उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

उत्तराखंड में BJP ने कीं 695 रैलियां तो कांग्रेस की हुईं 200 जनसभाएं, रैली से दौड़ेगी किसकी रेल. त्तराखंड की राजनीति का अहम दुर्ग है कुमाऊं, जानिए वोटों का समीकरण. किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का कम पैसा देने पर HC सख्त, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब. उत्तराखंड की राजनीति में सबसे ऊपर हिंदुत्ववाद, चुनावी मैदान में दिलचस्प भिड़ंत. उत्तराखंड में वोट शेयर में किसका चलेगा जादू, BJP और कांग्रेस के अब तक ये रहे आंकड़े. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Mar 9, 2022, 2:59 PM IST

1- Election 2022: BJP ने कीं 695 रैलियां तो कांग्रेस की हुईं 200 जनसभाएं, रैली से दौड़ेगी किसकी रेल ?

उत्तराखंड में बेसब्री से 10 मार्च को आने वाले चुनाव परिणामों का इंतजार हो रहा है. इन चुनावों के लिए 8 जनवरी को अधिसूचना जारी हुई थी. 12 फरवरी को चुनाव का प्रचार थम गया था. इस दौरान 35 दिनों के इस सियासी दंगल में सभी सियासी दलों ने वोटरों को रिझाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया. आइए जानते हैं कि 35 दिनों के इस चुनावी समर में कौन से दल ने कितनी उत्तराखंड में चुनावी रैलियां की.

2- उत्तराखंड की राजनीति का अहम दुर्ग है कुमाऊं, जानिए वोटों का समीकरण

कुमाऊं का इतिहास जितना समृद्ध है, उत्तराखंड का ये मंडल राजनीतिक दृष्टि से भी उतना ही महत्वपूर्ण है. 29 विधानसभा सीटों वाले कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में इस बार कई महत्वपूर्ण समीकरण बनेंगे. आज हम आपको बताते हैं कुमाऊं का वोट समीकरण.

3- किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का कम पैसा देने पर HC सख्त, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री फसल बीमा के पैसों का किसानों को गलत आंकड़े पेश कर कम पैसा देने पर सख्त रुख अख्तियार किया है. मामले में हाईकोर्ट की खंडपीठ ने केंद्र और राज्य सरकार से 6 अप्रैल तक जवाब पेश करने को कहा है.

4- उत्तराखंड की राजनीति में सबसे ऊपर हिंदुत्ववाद, चुनावी मैदान में दिलचस्प भिड़ंत

उत्तराखंड में साल 2017 चुनाव में 57 सीट पाकर बीजेपी की अगर प्रचंड जीत हुई तो उसमें इन धार्मिक स्थलों और हिंदुत्व का एजेंडा सबसे बड़ा फैक्टर रहा. ऐसे में 2022 के चुनावी परिणाम पर सबकी नजरें टिकी हैं कि इस बार जनता किस मुद्दे पर और किसे अपना नेता चुनती है.

5- उत्तराखंड में वोट शेयर में किसका चलेगा जादू, BJP और कांग्रेस के अब तक ये रहे आंकड़े

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को नतीजे आने हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. परिणाम तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा, लेकिन चुनावी मौसम में वोट शेयर का गणित समझना जरूरी है. आइए जानते हैं क्या रहा आज तक उत्तराखंड में वोट शेयर.

6- बड़े चेहरों की वजह से इन सीटों पर 'महामुकाबला', दांव पर प्रतिष्ठा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च की शाम तक सबके सामने होंगे. लेकिन राजनीतिक दलों से लेकर आम जनता का सबसे ज्यादा फोकस उन सीटों पर रहेगा, जिन पर प्रदेश के बड़े-बड़े नेताओं की साख दांव पर है. ऐसे में 10 मार्च को आने वाले नतीजे काफी रोचक होने वाले हैं, क्योंकि इन नतीजों के बाद कई नेताओं का राजनीतिक करियर ऊंची छलांग मारेगा तो कईयों के राज खत्म हो जाएगा.

7- लता मंगेशकर की अस्थियां वाराणसी में गंगा में विसर्जित, एक महीने पहले हुआ था निधन

6 फरवरी को प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. लता मंगेशकर की बहन उषा मंगेशकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अस्थि कलश लेकर वाराणसी पहुंचीं. उन्होंने खिडकिया घाट पर एक नाव ली, जहां से वे अहिल्याबाई घाट गए. इस घाट पर पुजारी श्रीकांत पाठक के मार्गदर्शन में वैदिक अनुष्ठान करने के बाद अस्थियों को गंगा के बीच में विसर्जित कर दिया गया.

8- खटीमा में अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई कार, स्थानीय लोगों ने बचाई सवारों की जान

सीमांत क्षेत्र खटीमा के चांदा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार रेलवे क्रॉसिंग के पास तालाब में गिर गई. गनीमत रही कि समय रहते सभी कार सवारों को निकाल लिया गया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों ने किसी तरह चारों कार सवारों को रस्सी की सहायता से बाहर निकाला.

9- मोबाइल टावर सुविधा न होने से केदार यात्रा पड़ाव शेरसी के ग्रामीण परेशान

रुद्रप्रयाग के शेरसी के ग्रामीण आज भी मोबाइल टावर की सुविधा से वंचित हैं. क्षेत्र में मोबाइल टावर की सुविधा न होने से ग्रामीण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी उनकी मांगों पर गौर नहीं होता है.

10- Election 2022: ये हैं उत्तराखंड के टॉप 5 करोड़पति उम्मीदवार, अमीर प्रत्याशियों की सूची में कांग्रेस नंबर वन

2022 विधानसभा चुनाव में करीब 40 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं. ये करोड़पति नेता बीजेपी, कांग्रेस, आप और यूकेडी दल में भी शामिल है. ऐसे में हम आपको इस बार के चुनाव में शामिल हुए टॉप 5 करोड़पति प्रत्याशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर राष्ट्रीय पार्टी से लेकर क्षेत्रीय दलों तक ने दांव खेला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details