उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - औली में जबरदस्त बर्फबारी

खटीमा में बारिश के बीच सीएम धामी का डोर टू डोर कैंपेन. दिग्विजय सिंह ने BJP की नीतियों पर खड़े किये सवाल. उत्तराखंड में 7 फरवरी से खुलेंगे पहली से नौवीं कक्षा तक के स्कूल. थराली-औली में जबरदस्त बर्फबारी. आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी 17 पेटी शराब. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 4, 2022, 2:59 PM IST

1- खटीमा में बारिश के बीच छाता लेकर सीएम धामी का डोर टू डोर कैंपेन, लगाया 60 पार का नारा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार जोरों पर है. खटीमा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के बीच शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार कर जनता से आशीर्वाद मांगा. मुख्यमंत्री ने 6 महीने के अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को अपनी जीत का आधार बताया.

2- दिग्विजय सिंह ने BJP की नीतियों पर खड़े किये सवाल, ओवैसी के साथ साठगांठ का आरोप
उत्तराखंड में चुनाव प्रचार को देखते हुए कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं का आना जारी है. इस कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह देहरादून पहुंचे. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने केंद्र की नीतियों पर सवाल खड़े किए. साथ ही राज्य में कांग्रेस के घोषणा-पत्र पर भी अपनी बात रखी.

3- उत्तराखंड में 7 फरवरी से खुलेंगे पहली से नौवीं कक्षा तक के स्कूल, आदेश जारी
उत्तराखंड में पहली से नौवीं तक के स्कूल भी 7 फरवरी से खुल जाएंगे. इसके लिए शासन स्तर से आदेश जारी हो चुका है.

4- Chamoli Snowfall: थराली-औली में जबरदस्त बर्फबारी, ठंड से बेहाल लोग
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते दो दिन से लगातार बर्फबारी हो रही है. इसी कड़ी में चमोली जनपद के थराली, औली और ग्वालदम समेत अन्य इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी तादाद में पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं.

5- रुद्रप्रयाग: आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी 17 पेटी शराब, एक आरोपी को भेजा जेल
रुद्रप्रयाग जिले में आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान एक ओमनी वैन से 17 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 80 हजार रुपये बताई जा रही है. साथ ही एक तस्कर को पकड़कर जेल भेज दिया है.

6- Uttarakhand Election: गंगोलीहाट विधानसभा में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर, क्या इस बार टूटेगा मिथक ?
बीजेपी और कांग्रेस के दोनों पूर्व विधायक टिकट कटने से अंदरखाने नाराज हैं. चुनाव प्रचार में कहीं भी दोनों पूर्व विधायक नारायण राम आर्या और मीना गंगोला खुलकर नहीं दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में इस बार चुनाव के परिणाम में दोनों दलों के पूर्व विधायकों की अहम भूमिका रहेगी.

7- Uttarkashi Snowfall: बर्फबारी ने बढ़ाई दुश्वारियां, दूसरे दिन भी बाधित रहा गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे
उत्तरकाशी में दो दिन से बर्फबारी जारी है. भारी बर्फबारी के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गए हैं. इसके साथ ही जिले की 10 अन्य सड़कें भी बाधित हैं. संबंधित विभाग सड़कों को खोलने में जुटा है.

8- हरिद्वार ग्रामीण: AAP प्रत्याशी नरेश शर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान मनाया जन्मदिन
हरिद्वार ग्रामीण सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा ने अपना जन्मदिन गांव की जनता के साथ मनाया. इस मौके पर उन्होंने जनता से वोट देने का आग्रह कर आशीर्वाद मांगा है.

9- कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
पति की मौत के बाद महिला ने अपनी पसंद के युवक के साथ शादी की थी लेकिन परिजनों को यह बात रास नहीं आई और वो दोनों की जान के दुश्मन बन गए. ऐसे में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही इस मामले की जांच भी की जा रही है.

10 कोटाबाग के ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल कांग्रेस में शामिल, हरीश रावत ने बताया ध्वज वाहक
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को फतह करने के लिए भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगी रही हैं. नेताओं का इधर से उधर आना-जाना लगा हुआ है. इसी के तहत विकासखंड कोटाबाग के युवा ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details