उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - कोटद्वार पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी

बीजेपी-कांग्रेस पर भड़के केजरीवाल. औली में राष्ट्रीय शीतकालीन खेल शुरू. 'पहाड़ों की रानी' के प्यार में पड़े अक्षय कुमार. निर्वाचन आयोग ने केंद्र से मांगी 115 कंपनी फोर्स. कोटद्वार पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी. रुद्रपुर में टोल टैक्स मांगने पर तलवार से हमला. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 7, 2022, 2:58 PM IST

1- बीजेपी-कांग्रेस पर भड़के केजरीवाल, बोले- सरकारी नौकरियों से दूर करेंगे भ्रष्टाचार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का विकास आम आदमी पार्टी ही कर सकती है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड को हिन्दुओं की अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक राजधानी बनाना चाहते हैं, जिससे उत्तराखंड की पहचान जुड़ी हुई है.

2- औली में राष्ट्रीय शीतकालीन खेल शुरू, 16 राज्यों के 350 खिलाड़ी ले रहे भाग

औली में नेशनल विंटर स्कीइंग चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है. प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने नेशनल विंटर स्कीइंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया.

3- 'पहाड़ों की रानी' के प्यार में पड़े अक्षय कुमार, सोशल मीडिया पर किया इजहार

सुपर स्टार अक्षय कुमार पहाड़ों की रानी मसूरी के प्यार में पड़ गए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने प्यार का इजहार किया है.

4- चुनाव 2022: निर्वाचन आयोग ने केंद्र से मांगी 115 कंपनी फोर्स, संवेदनशील बूथों पर होगी तैनाती

विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने केंद्र से 115 कंपनी फोर्स की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों को देखते हुए फोर्स की मांग की गई है.

5- कोटद्वार पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, रितु भूषण खंडूरी के लिए मांगे वोट

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटद्वार पहुंचे. उन्होंने कोटद्वार से भाजपा प्रत्याशी रितु भूषण खंडूरी के समर्थन में मालवी उद्यान पार्क के देवी मंदिर के संगम रिसॉर्ट में जनता को संबोधित किया.

6- उत्तराखंड कांग्रेस ने चुनाव को लेकर की बड़ी घोषणा, घोषणा पत्र को लेकर बनाएगी अलग मंत्रालय

उत्तराखंड कांग्रेस ने आज अपने घोषणा पत्र को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है. प्रदेश में सरकार आने पर कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर एक अलग विभाग बनाया जाएगा.

7- उत्तराखंड बीजेपी जारी नहीं कर पाई अपना घोषणा पत्र, कांग्रेस का तंज- चुनाव से पहले हार मान ली

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी बीजेपी अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं कर पाई है. इसको लेकर कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को आड़े हाथ लिया है.

8- रुद्रपुर में टोल टैक्स मांगने पर तलवार से हमला, दो कर्मचारी घायल

लालपुर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स को लेकर मारपीट हो गई. मारपीट में दो टोलकर्मी घायल हो गए हैं. मामले में टोल अधिकारी ने पुलिस को तहरीर सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है.

9- देहरादून में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

देहरादून में पुलिस ने एक युवक को नाबालिग के अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को लुधियाना पंजाब से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही पीड़िता को भी सकुशल छुड़ा लिया है.

10- उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने अक्षय कुमार, सीएम धामी ने अभिनेता को पहनाई पहाड़ी टोपी

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अब उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर होंगे. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. दरअसल आज अभिनेता अक्षय कुमार ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details