उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

500 करोड़ के सिडकुल घोटाले में जांच रिपोर्ट की बन चुकी हैं 224 फाइलें. उत्तराखंड के पहाड़ों में छटा बिखेरने लगे प्योली के फूल. महिला वोटर्स कराएंगी BJP की सत्ता में वापसी!. उत्तरकाशी में पौने दो किलो चरस के साथ हरियाणा के तीन तस्कर गिरफ्तार. देहरादून में डबल मर्डर से सनसनी. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 19, 2022, 2:59 PM IST

1- 500 करोड़ का सिडकुल घोटाला: जांच रिपोर्ट की बन चुकी हैं 224 फाइलें, फिर भी अधूरी है इन्वेस्टिगेशन

उत्तराखंड के चर्चित 500 करोड़ के सिडकुल घोटाले की पुलिस एसआईटी जांच 3 साल से लंबित चल रही है. इस चर्चित घोटाले पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं. जिसकी जांच होने पर कई लोगों पर गाज गिरनी तय है. चौंकाने वाली बात ये है कि जांच की 224 फाइलें बनने के बाद भी इन्वेस्टिगेशन अधूरी है. आज हम आपको बताते हैं क्या था ये घोटाला.

2- उत्तराखंड के पहाड़ों में छटा बिखेरने लगे प्योली के फूल, जानिए क्या है विशेषता

पहाड़ों में इन दिनों वसंत के आगमन का प्रतीक प्योली फूल वातावरण में चार चांद लगा रहे हैं. जंगली प्रजाति के यह फूल जब खिलते हैं तो पूरे वातावरण में वसंत के आगमन का आभास हो जाता है. इस फूल को लेकर एक कहानी भी है.

3- UGC NET Result 2021: एनटीए ने जारी किया यूजीसी नेट का रिजल्ट

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, UGC NET Result 2021 रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

4- महिला वोटर्स कराएंगी BJP की सत्ता में वापसी! प्रियंका गांधी का 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' नारा नहीं आया काम?

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों का फोकस महिलाओं पर रहा, तो वहीं उत्तराखंड में महिलाओं ने मतदान करने में पूरा उत्साह दिखाया. सभी जिलों में महिला मतदाता पुरुषों के मुकाबले काफी आगे रहीं. ऐसे में राज्य में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.

5- रामनगर में 128 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

रामनगर के हल्दुआ क्षेत्र में पुलिस ने देर रात दो आरोपियों को 128 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

6- उत्तरकाशी में पौने दो किलो चरस के साथ हरियाणा के तीन तस्कर गिरफ्तार

उत्तरकाशी पुलिस ने पौने दो किलो से ज्यादा चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार तीनों तस्कर पानीपत हरियाणा के रहने वाले हैं.

7- देहरादून में डबल मर्डर से सनसनी, शादी के ट्रायंगल में पति-पत्नी की तवे से पीटकर हत्या

देहरादून में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. देहराखास इलाके में डबल मर्डर हुआ है. बताया जा रहा है कि शादी के ट्रायंगल में पति-पत्नी की हत्या हुई है.

8- हल्द्वानी की 424 सड़कें नगर निगम को हस्तांतरित, अब खस्ताहाल रोड होंगी चकाचक

नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के आपसी विवाद के चलते शहर की सड़कों के पुनर्निर्माण और सुधारीकरण को लेकर कई बार विवाद सामने आ रहे थे. जिसके चलते शहर की सड़कें बदहाल स्थिति में हैं. दोनों विभाग एक दूसरे की सड़क का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहे थे. जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा था. लेकिन अब इन सड़कों को नगर निगम को हस्तांतरित कर दिया गया है.

9- ऋषिकेश नगर निगम का पॉलिथीन और गंदगी के खिलाफ अभियान तेज, चालान काटकर वसूला राजस्व

ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन की टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पॉलिथीन और गंदगी के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान कई दुकानदारों के पास से नगर निगम की टीम ने पॉलिथीन बरामद की. कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान काट हजारों रुपये का जुर्माना वसूल किया.

10- ऋषिकेश में आपसी संघर्ष में घायल दूसरे हाथी की भी गई जान, सौंग नदी में मिला शव

राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में 17 फरवरी को दो हाथियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था. इसमें एक हाथी (55) की मौत हो गई थी. वहीं, आज दूसरे हाथी की भी मौत (30) हो गई. हाथी का शव छिद्दरवाला के पास सौंग नदी में बरामद हुआ है. पार्क की टीम द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details