उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - वसीम रिजवी पर एक और मुकदमा दर्ज

पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत बीजेपी में शामिल. धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में वसीम रिजवी पर एक और मुकदमा दर्ज. हिमाचल CM जयराम ठाकुर ने विकासनगर में की जनसभा. कांग्रेस के बागी छह साल के लिए पार्टी से निलंबित. BJP के राष्ट्रीय सचिव ने किया चुनाव अभियान का शुभारंभ. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 1, 2022, 2:59 PM IST

  1. पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत दल-बल के साथ बीजेपी में शामिल, सीएम धामी ने दिलाई सदस्यता
    उत्तराखंड में एकमात्र ट्रांसजेंडर राजनेता और पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गई हैं. हरीश रावत सरकार में रजनी रावत महिला एवं बाल विकास विभाग की उपाध्याक्ष रह चुकी हैं.
  2. धर्म संसद विवाद: धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में वसीम रिजवी पर एक और मुकदमा दर्ज
    धर्म संसद विवाद मामले में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. रिजवी के खिलाफ पर इस बार यह मुकदमा देहरादून कोतवाली में शिकायतकर्ता के तहरीर आधार पर किया गया है.
  3. चुनाव 2022: हिमाचल CM जयराम ठाकुर ने विकासनगर में की जनसभा, डोर टू डोर प्रचार भी करेंगे
    विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर देहरादून जिले के विकासनगर पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर बीजेपी प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  4. कांग्रेस के बागी छह साल के लिए पार्टी से निलंबित, संजय नेगी और संध्या डालाकोटी पर भी एक्शन
    प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वाले लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है.
  5. UTTARAKHAND ELECTION 2022: कल देहरादून पहुंचेंगी प्रियंका गांधी, 5 फरवरी को राहुल गांधी का दौरा
    कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी 2 फरवरी को उत्तराखंड पहुंच रही हैं. देहरादून से प्रियंका गांधी 70 विधानसभाओं में वर्चुअल जनसभा करेंगी. इसके साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस का उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र डिजिटल माध्यम से लॉन्च करेंगी. इसके अलावा 5 फरवरी को राहुल गांधी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं.
  6. रुद्रपुर: BJP के राष्ट्रीय सचिव ने किया चुनाव अभियान का शुभारंभ, हरीश रावत पर साधा निशाना
    बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सह प्रभारी आरपी सिंह आज रुद्रपुर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने रुद्रपुर में चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने हरीश रावत पर भी जमकर हमला बोला.
  7. सीएम धामी ने मिलाया हाथ तो खिल उठे दिव्यांग कांता प्रसाद, सहेज कर रख ली हैं तस्वीरें
    सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव के मद्देनजर पौड़ी भ्रमण पर थे. इस दौरान उन्होंने दिव्यांग कांता प्रसाद से मुलाकात कर उनका हाल जाना. उन दोनों की ये सरल और सौम्य मुलाकात पौड़ी में चर्चा का विषय बनी रही.
  8. सर्वोत्तम एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी करोड़ों का फर्जीवाड़ा करके फरार, ऐसे दिया लोगों को धोखा
    भारत सरकार के कृषि मंत्रालय से रजिस्टर्ड सोसाइटी बताकर RD और FD के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने करने का मामला सामने आया है. धोखाधड़ी करने वाली कंपनी के खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया है. कंपनी के डायरेक्टर सहित कई लोग फरार हो चुके हैं. STF की टीमें इन धोखेबाजों की धरपकड़ में जुटी हैं.
  9. पौड़ी जिले की चार सीटों से 5 प्रत्याशियों ने वापस लिए नाम, अब 47 के बीच मुकाबला
    पौड़ी जनपद की चार सीटों से 5 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. पौड़ी जिले की 6 सीटों पर अब 47 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा.
  10. जसपुर में AAP प्रत्याशी डॉ. यूनुस चौधरी ने तले समोसे, मांगे वोट
    जसपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉ. यूनुस चौधरी ने मिस्सरवाला गांव में एक दुकान पर समोसे तले. उसके बाद उन्होंने गांव में जनसंपर्क किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details