उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

हरीश रावत बोले उत्तराखंड का मुख्यमंत्री वही बनेगा जिसे सोनिया गांधी बनाएंगी. हल्द्वानी के नरेंद्र मेहरा ने एक पौधे से उगाई 24 किलो जैविक हल्दी. रुद्रप्रयाग में कांग्रेस के 10 पदाधिकारी निष्कासित. अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू. शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की तृतीय पुण्यतिथि आज. जसपुर में गैस सिलेंडर फटने से किशोरी की मौत. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 18, 2022, 3:02 PM IST

1- हरीश रावत का नया बयान, 'उत्तराखंड का मुख्यमंत्री वही बनेगा जिसे सोनिया गांधी बनाएंगी':तीन दिन पहले तक हरीश रावत कह रहे थे कि कांग्रेस की सरकार आने पर वो मुख्यमंत्री बनेंगे. नहीं तो घर बैठेंगे यानी राजनीति से संन्यास ले लेंगे. आज हरीश रावत का मन बदला है. हरदा ने कहा है कि मुख्यमंत्री वही बनेगा, जिसे सोनिया गांधी बनाएंगी.

2- खेती किसानी में कमाल: हल्द्वानी के नरेंद्र मेहरा ने एक पौधे से उगाई 24 किलो जैविक हल्दी:हल्द्वानी के गौलापार निवासी प्रगतिशील किसान नरेंद्र मेहरा ने हल्दी के एक पौधे से 24 किलो हल्दी का उत्पादन किया है. बताया जा रहा है कि देश में पहली बार किसी ने ऐसा करके दिखाया है.

3- 6 महीने में ही भंग हो गया हरीश रावत का दलित 'मोह'!, अब बोले- 'मैं बनूंगा मुख्यमंत्री':उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले हरीश रावत का मन बदल गया है. हरीश रावत ने एक बार फिर सीएम बनने का राग अलापा है. हरीश रावत ने एक इंटरव्यू में कहा है कि बनूंगा तो सीएम नहीं तो घर बैठूंगा. इस बयान के बाद हरीश रावत के दलित सीएम देखने वाले सपने का क्या होगा?

4- रुद्रप्रयाग में कांग्रेस के 10 पदाधिकारी निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप:रुद्रप्रयाग में कांग्रेस जिला संगठन ने 10 पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने बताया कि अभी और पदाधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

5- पौड़ी: ऊर्जा निगम के लिए सिरदर्द बने सरकारी विभाग, हजारों के बिल बकाया:पौड़ी जिला मुख्यालय में ऊर्जा निगम के लिये सर्किट हाउस समेत आधा दर्जन विभाग बड़े बकायेदार बने हुए हैं. इन विभागों में राज्य सम्पत्ति विभाग के अंतर्गत सर्किट हाउस पौड़ी, सीएचसी चाकीसैंण, बीएसएनएल समेत कई विभाग शामिल हैं.

6- खुशखबरी: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू, 76 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रवेश:नेशनल मेडिकल काउंसिल की मान्यता मिलने के बाद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को शुरू कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मान्यता मिली है. इसमें 85 फीसदी स्टेट कोटा और 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा रखा गया है.

7- शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की तृतीय पुण्यतिथि आज, कृतक्ष नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि:आज शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की तृतीय पुण्यतिथि है. इस मौके पर गढ़वाल सभा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व उनके मित्रों और रिश्तेदारों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. विभूति ढौंडियाल 18 फरवरी 2019 को देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे.

8- हरीश रावत बोले- कांग्रेस ने हिला दिया यूपी में योगी आदित्यनाथ का सांप्रदायिक वटवृक्ष:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी में योगी के सांप्रदायिकता के वटवृक्ष को कांग्रेस ने हिला दिया है और योगी सरकार का गिरना निश्चित है. हरीश रावत को आज पंजाब चुनाव में प्रचार करने जाना था. हालांकि अचानक देहरादून में कोई कार्यक्रम होने के कारण उनका पंजाब का आज का दौरा टल गया है.

9- चिप्स की फैक्ट्री में काम करने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फंदे से लटकी मिली:काशीपुर में एक चिप्स की फैक्ट्री में कार्यरत युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

10- जसपुर में गैस सिलेंडर फटने से किशोरी की मौत, खाना बनाते समय हुआ हादसा:जसपुर हजीरो गांव में रहने वाले कमल सिंह की 17 वर्षीय पुत्री एकता खाना बना रही थी. तभी खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में से गैस लीकेज होने से आग लग गई और सिलेंडर फट गया. घटना में किशोरी की झुलसने से मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details