उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव अपडेट

प्रियंका गांधी ने उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र किया लॉन्च. 5 साल में करीब तिगुना बढ़ी BJP प्रत्याशी गणेश जोशी की संपत्ति. कांग्रेस उपाध्यक्ष अकील अहमद बोले- हां मैंने की मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने की मांग. सांसद नरेश बंसल ने किया चुनाव प्रचार वाहन को रवाना, 60 से अधिक सीटें जीतने का दावा. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 2, 2022, 2:59 PM IST

  1. Uttarakhand Election: प्रियंका गांधी ने उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र किया लॉन्च
    कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में 'उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र' जारी किया.
  2. UTTARAKHAND ELECTION: 5 साल में करीब तिगुना बढ़ी BJP प्रत्याशी गणेश जोशी की संपत्ति
    उत्तराखंड सरकार में मंत्री गणेश जोशी की संपत्ति 5 साल में तीन गुना बढ़ी है. पिछले विधानसभा चुनाव में गणेश जोशी की संपत्ति 2 करोड़ रुपये थी जबकि, अब वह 7 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
  3. कांग्रेस उपाध्यक्ष अकील अहमद बोले- हां मैंने की मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने की मांग, गुस्से में BJP
    उत्तराखंड में कांग्रेस उपाध्यक्ष अकील अहमद के एक वक्तव्य पर बीजेपी नेताओं ने आसमान सिर पर उठा रखा है. बीजेपी के नेता अब अकील अहमद की एक वीडियो क्लिप ट्वीट और रिट्वीट कर रहे हैं. इसमें अकील अहमद कहते हुए सुने जा सकते हैं कि उन्होंने अपने शीर्ष नेताओं से उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की मांग की है.
  4. सांसद नरेश बंसल ने किया चुनाव प्रचार वाहन को रवाना, 60 से अधिक सीटें जीतने का दावा
    राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने लक्सर में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार रथ रवाना किया. उन्होंने प्रदेश में 60 से अधिक सीटें जीतकर बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाने का दावा किया है.
  5. हरीश रावत ने बेटी के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन, भावुक हुए दोनों
    पूर्व सीएम हरीश रावत ने फेरुपुर में बेटी अनुपमा रावत के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान हरीश रावत और अनुपमा रावत 2017 की हार को याद करते हुए भावुक हुए. अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण सीट कांग्रेस प्रत्याशी हैं.
  6. रुड़की में कांग्रेस प्रत्याशी ने की बीजेपी के प्रदीप बत्रा की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, ये है कारण
    रुड़की विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल राणा ने रुड़की विधायक व भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. राणा ने कहा कि प्रदीप बत्रा खुद पर हमला कराकर हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल सकते हैं.
  7. कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा बोले- इस बार बंशीधर भगत का राजयोग होगा खत्म
    कालाढूंगी कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस बार बंशीधर भगत का राजयोग खत्म हो जाएगा.
  8. नैनीताल की लालकुआं बनी हॉट सीट, निर्वाचन आयोग की है विशेष नजर
    कुमाऊं मंडल की लालकुआं विधानसभा सीट इस बार हॉट सीट बनी हुई है. लालकुआं सीट से हरीश रावत चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने लालकुआं सीट से मोहन बिष्ट को टिकट दिया है. इस कारण जिला निर्वाचन की टीम लालकुआं सीट पर विशेष सतर्कता बरत रही है.
  9. UTTARAKHAND ELECTION 2022: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने पिता के लिए मांगे वोट
    चकाराता विधानसभा सीट में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह के सामने भाजपा ने बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को चुनावी मैदान में उतारा है. जुबिन नौटियाल अपने पिता के लिए घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं.
  10. डोईवाला में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, निर्दलीय प्रत्याशी ने बिगाड़ा गणित
    विधानसभा चुनाव में डोईवाला सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. यहां बीजेपी प्रत्याशी को नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र नेगी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details