उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - प्रदेश को मिले 81 नए डॉक्टर

गणेश जोशी ने राहुल गांधी को 'पप्पू' और सोनिया गांधी को बताया 'बबली'. उत्तरकाशी में CM धामी ने किया बिस्सू मेले का शुभारंभ. प्रदेश को मिले 81 नए डॉक्टर. उत्तराखंड में 500 से ज्यादा 'लापता' तालाबों की खोज शुरू. सीएम धामी आज दिल्ली होंगे रवाना. देहरादून में दुष्कर्म के दो मामले दर्ज. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 15, 2022, 2:59 PM IST

1. गणेश जोशी ने राहुल गांधी को 'पप्पू' और सोनिया गांधी को बताया 'बबली', कहा- कांग्रेस डूबता हुआ जहाज

उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी का एक विवादित बयान सामने आया है. गणेश जोशी ने मसूरी में कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू और वर्तमान कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को बबली कहा.

2. उत्तरकाशी में CM धामी ने किया बिस्सू मेले का शुभारंभ, पुरोला बनेगा बागवानी क्षेत्र

उत्तरकाशी के जखोल स्थित सोमेश्वर मंदिर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिस्सू मेले का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि बिस्सू मेला रवाईं-जौनसार की लोक संस्कृति का परिचायक है. सीएम धामी ने कहा कि पिछले 2 सालों से चारधाम यात्रा पर कोरोना का प्रभाव रहा है. इस बार यात्रा बड़े स्तर पर चलेगी. जिसके लिए सरकार पूरी तरीके से तैयार है.

3. अच्छी खबर: प्रदेश को मिले 81 नए डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ने किया रिलीव

डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे सरकारी अस्पतालों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को 81 नए डॉक्टर मिलने जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ने 81 डॉक्टरों को चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए रिलीव कर दिया गया है, जो सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवाएं देंगे.

4. उत्तराखंड में 500 से ज्यादा 'लापता' तालाबों की खोज शुरू, टूटेंगी कई अवैध बस्तियां

उत्तराखंड की जमीन से अनेक तालाब, पोखर लापता हो गए हैं. जिनकी खोज में अब राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम रही हैं. राज्य में तालाबों की मौजूदगी को लेकर अब सरकारी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इतना ही नहीं तालाबों पर हुए अवैध निर्माण तोड़े जाने को लेकर भी कदम उठाने की तैयारी की जा रही है.

5. देहरादून की छात्रा मां से मांग रही थी साइकिल, नहीं मिली तो फांसी लगा ली

देहरादून में आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां एक छात्रा ने साइकिल न मिलने के कारण फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली. घटना कृष्णा एनक्लेव की है.

6. सीएम धामी आज दिल्ली होंगे रवाना, शनिवार को अयोध्या पर्व में लेंगे भाग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान वे केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं सीएम की दिल्ली में पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा हो सकती है. पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं तेज हैं.

7. देहरादून में दुष्कर्म के दो मामले दर्ज, एक ने शादी का झांसा देकर नर्स तो दूसरे ने बहन की सहेली से किया रेप

थाना नेहरू कॉलोनी में अलग-अलग मामले में दो युवतियों ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. साथ ही मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

8. हरीश रावत ने संजीव आर्य पर हुए हमले पर जताई चिंता, कहा- मुख्यमंत्री को करना चाहिए हस्तक्षेप

पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता संजीव आर्य पर कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हमले को लेकर चिंता जाहिर की. हरीश रावत ने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीएम को पुलिस-प्रशासन को आवश्यक निर्देश देने चाहिए, ताकि राज्य में सौहार्द का वातावरण बन सके.

9. 63 साल से रिसर्च में नए आयाम गढ़ रहा IIP देहरादून, निदेशक अंजन रे से खास बातचीत सुनिए

63 सालों के सफर में CSIR-IIP ने संसाधनों के संवर्धन को नया आयाम दिया है. तमाम नए शोध और तकनीकों को लेकर ये संस्थान दुनियाभर में जाना जाता है. आज भी संस्थान में कई महत्वपूर्ण शोध चल रहे हैं. हमने IIP देहरादून के निदेशक अंजन रे से खास बातचीत की.

10. पंजाब के बिंद्रा हत्याकांड का आरोपी हरवीर देहरादून से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का है शार्प शूटर

उत्तराखंड STF ने बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर को प्रेमनगर के मांडूवाला हॉस्टल से गिरफ्तार किया है. बिश्नोई गैंग का ये शार्प शूटर एक हत्याकांड में फरार चल रहा था. बदमाश को गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details