उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड राजनीति की खबर

हरिद्वार पुस्तकालय घोटाल में HC ने मदन कौशिक को जारी किया नोटिस. निचली कोर्ट में CCTV न लगाने पर हाईकोर्ट सख्त, 26 मई तक मांगी प्रगति रिपोर्ट. देश के पहले CDS बिपिन रावत का जन्मदिवस आज, उपलब्धियों का खजाना थे जनरल. मसूरी के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, सिविल एविएशन के अफसरों ने किया निरीक्षण. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 16, 2022, 2:58 PM IST

1-हरिद्वार पुस्तकालय घोटालाः HC ने मदन कौशिक को जारी किया नोटिस, 20 अप्रैल तक जवाब मांगा

हरिद्वार पुस्तकालय घोटाला मामले पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने विधायक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ग्रामीण रामजी लाल को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने दोनों से 20 अप्रैल तक जवाब पेश करने के लिए कहा है.

2- निचली कोर्ट में CCTV न लगाने पर हाईकोर्ट सख्त, 26 मई तक मांगी प्रगति रिपोर्ट

नैनीताल हाईकोर्ट ने न्यायालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के मामले का संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट ने मामले को सुनने के बाद सरकार से 26 मई तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है. अगली सुनवाई हेतु 26 मई की तिथि नियत की है.

3- देश के पहले CDS बिपिन रावत का जन्मदिवस आज, उपलब्धियों का खजाना थे जनरल

सीडीएस बिपिन रावत का आज जन्मदिवस है. आज अगर वो हमारे बीच होते तो 64 साल पूरे कर रहे होते और 65 वां जन्मदिवस मनाते. 8 दिसम्बर 2021 को, एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया था. देश जन्मदिवस पर जनरल रावत को याद कर रहा है.

4- लक्सर में खनन माफिया ने मोड़ी गंगा की धारा, कलसिया गांव में बढ़ा बाढ़ का खतरा

खनन कारोबारियों द्वारा यहां ह्यूम पाइप डालकर गंगा की धारा को ही मोड़ दिया गया है. लेकिन प्रशासन व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इस बात की खबर तक नहीं हैं. जब जिम्मेदार अधिकारियों को इस बारे में पूछा गया तो वो वही रटी-रटाई कार्रवाई की बात करते दिखाई दिए.

5- खुशखबरी: मसूरी के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, सिविल एविएशन के अफसरों ने किया निरीक्षण

मसूरी जल्द ही हवाई सेवा से जुड़ेगा. सिविल एविएशन के अधिकारियों ने शहर में हेलीपैड और हेली ड्रोन निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. सरकार रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान योजना के तहत मसूरी में हवाई सेवा शुरू करना चाहती है.

6- उत्तराखंड में तापमान बढ़ने से तपने लगे मैदान, पहाड़ों पर ठिठुरन बरकरार

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. वहीं प्रदेश के पहाड़ी जिलों में सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है. वहीं बदले मौसम का असर साफ दिखाई दे रहा है.

7-हाईकोर्ट ने रायवाला से भोगपुर के बीच गंगा में खनन पर लगाई रोक, सरकार से जवाब भी मांगा

नैनीताल हाईकोर्ट ने गंगा में खनन पर सख्त रुख अख्तियार किया है. कोर्ट ने रायवाला से भोगपुर के बीच गंगा में हो रहे खनन पर रोक लगा दी है. साथ ही कोर्ट ने एनएमसीजी को भी पक्षकार बनाकर राज्य सरकार से जवाब पेश करने को कहा है.

8- उत्तराखंड पुलिस भर्ती में 1718 पदों के लिए आए 2 लाख आवेदन, मई तक हो सकती है परीक्षा

1718 पदों के लिए 2 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. अब जल्द ही शारीरिक दक्षता व मेडिकल परीक्षण (फिजिकल टेस्टिंग) की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग से सहमति बनते ही अलग-अलग जनपदों में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का फिजिकल व मेडिकल टेस्ट सम्बंधित जनपद पुलिस टीमों द्वारा शुरू कराया जाएगा.

9-PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हेमकुंड साहिब रोपवे की ठेकेदार कंपनियों ने किया फर्जीवाड़ा, मुकदमा दर्ज

हेमकुंड साहिब रोपवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. लेकिन टेंडर प्रक्रिया में धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला सामने आने के बाद पर्यटन विभाग ने कंपनियों के डायरेक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

10- हाथ में बम फोड़ने वाले कांग्रेस नेता ने अब पड़ोसी की दुकान का बोर्ड फाड़ा, गिरफ्तार

पुलिस ने संजय सैनी को एक व्यापारी की शिकायत पर गिरफ्तार किया है. व्यापारी ने संजय पर उनके रेस्टोरेंट का बोर्ड फाड़ने का आरोप लगाया है. ये वही संजय सैनी है जिसने हरिद्वार ग्रामीण सीट से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत की जीत पर कार की छत पर चढ़कर हाथ पर बम फोड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details