. वांटेड अपराधियों को पकड़वाओ 50 हजार इनाम पाओ, DIG कुमाऊं की घोषणा

अलग-अलग मामलों में सालों से फरार चल रहे अपराधियों की धपकपड़ के लिए अब पुलिस की ओर से इनाम का ऐलान किया गया है. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने आदेश जारी किया है कि जो भी व्यक्ति फरार चल रहे वांटेड अपराधियों को पकड़वाएगा उसको ₹50000 का इनाम दिया जाएगा, साथ ही उस व्यक्ति का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा.

5. लालकुआं-किच्छा हाईवे पर मिला पशुपालन विभाग के कर्मचारी का शव, SDRF में तैनात है बेटा

रुद्रपुर में लालकुआं-किच्छा हाईवे के किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिला है. शव की शिनाख्त निवासी धारचूला 53 वर्षीय नंद गिरी के रूप में हुई है. आशंका जताई जा रही है किसी वाहन की चपेट में आने से नंद गिरी की मौत हुई है.

6. महिलाएं बनेंगी अत्मनिर्भर! मधु शक्ति प्रोजेक्ट के तहत कृषि विवि और एफएमसी के बीच करार

ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पंतनगर कृषि विश्विद्यालय और एफएमसी कंपनी के बीच एमओयू साइन किया गया. दोनों संस्थान मिल कर महिलाओ को मधु शक्ति प्रोजेक्ट के तहत मधुमक्खी पालन के गुर सिखाएंगे. साथ ही उनके द्वारा तैयार किया गए शहद को बाजार उपलब्ध कराएंगे.

7. चमधार, जवाड़ी और नरकोटा लैंडस्लाइड जोन का होगा ट्रीटमेंट, भारत सरकार ने दिए आदेश

भारत सरकार ने टीएचडीसी को चमधार, जवाड़ी और नरकोटा तीनों स्लाइड जोन की डीपीआर तैयार करने और जियोलॉजिकल सर्वे करने के लिए कहा है. टीएचडीसी ने 15 मई तक डीपीआर और जियोलॉजिकल सर्वे रिपोर्ट तैयार कर लेगी. उसके बाद जल्द ही ट्रीटमेंट का काम शुरू होगा.

8. कुमाऊं कमिश्नर ने DDA का किया निरीक्षण, डंप फाइलों पर जताई नाराजगी

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण के अस्तित्व में आने से पहले चिन्हित अवैध निर्माण और कॉलोनियों की हजारों फाइलें डंप होने पर नाराजगी जताई.

9. रैगिंग मामला: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज फिर सुर्खियों में, सीनियर छात्र ने जूनियर को जड़ा थप्पड़

राजकीय मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है. इस पूरे मामले में एंटी रैगिंग कमेटी ने छात्र की शिकायत पर इंटर्न के एक छात्र को हॉस्टल से बाहर किया है, साथ ही ₹30000 का जुर्माना लगाया. इसके अलावा छात्र को 3 महीने की इंटर्नशिप पर रोक लगा दी गई है.

10. रुड़की पुलिस ने पकड़ी नशे के इंजेक्शनों की खेप, तीन गिरफ्तार

रुड़की में पुलिस ने दौरान प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शनों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों के कब्जे से हजारों रुपए की नकदी और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details