उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - नरेंद्र मोदी की नहीं सुनता

राहुल गांधी बोले मैं नरेंद्र मोदी की नहीं सुनता. हरीश रावत बोले बीजेपी का दृष्टि पत्र दृष्टिबाधित रोग से ग्रसित. तीन विधायक होने के बाद भी बदहाल कांडीखाल-पाली कस्बा. एक महीने में बरामद हुई 4 करोड़ की ड्रग्स. मतदान से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा होगी सील. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें....

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 10, 2022, 3:01 PM IST

1- मंगलौर में बोले राहुल गांधी- मैं नरेंद्र मोदी की नहीं सुनता, ईडी-सीबीआई से नहीं डरता

कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी हरिद्वार जिले के मंगलौर पहुंचे हैं. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे-सीधे हमला बोला. राहुल ने कहा कि मोदी कहते हैं राहुल सुनता नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं उनकी बात क्यों सुनूं.

2- कैसे प्रचार कर रहे हैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, जानिए क्या है दिनचर्या

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक नेताओं की दिनचर्या प्रचार के कारण बहुत व्यस्त है. आइये जानते है कि भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक जोकि हरिद्वार विधानसभा सीट से प्रत्याशी भी हैं और जिनके कंधों पर अपनी विधानसभा के साथ-साथ उत्तराखंड की बाकी 69 विधानसभा सीटों की भी जिम्मेदारी है, उनका इन दिनों रुटीन क्या है.

3- हरीश रावत बोले- बीजेपी का दृष्टि पत्र दृष्टिबाधित रोग से ग्रसित, नकल और अक्ल में होता है अंतर

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मेनिफेस्टो को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. हरीश रावत ने बीजेपी के दृष्टि पत्र को दृष्टिबाधित रोग से ग्रसित बताया है. बीजेपी ने बुधवार को देहरादून में अपना घोषणा पत्र जारी किया था.

4- टिहरी: तीन विधायक होने के बाद भी बदहाल कांडीखाल-पाली कस्बा, विकास का है इंतजार

टिहरी जनपद का कांडीखाल पाली कस्बा तीन विधानसभा, दो लोकसभा सीट और चार ब्लॉक में बंटा है लेकिन यहां विकास के नाम पर कोई भी काम नहीं हुआ है. कांडीखाल और पाली कस्बे में आज तक मूलभूत सुविधाओं का टोटा बना हुआ है. यहां के लोग आज भी विकास की राह देख रहे हैं.

5- पता चला गया: माला क्यों नहीं पहनते चंद्रशेखर आजाद 'रावण', सुनिए उनकी जुबानी

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद समर्थकों से माला नहीं पहनते हैं. हरिद्वार में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष ने अपनी जुबान से इस सवाल का जवाब दिया है. जिसके बाद लोगों को उनके माला न पहनने की हकीकत का पता चल जाएगा.

6- देवप्रयाग विधानसभा सीट: जामनी खाल के लोग बोले- जो पहाड़ की बात करेगा, वही राज करेगा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष बच गए हैं. ऐसे में आइये जानते हैं चुनाव को लेकर देवप्रयाग विधानसभा सीट के अंतर्गत दूरस्थ गांव जामनी खाल के ग्रामीणों की प्रतिक्रिया क्या है.

7- उत्तराखंड चुनाव 2022: एक महीने में बरामद हुई 4 करोड़ की ड्रग्स, 2 करोड़ की अवैध शराब भी पकड़ी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद है. इसी क्रम में पुलिस लगातार कार्रवाई कर अवैध शराब और कैश पकड़ रही है. 9 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 यानी बीते 1 महीने के दौरान अभी तक प्रदेश में शराब तस्करी के 1,012 मुकदमे दर्ज हुए हैं और 45,343 लीटर अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है.

8- विधानसभा चुनाव 2022: मतदान से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा होगी सील, ये लोग दें ध्यान

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान है. चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान दिवस को दृष्टिगत रखते हुए 11 फरवरी से 14 फरवरी तक भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह सील रहेंगी. जिसे देखते हुए नेपाली नागरिकों ने अभी से भारतीय बाजारों से जरूरी वस्तुओं की खरीददारी तेज कर दी है.

9- काशीपुर में उपाध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष समेत 26 नेताओं ने छोड़ी AAP, थामा कांग्रेस का 'हाथ'

14 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले काशीपुर में आम आदमी पार्टी के 26 नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद सभी ने कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र को भारी मतों से जिताने की हुंकार भरी है.

10- मतदान से पहले रात में सड़कों पर मुस्तैद हरिद्वार पुलिस, चलाया चेकिंग अभियान

मतदान की तिथि जैसे-जैसे पास आती जा रही है, वैसे-वैसे मतदाताओं को रिझाने के लिए ले जाई जा रही भारी मात्रा में शराब पकड़ी जा रही है. जिसको लेकर पुलिस मुस्तैदी से चेकिंग अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details